UPSC Full Form क्या है? UPSC Exam की तैयारी कैसे करें Best Hindi Guide 2021

UPSC Full Form

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा यूपीएससी परीक्षा क्या है?, यूपीएससी की फुल फॉर्म (UPSC Full Form) क्या है? इसकी तैयारी कैसे करें या कैसे करनी चाहिए इसकी प्रयाप्त जानकारी जानना चाहते हैं। आज के इस पोस्ट में यह सभी जानकारी आपके साथ ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से शेयर की जाएगी।

UPSC Exam को सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे मुश्किल एग्जाम में शुमार किया जाता है। कारण यह है की हर साल यूपीएससी परीक्षा देने के लिए लाखों बच्चें अपनी मेहनत आजमाते हैं लेकिन कुछ ही इसको पार कर पाते हैं।

भारत की राजधानी दिल्ली के पश्चिमी इलाके में Old Rajinder Nagar तो ऐसे ही स्टूडेंट्स से भरपूर हैं जिनका पूरा दिन इसी एग्जाम के इर्द गिर्द घूमती है। कइयों के सपने हकीकत का सफर तय कर लेते हैं तो कई सीखते हैं। इस परीक्षा की सबसे खास बात यही है की इसमें फेल कोई नहीं होता ऐसा क्यों? आइए जानते हैं इस परीक्षा के बारे में संक्षेप में।

UPSC Full Form क्या है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (UPSC Full Form) यह है :- संघ लोक सेवा आयोग इसे इंग्लिश में Union Public Service Commision कहते हैं। यह आयोग देश में कई सरकारी पदों को भरने के लिए जिम्मेदार है। आजादी के बाद साल 1950 में लोक सेवा आयोग (PSC) में कुछ बदलाव करके और उसके आधिकारों को विस्तार करके इसका नाम PSC से UPSC कर दिया गया। 

UPSC अखिल भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और संवर्गों के साथ-साथ भारतीय संघ के सशस्त्र बलों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करता है।

यूपीएससी परीक्षा क्या है | UPSC Exam in Hindi

यूपीएससी एक आयोग है जिसे Indian Constitution के द्वारा बनाया गया था, यह देश में लेवल A एवं लेवल B के सरकारी पदों को भरने के लिए काम करता है। सरकार इस आयोग के माध्यम से हर साल देश भर में यह Exam Conduct कराती है। 

UPSC Exam के कुछ नियम भी निर्धारित हैं जो भारत के संविधान के section 14 के Article 315 और Article 323 में बताया गया है। इसमें राज्य लोक सेवा आयोग के लिए भी नियम हैं।

यूपीएससी एग्जाम पास करने पर मिल सकते हैं यह पद | Posts after Passing UPSC Exam

UPSC Exam देने के लिए हर साल भारत के लाखों स्टूडेंट्स आवेदन देते हैं लेकिन लिमिटेड सीट होने के कारण केवल कुछ ही इसमें चयनित हो पाते हैं। कई सरकारी उच्च अफसर पद इसी एग्जाम में चयनित होने के बाद मिलते हैं। यह पद कुछ इस प्रकार हैं:-

यूपीएससी परीक्षाफुल फॉर्म
IASभारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)
IPSभारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service)
IFSभारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service)
IRSभारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service)
NDAराष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (National Defence Academy)
IESभारतीय इंजीनियरिंग सेवा (Indian Engineering Service)

UPSC द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कुछ परीक्षाएं इस प्रकार हैं =>

  • इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन (Indian Forest Service examination)
  • कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence Services Examination)
  • इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन (Engineering Services Examination)
  • नेशनल डिफेन्स अकादमी एग्जामिनेशन (National Defence Academy Examination)
  • नवल अकादमी एग्जामिनेशन (Naval Academy Examination)
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जामिनेशन (Combined Medical Services Examination)
  • स्पेशल क्लास रेलवे अप्प्रेटिस (Special Class Railway Apprentice)
  • इंडियन इकनोमिक सर्विस/इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन (Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination)
  • कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन (Combined Geoscientist and Geologist Examination)
  • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) (Central Armed Police Forces (Assistant Commandant))

UPSC Exam Selection Procedure

जो भी स्टूडेंट्स यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन देते है उन्हें तीन चरणों से गुजरना होता है तभी वे किसी सरकारी पद पर नियुक्ति पा सकते हैं। यह तीन चरण Prelims, Mains और Interview हैं। 

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स एग्जाम यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालीफाइंग चरण है यानी की इसमें जो नंबर प्राप्त होंगे उसको स्टूडेंट के फाइनल नंबरों में जगह नहीं मिलेंगी। प्रीलिम्स एग्जाम भी दो चरणों में आयोजित किया जाता है।

यह दोनों एग्जाम 200 नंबरों का होता है। General Studies 1 में 100 सवाल होते हैं और General Studies 2 में 80 सवाल होते हैं। इसमें पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33% मार्क्स लाना जरूरी है तभी वे Mains के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होती है। हर गलत जवाब देने पर ⅓ मार्क्स कट कर दिए जाते हैं।

UPSC Prelims Exam Syllabus

General Studies 1 Prelims Exam दो घंटे का होता है। इस परीक्षा में MCQ (Multiple Choice Questions) पूछे जाते हैं। इसका Syllabus कुछ यूं हैं:-

  • देश और विदेशों में गठित current affairs 
  • भारत का इतिहास और इंडियन नेशनल मूवमेंट्स
  • भारतीय और विदेशों का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • इकोनॉमिक्स और सोशल डेवलपमेंट, पॉवर्टी
  • क्लाइमेट चेंज
  • सामान्य विज्ञान

General Studies 2 Prelims Exam का दूसरा चरण है, इसके लिए अलग Syllabus को फॉलो किया जाता है। जो इस प्रकार हैं:-

  • लॉजिकल रीजनिंग
  • Comprehension
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • दसवीं क्लास तक के गणित के सवाल, डाटा, चार्ट्स, ग्राफ्स

UPSC Mains Exam

इसको पास होने के बाद ही स्टूडेंट्स Mains Exam के लिए सिलेक्ट हो पाएंगे। Mains Exam में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें से स्टूडेंट्स को 7 पेपर देने होते हैं और उसमे कम से कम 25 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं। इसमें जवाब लिखकर देने होते हैं। 

UPSC Mains Exam Syllabus

Mains Exam से इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होने के लिए स्टूडेंट्स को 9 पेपरों में से 7 पेपर देने होते हैं इसमें हर पेपर 250 नंबरों का होता है। पहला पेपर निबंध लेखन का होता है जिसमें UPSC Aspirants से कोई भी टॉपिक पर लिखने के लिए आ सकता है। बाकी पेपरों के लिए Syllabus कुछ ऐसे हैं।

  • भारतीय संस्कृति
  • मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री
  • फ्रीडम स्ट्रगल
  • दुनिया का इतिहास
  • गरीबी
  • जनसंख्या वृद्धि की समस्या
  • भारत की तरक्की में औरतों का हाथ
  • भारत का संविधान
  • केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी डेवलपमेंट में
  • रोजगार की समस्या
  • अर्थव्यवस्था

इतियादी ऐसे ही विषयों को यूपीएससी एस्पिरेंट को पढ़ना होता है।

UPSC Interview

Interview आखिरी चरण हैं यूपीएससी एस्पिरेंट का सरकारी पद पर नियुक्त होने का। इंटरव्यू के 275 मार्क्स होते हैं। इंटरव्यू में जनरल इंटरेस्ट के सवाल , मेंटल अलर्टनेस, लॉजिकल रीजनिंग, केस स्टडी इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आखिर में mains exam और इंटरव्यू के मार्क्स को जोड़कर फाइनल सिलेक्शन की जाती है। 

UPSC Exam के लिए Qualification Criteria क्या है?

UPSC Exam में नियुक्त होने वाले विद्यार्थियों की जिंदगी रातों रात बदल जाती है, उनकी लाइफस्टाइल बाकियों को भी यूपीएससी परीक्षा देने के लिए आकर्षित करती है। दोस्तों अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा देने का सोच रहें हैं तो सबसे पहले क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया जान लेना जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • स्टूडेंट्स का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • Age Limit 21 साल से 32 साल तक जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए, लेकिन अगर विद्यार्थी पिछड़े वर्ग का है तो Age Limit 21 साल से 35 साल तक रहती है।
  • यूपीएससी एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी को बहरवीं कक्षा एक सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की होनी जरूरी हैं।

UPSC Exam की तैयारी कैसे करें

क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया के तहत अगर आप एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं तो अब आपको UPSC Exam की तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए। जैसे की इस ब्लॉग पोस्ट के शुरुआत में बताया है की यूपीएससी परीक्षा देश और दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है तो इसकी तैयारी भी अच्छे से करनी होगी। इस एग्जाम की तैयारी ऐसे करनी चाहिए

पॉजिटिव एटिट्यूड

किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इंसान का पॉजिटिव एटिट्यूड रखना बेहद जरूरी हैं। यूं तो UPSC Exam बेहद कठिन है लेकिन कोई भी परीक्षा तभी तक मुश्किल है जब तक आपका मस्तिष्क उस एग्जाम को अपने ऊपर हावी होने देता है। नियमित रूप में अगर स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस चालू है तो उन्हें सिर्फ इस एग्जाम का नहीं बल्कि किसी भी एग्जाम का डर नहीं होगा।

न्यूज देखने और पढ़ने की आदत बनाएं

UPSC Exam में उत्तीर्ण होने के लिए समाचार पढ़ने या देखने की आदत डालना बेहद अच्छा साबित हो सकता है। UPSC Exam Syllabus में करेंट अफेयर्स का काफी महत्वूर्ण स्थान हैं और यह जानकारी नियमित न्यूज देखने या न्यूज पढ़ने से ही आएगी।

अपना Time Table बनाएं

यूपीएससी एग्जाम में पास होने के लिए कई सब्जेक्ट्स की अच्छी जानकारी होना जरूरी है। जानकारी तभी मिलेगी जब विद्यार्थी हर सब्जेक्ट को बराबर समय दें। इसके लिए Time Table जरूर बनाएं। जिसमें अपने कमजोर सब्जेक्ट को ज्यादा महत्व दें। इसके अनुसार पढ़ाई करें।

UPSC Study Material तैयार रखें

UPSC Exam Syllabus को अपने पास रखें, लेटेस्ट सिलेबस आप इंटरनेट की मदद से प्राप्त कर सकते हैं इसके अनुसार किताबों में नोट्स बनाएं। UPSC Recommended Books की लिस्ट कुछ यूं है इसे भी आप चाहें तो ऑनलाइन स्टोर या किसी भी बुक स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं।

किताब का नामलेखक का नाम
सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीतिएम. लक्ष्मीकांत
इंडियन इकोनॉमीरमेश सिंह
भारत का संविधानडीडी बसु
वर्ल्ड जियोग्राफीमाजिद हुसैन
नैतिकता, अखंडता और योग्यतासुब्बा राव और राव चौधरी
केंद्रीय भौतिक और मानव भूगोलजीसी लिओंग

UPSC Exam से संबंधित F.A.Q

UPSC kya hai?

यूपीएससी एक आयोग है जो सरकारी पदों को भरने के लिए हर साल एग्जाम कंडक्ट कराती है। इसके अलावा सरकार के देखरेख आने वाले हर विभिन्न विभाग के भर्ती नियम में संशोधन की जिम्मेदारी भी आयोग की होती है।

UPSC की स्थापना कब हुई, इसका हेडक्वार्टर कहां हैं?

यूपीएससी की स्थापना एक अक्टूबर 1926 को हुई थी, इसका हेडक्वार्टर शाहजहां रोड धौलपुर हाउस (नई दिल्ली) में मौजूद हैं। इस हेडक्वार्टर का निर्माण 1920 में पूर्ण कर दिया गया था।

UPSC Exam 2021 में कब होंगे?

10 अक्टूबर 2021 को यूपीएससी के प्रीलिमिनरी एग्जाम होंगे और जनवरी 2022 में Mains Exam होंगे।

UPSC आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

UPSC आयोग के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी जी हैं।

UPSC कौन कौन से एग्जाम कंडक्ट कराती है?

यूपीएससी हर साल विभिन्न प्रकार के एग्जाम कंडक्ट कराती है। जैसे की आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट, ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट इतियादी।

Final Words

इस पोस्ट में हमने यूपीएससी अर्थात संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Full Form) द्वारा आयोजित किए जाने वाले परीक्षाओं के बारे में जाना। UPSC Exam क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करें। उम्मीद है आप सब भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए UPSC Exam देने के लिए सोच रहे होंगे।

इसे भी पढ़ें – ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here