नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम फेसबुक के बारे में जानने वाले हैं कि New Facebook Account Kaise Banaye, new Facebook id Kaise Banaye, अपने फेसबुक अकाउंट को आकर्षक और दूसरों से अलग कैसे दिखाए, तो आइये फेसबुक अकाउंट से जुडी सारी चीजों को एक-एक करके समझते हैं।
New Facebook Account Kaise Banaye
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गूगल अकाउंट मतलब एक जीमेल ID या फ़ोन नंबर की जरुरत होगी, और अगर आप नहीं जानते कि गूगल अकाउंट/जीमेल ID कैसे बनाते हैं तो इस लिंक पर जाकर आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं और अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
आइये अब स्टेप by स्टेप समझते हैं कि फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते हैं =>
- न्यू फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले facebook.com पर जाइये, वहां होम पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, अगर आप पुराने यूजर हैं तो आप log-in पर क्लिक करके अपने ID और पासवर्ड से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं, और यदि आप न्यू यूजर हैं और अपना न्यू फेसबुक अकाउंट/ नई फेसबुक ID बनाना चाहते हैं तो create new account पर क्लिक करें।

- create new account पर क्लिक करते ही आप sign up पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी होगी जैसे आपका नाम, जीमेल ID या फ़ोन नंबर, जन्म तारिख सारी डिटेल भरकर sign up पर क्लिक करें (याद रखें जो भी जीमेल ID या फ़ोन नंबर और पासवर्ड आप भरेंगे वही आपका फेसबुक ID और पासवर्ड बनेगा इसीलिए उसे याद रखें )

- sign up पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको एक कोड एंटर करना होगा जो आपके जीमेल और या आपके फ़ोन पर आया होगा (जो भी आपने पिछले पेज में एंटर किया होगा), उस कोड को एंटर करे और continue पर क्लिक करे और आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आप फेसबुक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
इस तरह हमने सीखा New Facebook Account Kaise Banaye, new Facebook id kaise banaye, आइये जानते है कि facebook par photo kaise dale/kaise upload kare
अगर आप इंटरनेट यूज़ करते हैं और अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं तो आप हमारा पोस्ट VPN Kya Hota Hai? VPN Kaise Use Kare No.1 Free Hindi Guide पढ़ सकते हैं क्युकि VPN आपकी इन चिंताओं को दूर कर सकता है।
Facebook Par Photo Kaise Dale/Kaise Upload Kare
- फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए – अगर आप फेसबुक में अपनी प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते हैं, तो अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ कर रहे है तो फेसबुक के होम पेज के बाई तरफ सबसे ऊपर आपका नाम लिखा होगा वहां क्लिक करे, और यही ऑप्शन मोबाइल में दाई तरफ मिलेगा उस पर क्लिक करे, आप अपने प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे।
- वहां आपको फोटो अपलोड करने के दो ऑप्शन मिलेंगे, एक आपकी प्रोफाइल फोटो होगी और एक कवर फोटो, जो भी फोटो आप डालना चाहो उसके कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करो और अपलोड फोटो पर क्लिक करके जो भी फोटो आप अपलोड करना चाहो उसे सेलेक्ट करो और अपलोड कर दो।
- वो आपके प्रोफाइल या कवर जिसमे भी आप लगाना चाहते हो अपलोड हो जाएगी।
- अगर आप अपनी न्यूज़ फीड पर कोई फोटो अपलोड करना या शेयर करना चाहे तो आपको न्यूज़ फीड पर फोटो/वीडियो का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
अपने प्रोफाइल पेज पर ही edit profile पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं मतलब अपनी डिटेल्स जैसे आपका स्कूल, जॉब, लाइक्स, सिटी सब अपडेट कर सकते हैं।
फेसबुक से फोटो कैसे डिलीट करे
अगर आप फेसबुक से कोई फोटो डिलीट करना चाहते हैं तो अपनी प्रोफाइल में जाकर फोटोज में जाइये और फिर जिस फोटो को डिलीट करना है उसे ओपन कीजिए और 3 डॉट पर क्लिक कीजिए, आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे उनमे एक डिलीट का ऑप्शन भी होगा, डिलीट पर क्लिक करके आप उस फोटो को डिलीट कर सकते हैं।
अभी तक हमने जाना कि New Facebook Account Kaise Banaye, new Facebook id Kaise Banaye और अपने अकाउंट पर बेसिक अपडेट कैसे करे, आइये अब हम जानते हैं कि Facebook Kaise use karte hain या facebook kaise chalayen या facebook kaise use kare जिससे हमारी फेसबुक प्रोफाइल सबसे अलग और सबसे आकर्षक लगे
Facebook Kaise Use Kare – Facebook Tips And Tricks
दुनिया में बहुत से लोग फेसबुक चलाते हैं जिसमे आधे से ज्यादा लोग बहुत ही सिंपल तरीके से फेसबुक का उपयोग करते हैं क्युकि उन्हें पता ही नहीं होता कि अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल या सबसे आकर्षक और सबसे अलग कैसे बनाये, तो आइये फेसबुक को यूज़ करने के कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जानते हैं जिनसे आपका अकाउंट सबसे अलग और अच्छा दिखेगा =>
प्रोफाइल पर फॉलो का ऑप्शन कैसे लगाए
आपने कुछ लोगो की प्रोफाइल में देखा होगा कि उनकी प्रोफाइल में फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने के ऑप्शन की जगह follow का ऑप्शन होता है जिसका मतलब होता है कि हम उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते सिर्फ फॉलो कर सकते हैं
जिसका मतलब होता है कि जो भी वो अपलोड करेगा वो हमारे होम पेज पर हमें दिखाई देगा पर जो भी हम अपलोड करेंगे वो उसे नहीं दिखाई देगा। फॉलो का लोगों पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है और वो आपके बारे में जाने के लिए उत्सुक हो जाते हैं, तो आइये जानते हैं कि हम अपनी प्रोफाइल में फॉलो का ऑप्शन कैसे लगाए =>
- अपनी फेसबुक एप या ब्राउज़र में फेसबुक ओपन करे और 3 डॉट या सेटिंग पर क्लिक करके प्राइवेसी सेटिंग में जाए, वहां who can send friend request पर जाए और उसे friends of a friend पर सेट करे।
- अब फिर से सेटिंग पेज पर जाए और फिर public post पर जाए।
- who can follow me => इसे public सेट करे ,
- who can see follower in time line=> इसे public सेट करे,
- public post comment=> इसे public सेट करे,
- profile information=> इसे public सेट करे
अब वापस अपने प्रोफाइल पेज पर जाए और उसे एक बार रिफ्रेश कर ले, आपकी प्रोफाइल पर सेंड फ्रेंड रिक्वेस्ट की जगह फॉलो का ऑप्शन दिखने लगेगा।
अगर आप गूगल को बहुत ही साधारण तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की गूगल पर सर्च कैसे करे 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स इन हिंदी लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Like की गई फोटोज की लिस्ट देखें
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपने/आपके किसी फ्रेंड/फॅमिली मेंबर/गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड ने कब कौन सी फोटो लाइक की है या इस साल या और पिछले साल कोन सी फोटो लाइक की है तो आप कैसे देखेंगे,
यह एक बहुत ही सिंपल ट्रिक है फेसबुक में अपनी प्रोफाइल पर जाइये और फेसबुक के सर्च बार में आप जो सर्च करना चाहे सर्च कीजिए। जैसे photos liked by me in 2018. और इसी तरह और भी कई और।
पर जिसके भी द्वारा लिखे की गई फोटो आप देखना चाहे वो आपकी फ्रेंड लिस्ट में होना चाहिए।
फेसबुक पर अपना अवतार क्रिएट कीजिए
यह फेसबुक का बहुत ही इंटरेस्टिंग फंक्शन है इससे आप अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं और अपने हिसाब से स्टाइल दे सकते हैं, और फिर फेसबुक और मेसेंजर पर उपयोग कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं कि हम फेसबुक पर अपना अवतार कैसे बना सकते हैं =>
अपना फेसबुक एप ओपन कीजिए और फिर 3 लाइन्स पर क्लिक कीजिए, नीचे स्क्रॉल कीजिए और see more पर क्लिक कीजिए, और अवतार का ऑप्शन ढूँढ़िये और फिर उस पर क्लिक करके आप अपना मनचाहा अवतार बना सकते हैं और उसे कर सकते हैं।
अगर किसी को अवतार का ऑप्शन नहीं मिलता तो वो अपनी फेसबुक एप को अपडेट कर ले, पुराने version में यह ऑप्शन नहीं है।
मेसेंजर पर एक साथ 50 लोगों के साथ ग्रुप कॉल
फेसबुक पर room क्रिएट करने का बहुत ही शानदार फीचर है जिससे अगर आप चाहें तो एक साथ 50 लोगों को add करके उनके साथ ग्रुप में एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं, तो आइये इस अमेजिंग फीचर के बारे में जानते हैं =>
messenger ओपन कीजिए, people पर क्लिक कीजिये, introducing rooms खोजिये और उस पर क्लिक कीजिये, अपना रूम बनाइये और लोगों को इन्वाइट कीजिये और कॉलिंग कीजिए।
अपनी प्रोफाइल को म्यूजिक से स्टाइलिश बनाइये
अगर आप अपनी प्रोफाइल पर म्यूजिक लगाते हो और जैसे ही कोई आपकी प्रोफाइल ओपन करता है वैसे ही म्यूजिक बजने लगता है तो यह कितना शानदार लगेगा, अगर आपको यह मजेदार लगा तो कमेंट में yes लिखकर जरूर बताये। आइये हम अपनी प्रोफाइल में म्यूजिक add करे =>
अपनी प्रोफाइल पर जाइये और जहा आपको पोस्ट करने का या स्टोरी अपडेट करने का ऑप्शन मिलता है वहां स्क्रोल कीजिए, और वहां म्यूजिक का ऑप्शन ढूंढिए, उसके बाद अपना पसंदीदा गाना सर्च कीजिए और उसे add कीजिये, फिर उस गाने के बाजु में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक कीजिए और फिर pin to profile को सेलेक्ट कीजिये, गाना आपकी प्रोफाइल में add हो जाएगा।
किसी दोस्त या घरवालों से किसी पोस्ट को छुपाइये
यह बहुत ही सीक्रेट ट्रिक है, कई बार ऐसा होता है कि हम फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं जो हम अपने घरवालों, किसी फ्रेंड, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड को नहीं दिखाना चाहते, तो आप उस पोस्ट को कैसे छुपाएंगे आइये जानते हैं =>
अपनी प्रोफाइल पर जाइये और फिर उस पर्सन की प्रोफाइल पर जाइये जिससे आप पोस्ट को छुपाना चाहते हैं, फ्रेंड आइकॉन/3 डॉट पर क्लिक कीजिए, edit friend list खोजिये और restrict पर टिक लगा दीजिये। अब वो पर्सन आपके पोस्ट नहीं देख पाएगा।
अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।
फेसबुक पर गेम खेलें
कई बार ऐसा हो जाता है कि हम काम करते-करते या फेसबुक चलाते -चलाते बोर हो जाते हैं तो ऐसे में आप फेसबुक पर गेम खेल सकते हैं वो भी बिना कोई गेम या एप डाउनलोड किये, तो आइये गेम खेलते हैं =>

फेसबुक पर जाइये, see more पर क्लिक कीजिए, games खोजिये और उस पर क्लिक कीजिए, यहाँ आपको बहुत से गेम मिल जाएंगे अपने पसंद का गेम ढूंढिए और खेलिए।
फेसबुक को आपकी एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकिये
क्या आपको पता है कि फेसबुक अपनी वेबसाइट पर आपकी एक्टिविटी ट्रैक करता है और उसी के आधार पर आपको ads दिखाता है, और भविष्य के अपडेट और प्रोग्रामों के लिए आपकी एक्टिविटी स्टोर करके रखता है, आपको क्या लगता है ये सही है या गलत, अगर आप फेसबुक को अपनी एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकना चाहते हैं तो =>
फेसबुक ओपन कीजिये – सेटिंग पर जाइये – प्राइवेसी एंड सेटिंग पर जाइये – फिर उसकी सेटिंग पर जाइये – योर अकाउंट इनफार्मेशन पर जाइये – view off-Facebook activity पर क्लिक कीजिए – क्लियर हिस्ट्री पर कीजिए – आप चाहे तो उस एप को डिलीट या डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।
इसके बाद फेसबुक आपकी एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर पाएगा।
ये थे कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिनका उपयोग आप अपने फेसबुक पर कर सकते हैं आइये अब फेसबुक की कुछ अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
Facebook Page Kaise Banaye
अगर आप फेसबुक पर अपना कोई पेज बनाना चाहते है या अपने बिज़नेस के लिए कोई पेज बनाना चाहते हैं तो =>
- फेसबुक ओपन कीजिए, और फिर पेजेज पर जाइये, लैपटॉप या कंप्यूटर पर यह आपको बाई तरफ दिख जाएगा और मोबाइल पर आप 3 डॉट पर क्लिक करके पेज के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
- वहां आपको क्रिएट न्यू पेज का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपको अपने पेज का नाम, केटेगरी और डिटेल देनी होगी कि आपका पेज किस टॉपिक पर होगा।
- सब डिटेल भरने के बाद create page पर क्लिक कीजिये।
- आपका फेसबुक पेज क्रिएट हो जाएगा।
पेज क्रिएट करने के बाद आप उसमे प्रोफाइल और कवर फोटो लगा सकते हैं और अन्य जानकारी भर सकते हैं, अपने फ्रेंड्स को पेज को लाइक करने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं, और अपने हिसाब से अपने पेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
अगर आप नहीं जानते की हैकर कैसे हमारी जानकारी चुरा लेते हैं और उससे कैसे बचे तो आपको हमारा पोस्ट Phishing Kya Hai? Phishing Attack Se Kaise Bachen Free Hindi Guide 2021 जरूर पढ़ना चाहिए
Facebook Group Kaise Banaye
अगर आप फेसबुक पर कोई ग्रुप बनाना चाहते हैं तो ग्रुप बनाने का प्रोसेस भी बिलकुल फेसबुक पेज बनाने के जैसा ही है =>
- फेसबुक ओपन कीजिए और फिर ग्रुप पर जाइये, लैपटॉप या कंप्यूटर पर यह आपको बाई तरफ दिख जाएगा और मोबाइल पर आप 3 डॉट पर क्लिक करके ग्रुप के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
- वहां आपको क्रिएट न्यू ग्रुप का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपको अपने ग्रुप का नाम देना होगा।
- प्राइवेसी ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा कि आप अपने ग्रुप को प्राइवेट रखना चाहते हैं या पब्लिक।
- उसके बाद आपको फ्रेंड्स को इन्वाइट करने का ऑप्शन मिलेगा, आप चाहे तो अपने फ्रेंड्स को इन्वाइट कर सकते है या अभी के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं और अपना ग्रुप कस्टमाइज़ करने के बाद इन्वाइट कर सकते हैं।
- सब डिटेल भरने के बाद create पर क्लिक कीजिये।
- आपका फेसबुक ग्रुप क्रिएट हो जाएगा।
ग्रुप क्रिएट करने के बाद आप उसमे प्रोफाइल और कवर फोटो लगा सकते हैं और अन्य जानकारी भर सकते हैं अपने फ्रेंड्स को ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं, और अपने हिसाब से अपने ग्रुप को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
Facebook Password Change Kaise Kare
अगर किसी कारण से आप अपना फेसबुक पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें =>
- फेसबुक ओपन करें और दाई तरफ अकाउंट के ऑप्शंस पर जाकर Settings & privacy पर क्लिक करें।
- उसके बाद settings पर क्लिक करें।
- उसके बाद सेटिंग में security & login पर क्लिक करें
- आपको login section में change password के दाई तरफ एडिट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में आपको एक बार आपका अभी का पासवर्ड एंटर करना होगा और फिर दो बार अपना नया पासवर्ड एंटर करना होगा।
- पासवर्ड एंटर करने के बाद save changes पर क्लिक कीजिए आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
Facebook Password Bhul Gaye To Kya Karen
आपके मन में भी यह सवाल होगा कि यदि आप कभी facebook password bhul gaye to kya karenge या facebook password bhul gaye to use reset kaise karenge तो आइये जानते हैं कि इसका क्या उपाय है =>
- फेसबुक ओपन करे और login पर क्लिक करे।
- आपको forgot password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको find your account का ऑप्शन मिलेगा उस पर अपनी जीमेल ID या फ़ोन नंबर (जिससे आपने फेसबुक ID बनाई हो)एंटर करे और सर्च पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको ईमेल या मैसेज का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, कि आप किस पर पासवर्ड reset का कोड मंगाना चाहते हैं, सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करे।
- फिर आपको फेसबुक की तरफ से एक पासवर्ड रिसेट कोड आएगा (आपके मेल या फ़ोन पर जो भी आपने सेलेक्ट किया होगा) उस कोड को एंटर करे
- आप पासवर्ड रिसेट पेज पर पहुंच जाएंगे और वहाँ से अपना नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे।
अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Facebook Account Kaise Delete Kare
हो सकता है आप किसी कारण से अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हो या आप जानना चाहते हो कि facebook id kaise delete kare, फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें, Facebook Account Kaise Deactivate Kare या Facebook Account Kaise permanently Delete Kare तो आइये जानते हैं कि हम अपना Facebook Account Kaise Delete Karenge =>
- फेसबुक ओपन कीजिए और दाई तरफ दिए गए account/3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- privacy & settings पर क्लिक करे।
- फिर settings पर क्लिक करे।
- settings में your account information पर क्लिक करें।
- your account information के सेक्शन में सबसे नीचे आपको deactivation and deletion दिखेगा, उसके दाई तरफ view पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला deactivate account, अगर आप सिर्फ कुछ समय के लिए अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो deactivate account पर चेक करके continue to account deactivation कीजिए।
- अगले पेज में आपसे अकाउंट डीएक्टिवेट करने का कारण पूछा जाएगा, किसी पर भी टिक करके नीचे स्क्रॉल कीजिए और deactivate पर क्लिक कीजिए, आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा जिसे आप जब चाहे उसी ID और पासवर्ड से फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।
- अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं तो delete account पर चेक करके continue to deletion पर click कीजिए।
- अगले पेज में आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा, किसी पर भी टिक करके नीचे स्क्रॉल कीजिए और delete पर क्लिक कीजिए, आपका अकाउंट permanently delete हो जाएगा।
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में जाना कि New Facebook Account Kaise Banaye, Facebook Page Kaise Banaye, Facebook Password Change Kaise Kare, Facebook Account Kaise Delete Kare और भी बहुत कुछ। हमने अपने इस पोस्ट में फेसबुक जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को कवर करने का प्रयास किया है, और अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ें।
YouTube Channel Kaise Banaye | YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ultimate Free Hindi Guide 2021
अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में नहीं जानते और जानना चाहते हैं कि Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi Free Blogging Guide 2021 तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Podcast Kya Hai? Podcast Kaise Banaye Best Free Hindi Guide 2021