नमस्कार मित्रों, मेरा नाम आनंद पटेल है और आज हम बात करने वाले हैं कि google account kaise banaye और gmail ID kaise banaye/gmail par email id kaise banaye, ये क्यों जरूरी है और इसका क्या उपयोग है।
जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डिजिटल मैलिंग सर्विस है, जीमेल सिर्फ एक email सर्विस नहीं है बल्कि गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को उपयोग करने की चाबी है, इसके बिना आप गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को यूज़ नहीं कर सकते, इसीलिए इसे गूगल अकाउंट सर्विस भी कहते हैं।
यहाँ तक कि किसी और प्लेटफार्म या वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल की जरुरत होती है और कई वेबसाइट पर तो आप ईमेल ID के बिना अकाउंट भी नहीं बना सकते हैं।
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि google account kaise banaye/gmail ID kaise banaye, कभी पासवर्ड चेंज करना हो तो google account ka password kaise change kare, कभी ID या पासवर्ड भूल जाए तो gmail account ko recover kaise kare, या कभी आपको यदि किसी कारण से जीमेल अकाउंट बंद करना हो तो gmail account kaise delete kare तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको gmail ID और google account से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी।
Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye
सबसे पहले हम स्टेप by स्टेप समझते हैं कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye/gmail par email id kaise banaye =>
१. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर जाइये और gmail.com टाइप कीजिये और सर्च कीजिये, आप जीमेल की मुख्य विंडो पर पंहुच जाएंगे जहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे sign in और create account, अगर आप पुराने यूजर हैं तो आप अपनी ID और पासवर्ड डालकर sign in कर सकते हैं पर हम यहाँ नया आकउंट बना रहे हैं इसीलिए create account पर क्लिक करें।
२. जब आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, आप अकाउंट अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए (my self) बनाना चाहते हैं या बिज़नेस के लिए, तो आपको पर्सनल पर क्लिक करना है और आप एक नई विंडो में पहुंच जाएंगे।

३. यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम , यूजर नेम भरना होगा, आपका यूजर नेम सबसे अलग होना चाहिए, उसके बाद अपना पासवर्ड डालिये, पासवर्ड ऐसा रखें जो आपको याद रहे, सब डिटेल्स भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
४. अगली विंडो में आपको रिकवरी ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा, ये दोनों ऑप्शनल है आप चाहें तो भरें या ना भरें, ये दोनों ID या पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट रिकवर करने के काम आते हैं, आगे आपको आपका लिंग और जन्म तिथि भरनी होगी सब भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
५. इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जाएंगे जो कि जीमेल का प्राइवेसी पालिसी का पेज होगा, आप चाहें तो सब पढ़ सकते हैं या तो सीधे नीचे स्क्रॉल करें और I Agree पर क्लिक करें, यह अंतिम चरण है आई एग्री पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा और आप जीमेल अकाउंट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
६. होम पेज पर बाईं तरफ आपको सभी महत्वपूर्ण ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे compose- इससे आप किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं, inbox -में आप आये हुए मेल्स देख सकते हैं इसी तरह starred, sent, draft आदि।
अगर आपको जीमेल से बाहर(log off/sign out) आना है तो दाई तरफ एक नाम का सिम्बोल मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको sign out का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करते ही आप जीमेल से sigh out हो जाएंगे।
नोट – जब भी आप किसी और के कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस से अपना जीमेल आकउंट लॉग इन करें तो कभी भी सेव ID पासवर्ड के पॉप-अप में टिक न करें क्युकि इससे आपके ID और पासवर्ड उसकी डिवाइस में सेव हो जाएंगे और वो कभी भी आपके अकाउंट में लॉग इन करके आपकी डिटेल्स और मैसेज देख सकता है।
यहाँ हमने सीखा कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye/gmail par email id kaise banaye अगर अभी भी आपको गूगल अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में बताएं हम जरूर आपकी समस्या का समाधान करेंगे। अब हम जानेंगे कि गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है।
गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है।
हमने अपने पोस्ट का पहला भाग Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye पूर्ण कर लिया है आशा करते हैं कि आपने अपना गूगल अकाउंट बना लिया होगा यहाँ हम जानेगे कि गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है =>
- जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेल सर्विस है जिसके द्वारा आप किसी को भी ईमेल भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
- जीमेल गूगल के दुसरे सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की चाबी है इसके बिना आप गूगल के किसी भी प्रोडक्ट जैसे गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज आदि किसी का भी उपयोग नहीं कर सकते, गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को उपयोग करने के लिए आपको जीमेल के ID, पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी क्युकि आप उसी से लॉग इन कर सकते हैं।
- आप जीमेल के द्वारा यूट्यूब में लॉग इन कर सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसमे वीडियोस उपलोड कर सकते हैं और जब आपका चैनल चलने लगे तो उससे पैसे भी कमा सकते हैं।
- आप जीमेल से अपने एंड्राइड फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में लॉग इन कर सकते हैं और बहुत से गेम्स,एप्स आदि डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप जीमेल ID पासवर्ड से गूगल ड्राइव में लॉग इन कर सकते हैं और अपने जरुरी फाइल्स,डाक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोस उसमे रख सकते हैं।
- आप जीमेल से blogger.com को एक्सेस कर सकते हैं और अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं जिसके लिए ना ही आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा और ना ही होस्टिंग।
- गूगल क्लासरूम गूगल का बहुत ही उपयोगी प्रोडक्ट है उसको भी आप अपने जीमेल अकाउंट से एक्सेस कर सकते हैं और जो भी आप सीखना चाहे सीख सकते हैं।
- आप जीमेल से गूगल ads को एक्सेस करके अपने व्यवसाय का advertisement करके अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।
- इसके अलावा भी गूगल के और भी कई प्रोडक्ट हैं जैसे – गूगल मैप, गूगल न्यूज़, फोटोज, गूगल मीट, डुओ और भी कई, जिन्हे आप अपने जीमेल ID से एक्सेस कर सकते हैं।
- गूगल प्रोडक्ट के अलावा भी और भी कई सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट हैं जैसे – फेसबुक, ट्विटर पर भी आप जीमेल से अकाउंट बना सकते हैं।
- जीमेल बहुत अच्छा और सुरच्छित प्लेटफार्म क्युकि यह गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल अपने यूजर की सेफ्टी और सिक्योरिटी पर बहुत ध्यान देता है।
अब तक हमने जाना कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye और गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है अब हम जानेगे कि जरुरत पड़ने पर हम google account ka password kaise change kare .
Google account ka password Kaise Change Kare
अगर आप जानते हैं कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye और उसे कैसे यूज़ करे तो आपको यह भी पता होना चाहिए की जरुरत पड़ने पर Google account ka password Kaise Change Kare/ gmail ka password change kaise kare क्युकि कई बार, एक समय बाद हमें सुरच्छा की दृष्टि से जीमेल का पासवर्ड चेंज करना होता है, कई बार हम दूसरों के सिस्टम से अपना अकाउंट लॉग इन करते हैं या हो सकता है किसी को हमारा पासवर्ड पता हो तो ऐसे में हमारा अपने जीमेल के पासवर्ड को चेंज करना जरुरी हो जाता है, आइये जानते हैं कि gmail/Google account ka password Kaise Change Kare =>
- जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे और फिर नाम वाले सिम्बोल पर क्लिक करें, फिर manage your account पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में आप गूगल अकाउंट पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ बाईं तरफ आपको कुछ ऑप्शन जैसे home, personal info, मिलेंगे, personal info पर क्लिक करें आप एक नई विंडो पर पहुंच जाएंगे।
- आप personal info के पेज पर पहुंच जाएंगे जहा आपको कुछ ऑप्शन जैसे – photo, name मिलेंगे और सबसे आखिरी में आपको पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा, जहाँ आपने आखिरी बार कब पासवर्ड चेंज किया था उसकी डेट बता रहा होगा, वहां पासवर्ड पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में आपका अकाउंट कन्फर्म करने के लिए आपसे आपका अभी का पासवर्ड फिर से डालने को कहा जाएगा, पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- अगली विंडो में आप पासवर्ड पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको नया पासवर्ड डालना होगा, दोबारा डालकर कन्फर्म करना होगा, उसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक कीजिए आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
अब तक हम अपने पोस्ट के तीन महत्वपूर्ण भाग Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye, गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है, Google account ka password Kaise Change Kare/gmail ka password change kaise kare, पूरे कर चुके हैं और अब हम अपने पोस्ट के चौथे भाग gmail account ko recover kaise kare के बारे में जानेंगे।
अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।
Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
Gmail account ko recover kaise kare इसका क्या मतलब है, हो सकता है आप सोच रहे हो कि हमने सीख लिया है कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye, गूगल अकाउंट/जीमेल ID का क्या महत्व/उपयोग है, Google account ka password Kaise Change Kare/gmail ka password change kaise kare, तो हमने सब जान लिया पर यदि आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए या अपनी ID भूल गए तो फिर आप अपने अकाउंट को कैसे एक्सेस करोगे।
इसीलिए आपको जानना जरुरी है कि यदि कभी अपने जीमेल अकाउंट की ID या पासवर्ड भूल जाएं तो अपने gmail account ko recover kaise kare
यहाँ हम अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर करने/दोबारा प्राप्त करने के 5 तरीकों के बारे में जानेगे
- Bina Recovery Gmail ID Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
- Bina Recovery Phone Number Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
- Bina Recovery Gmail ID Or Phone Number Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
- First Name, Last Name Se Gmail ID Recover Kaise Kare
- Pahle Log In Ki Hui Device Se Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
Bina Recovery Gmail ID Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare (पासवर्ड)
अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाए तो उसे रिकवर करने के लिए सबसे पहले gmail.com पर जाइये और sign in पर क्लिक करें, आपसे अपनी ID डालने कहा जाएगा, अपनी जीमेल ID डालें और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए, आपसे आपका पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा forgot password पर क्लिक कीजिए, आपसे कोई और पुराना पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा try another way पर क्लिक कीजिए।

अगली विंडो में आपसे आपका रिकवरी फ़ोन नंबर डालने को कहा जाएगा जो आपने अपने अपना जीमेल अकाउंट बनाते समय डाला होगा वो फ़ोन नंबर एंटर कीजिए, जीमेल की तरफ से आपको आपके फ़ोन पर एक कोड भेजा जाएगा, वो कोड एंटर कीजिए फिर आपको पासवर्ड रिसेट के पेज पर redirect कर दिया जाएगा, जहाँ पर आप अपना न्यू पासवर्ड generate कर सकते हैं।
अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।
Bina Recovery Phone Number Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare (पासवर्ड)
अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाए तो उसे रिकवर करने के लिए सबसे पहले gmail.com पर जाइये और sign in पर क्लिक करें आपसे अपनी ID डालने कहा जाएगा अपनी जीमेल ID डालें और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए, आपसे आपका पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा forgot password पर क्लिक कीजिए आपसे कोई और पुराना पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा try another way पर क्लिक कीजिए।

फिर आपसे अपना रिकवरी फ़ोन नंबर डालने को कहा जाएगा पर हमने तो वो अपडेट ही नहीं किया था तो आप अपना रेकवरी जीमेल ID एंटर करे जो आपने अकाउंट बनाते समय एंटर किया होगा फिर आपको उस जीमेल ID पर एक कोड भेजा जाएगा उस कोड को एंटर कीजिए और फिर आपको पासवर्ड रिसेट पेज पर redirect कर दिया जाएगा, जहाँ से आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
Bina Recovery Gmail ID Or Phone Number Ke Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
सबसे पहले gmail.com पर जाइये और sign in पर क्लिक करें आपसे अपनी ID डालने कहा जाएगा अपनी जीमेल ID डालें और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए, आपसे आपका पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा forgot password पर क्लिक कीजिए।
फिर आपसे रिकवरी फ़ोन नंबर और रिकवरी जीमेल ID डालने को कहा जाएगा पर हमारे पास तो वो दोनों नहीं है तो try another way पर क्लिक कीजिए फिर आपसे कोई भी दूसरी जीमेल ID एंटर करने कहा जाएगा, आप कोई सी भी दूसरी जीमेल ID एंटर करे और फिर आपसे उस अकाउंट को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा, उसका पासवर्ड डालने के बाद जीमेल आपको उस आई डी पर एक कोड भेजेगा,
उस कोड को एंटर करने के बाद आप पासवर्ड रिसेट पेज पर पहुंच जाएंगे जहा आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
First Name, Last Name Se Gmail ID Recover Kaise Kare
कई बार ऐसा होता है कि लोग सीख लेते हैं कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye और अकाउंट बना लेते हैं पर कुछ दिन बाद अपनी जीमेल ID भूल जाते हैं, इस मेथड से आप अपने जीमेल की ID रिकवर कर सकते हैं पर इसके लिए दो चीजें होना जरुरी है पहली कि आपने अपना अकाउंट बनाते टाइम अपना First Name, Last Name सही डाला हो, और दूसरा कि आपने अकाउंट बनाते समय अपना कोई रिकवरी फ़ोन नंबर या रेकवरी जीमेल ID डाली हो।
जीमेल पर जाइये और sign इन पर क्लिक कीजिये, आपसे अपना ID डालने बोला जाएगा पर हम अपना ID भूल गए हैं तो forgot ID पर क्लिक कीजिए आपसे आपका फ़ोन नंबर पूछा जाएगा अपना नंबर डालिये, और फिर आपका first name, last, name पुछा जाएगा, इसमें थोड़ा टाइम लगेगा पर अगर आपने अपने नाम सही भरा होगा तो जैसे ही उनको आपका अकाउंट मिल जाएगा वो आपके मोबाइल नंबर पर आपकी जीमेल ID भेज देंगे।
Pahle Log-In Ki Hui Device Se Gmail Account Ko Recover Kaise Kare
ऐसा हो सकता है कि आपने सीख लिया कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye और आपने अपना अकाउंट बना लिया, पर आपने कोई रिकवरी नंबर या ID नहीं डाली और आपके पास कोई दूसरी ID भी नहीं है तो ऐसे में अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए तो आप ऊपर बताई किसी भी विधि से अपना अकाउंट रिकवर नहीं आकर पाएंगे।
क्युकि आपके पास न कोई रिकवरी नंबर है न जीमेल ID और न ही कोई और दूसरी जीमेल ID तो आप कैसे अकाउंट रिकवर करेंगे, पर इसके बाद भी एक तरीका है अगर आपने अपनी किसी डिवाइस में उस जीमेल ID से गूगल प्ले स्टोर या किसी और काम के लिए लॉग इन किया है तो, जीमेल ओपन कीजिये और फॉरगेट पासवर्ड करने के बाद हर विंडो में try another way पर क्लिक कीजिए।
अंत में जीमेल आपको ऑप्शन देना बंद कर देगा कहेगा कि हमें आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए और अधिक जानकारी की जरुरत है इसके बाद आप अपने उस डिवाइस जिसमे लॉग इन किया था, पर जाकर देखि,ये आपको जरूर जीमेल की तरफ से कोई मेल आया होगा कि किसी ने आपका अकाउंट लॉग इन करने का प्रयास किया है या कुछ भी तो आप उस ईमेल के जरिये जीमेल पर जा सकते हैं और वहां से पासवर्ड रिसेट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यह वाली मेथड आपके लिए काम कर भी सकती है और नहीं भी क्युकि इसमें हमारे पास कुछ भी नहीं है सिर्फ एक प्रयास है, अगर आपको कोई ईमेल मिल गया तो काम बन जाएगा।
अब तक हमने सीखा Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye, Google account ka password Kaise Change Kare/ Gmail ka password change Kaise Kare, Gmail account ko recover Kaise Kare अब पोस्ट के अंतिम भाग Gmail account kaise delete kare के बारे में जाएंगे।
हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।
Gmail Account Kaise Delete Kare
अधिकतर लोगों को पता होता है कि Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye, Google account ka password Kaise Change Kare/ Gmail ka password change Kaise Kare, Gmail account ko recover Kaise Kare पर उन्हें ये नहीं पता होता कि Gmail account kaise delete kare तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
किसी के पास अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं पर हम किसी को भी अपना पर्सनल जीमेल अकाउंट डिलीट करने की सलाह नहीं देते क्युकि अगर आपने अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया तो फिर आप किसी भी तरीके से उसे दोबारा रिकवर नहीं कर सकते हैं।
इसीलिए कभी भी अपना पर्सनल अकाउंट डिलीट न करें और यदि करना ही है तो सारी जरुरी जानकारी को कहीं सुरच्छित कर ले, और डिलीट करने के बारे में एक बार और विचार कर लें, हाँ यदि आपके पास एक से ज्यादा जीमेल अकॉउंट हैं और आप उनमे से किसी को डिलीट करने चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं आप कर सकते हैं।
जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए अपने जीमेल में जाइये और दाई तरफ नाम के आइकॉन पर क्लिक कीजिए और फिर manage account पर क्लिक कीजिए, आप गूगल के account page पर पहुंच जाएंगे, फिर data and personalization पर क्लिक कीजिये और नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिए।
आपको download and delete मेनू मिलगा, delete services, or your account पर क्लिक कीजिये, अगली विंडो में delete your google account पर क्लिक कीजिए, एक नई पॉप-अप विंडो ओपन होगी जिसमे आपसे दोबारा आपका पासवर्ड डालकर अकाउंट कन्फर्म करने को कहा जाएगा।
कन्फर्म करने के बाद नेक्स्ट विंडो में आप delete your google account पेज पर पहुंच जाएंगे, नीचे स्क्रॉल कीजिए और और सभी बॉक्स पर टिक कीजिए और delete your account पर क्लिक कीजिए, आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष
हमने यहाँ Google Account Kaise Banaye/Gmail ID Kaise Banaye, Google account ka password Kaise Change Kare/ Gmail ka password change Kaise Kare, Gmail account ko recover Kaise Kare, Gmail account kaise delete kare अर्थात जीमेल और गूगल अकाउंट के बारे में सब कुछ जाना, आशा करते हैं कि आपको सब समझ आ गया होगा, और अगर कोई और समस्या हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं।