Android Mobile Root Kya Hai No.1 Free Hindi Guide

Mobile Root Kya Hai

नमस्कार मित्रों, मेरा नाम आनंद पटेल है और आज हम rooting के बारे में जानेंगे कि Mobile Root Kya Hai, Android Root Kya Hai, apne phone ko root kaise kare और वो सब कुछ जो आप रूटिंग के बारे में जानना चाहते है।

जब हम कोई मोबाइल खरीदते हैं या कोई भी मोबाइल जो हम उपयोग करते हैं उसे यूज़ करने की कुछ पाबंधियाँ और सीमायें होती हैं क्युकि हमें अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट लेवल पर उपयोग करने की इजाज़त नहीं होती।

Android root kya hai रूटिंग एक प्रक्रिया है जो हमें अपने फ़ोन को रुट स्तर पर उपयोग करने की अनुमति प्रदान करती है और हमें अपने मोबाइल का सुपरयूजर बना देती है अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के बाद आप उसमे कोई भी बदलाव कर सकते हैं जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट करना, प्रतिबंधित एप्स को इनस्टॉल करना, सिस्टम एप्स को हटाना और भी बहुत कुछ।

अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि Mobile Root Kya Hai, android phone ko root kaise kare, मोबाइल रुट करने के क्या फायदे हैं, rooted device ko unroot kaise kare तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और आपको रूटिंग से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Android Root Kya Hai / Mobile Root Kya Hai

जब भी हम कोई मोबाइल खरीदते हैं और उसमे किसी अकाउंट से sign in करते हैं तब हम उस मोबाइल के यूजर कहलाते हैं और हमें उसे एक प्रतिबंधित स्तर तक उपयोग करने की अनुमति प्राप्त होती है, यहाँ तक कि जो एप्स हम उस मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं उन्हें भी एक लिमिटेड लेवल तक एक्सेस करने की परमिशन होती है।

आपका Android फ़ोन Linux अनुमतियों और फ़ाइल-सिस्टम स्वामित्व का उपयोग करता है, और चुकि आप उस फ़ोन के सिर्फ एक यूजर होते हैं इसीलिए उस फ़ोन को बनाने वाले आपको एक लिमिटेड लेवल तक उस फ़ोन को उपयोग करने की अनुमति प्रदान करते हैं।

यहाँ तक कि आप उसमे पहले से इनस्टॉल की गई कई एप्स जो आपके लिए बिलकुल उपयोगी नहीं हैं या जिनका आप उपयोग नहीं करते, और जो सिर्फ आपके फ़ोन की मेमोरी को कंस्यूम कर रही हैं उन्हें भी अनइंस्टाल नहीं कर सकते।

इसके अलावा प्लेस्टोर पर ऐसी बहुत सी एप्स हैं जिन्हे आप अपने फ़ोन के डेवलपर की अनुमति न होने के कारण इनस्टॉल नहीं कर सकते, तो इस सब का एक उपाय है और वो है अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट करना, इसे ही IOS में जेल ब्रेकिंग कहते हैं।

Mobile Root Kya Hai – रूटिंग एक प्रक्रिया है जो हमें अपने फ़ोन को रुट स्तर पर उपयोग करने की अनुमति प्रदान करती है और हमें अपने मोबाइल का सुपरयूजर बना देती है अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के बाद आप उसमे कोई भी बदलाव कर सकते हैं जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट करना, प्रतिबंधित एप्स को इनस्टॉल करना, सिस्टम एप्स को हटाना और भी बहुत कुछ।

रूटिंग हमें अपने मोबाइल को किसी भी तरह से उपयोग करने की आजादी देती हैं और हमें अपने एंड्राइड फ़ोन का सुपरयूजर बना देती है, रूटिंग हमारे मोबाइल के रिस्ट्रिक्टेड एरियाज और फीचर्स को अनलॉक कर देती है जिससे हम अपने फ़ोन में कोई भी परिवर्तन कर सकते हैं जैसे – एंड्राइड सॉफ्टवेयर को अपडेट करना, एप्स को इनस्टॉल और अनइंस्टाल करना और भी बहुत कुछ।

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के फायदे

अभी हमने जाना कि Mobile Root Kya Hai आइये जानते हैं कि मोबाईल को रुट करने के क्या फायदे हैं =>

अपने फ़ोन पर पूरा एक्सेस

रूटिंग हमें अपने फ़ोन को पूरी तरह से एक्सेस करने की आजादी प्रदान करती है, अपने फ़ोन को रुट करने के बाद आप उसमे कुछ भी कर सकते हैं जैसे बैटरी की परफॉरमेंस बढ़ा सकते हैं, स्लीप टाइम बढ़ा सकते हैं और कुछ भी जो आप करना चाहें।

अपने फ़ोन से अनचाहे सॉफ्टवेयर को हटाना

एक बार अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के बाद आप उसके रिस्ट्रिक्टेड फंक्शन्स को एक्सेस कर सकते हैं और उन एप्स और सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल और रिमूव कर सकते हैं जिनका आप उपयोग नहीं करते, क्युकि जब हम नया फ़ोन खरीद कर लाते हैं तो उसमे बहुत से सॉफ्टवेयर और एप्स पहले से इन्सटाल्ड होते हैं जिनका हम कभी उपयोग नहीं करते और वो सिर्फ हमारे फ़ोन में पड़े हुए हमारे फ़ोन की मेमोरी खाते रहते हैं।

मेमोरी बढ़ाना

जब हम अपने फ़ोन से अनचाहे सॉफ्टवेयर और एप्स को डिलीट कर देते हैं तो उससे हमारे फ़ोन की बहुत सारी मेमोरी फ्री हो जाती है और उसकी परफॉरमेंस भी अच्छी हो जाती है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्स और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप अपने SD कार्ड को भी अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी की तरह उपयोग कर सकते हैं और अपने फ़ोन की मेमोरी बढ़ा सकते हैं।

कस्टम ROM

गूगल ने एंड्राइड सिस्टम को डेवलप किया है पर हमें वह ऑरिजिनल सिस्टम नहीं मिलता क्युकि कंपनियां जैसे नोकिया, सैमसंग, मोटोरोला और भी अन्य, हमें जो एंड्राइड सिस्टम देते हैं उसमे वो अपनी एक परत चढ़ा देते हैं जिससे हमें एंड्राइड और एप्स का एक अलग ही लुक और इंटरफ़ेस मिलता है।

पर यदि आपने अपने फ़ोन को रुट किया है तो आप ओरिजिनल एंड्राइड कस्टम ROM प्राप्त कर सकते हैं और उसके उन फंक्शन्स को भी एक्सेस कर सकते हैं जो पहले उपलब्ध नहीं थे।

इनके अलावा भी एंड्राइड मोबाईल को रुट करने के बहुत से फायदे हैं जिनमेंसे हमने कुछ यहाँ बताये हैं आइये अब मोबाइल को रुट करने से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में जानते हैं।

अगर आप नहीं जानते की हैकर कैसे हमारी जानकारी चुरा लेते हैं और उससे कैसे बचे तो आपको हमारा पोस्ट Phishing Kya Hai? Phishing Attack Se Kaise Bachen Free Hindi Guide 2021 जरूर पढ़ना चाहिए

एंड्राइड मोबाईल को रुट करने के नुकसान

हमने जाना कि Mobile Root Kya Hai आइये अब जानते हैं कि मोबाईल को रुट करने के क्या नुकसान हैं =>

वारंटी समाप्त

अगर आपने नया मोबाइल खरीदा है या आपका मोबाइल वारंटी पीरियड में है और अगर आप अपने फ़ोन को रुट करते हैं तो उसके बाद मोबाइल कंपनी आपको कोई भी वारंटी नहीं देगी, आपकी वारंटी समाप्त कर दी जाएगी, क्युकि आपने एंड्राइड सिस्टम की सिक्योरिटी शील्ड को तोड़ दिया है और उसमे कुछ परिवर्तन भी किये हैं।

बहुत सी कंपनियां जैसे नोकिया, सैमसंग, मोटोरोला फ़ोन रुट करने के बाद फ़ोन की वारंटी ख़तम कर देती हैं, पर बहुत सी चाइनीज़ कंपनियां जैसे Xiaomi और अन्य फ़ोन रुट करने के बाद भी वारंटी जारी रखती हैं।

फ़ोन ख़राब या बंद हो सकता है

अगर आप मैन्युअली या किसी सॉफ्टवेयर की मदद से अपने फ़ोन को रुट कर रहे हैं, तो रुट करने की प्रॉसेस तो बहुत ही सिंपल होती है पर यदि आप इंस्ट्रक्शन का कोई स्टेप या पॉइंट भूल गए जैसा लोग उत्सुकता या जल्दबाजी में करते हैं तो आपका फ़ोन ख़राब या बंद(dead) भी हो सकता है, और अगर आपका फ़ोन एक बार डेड हो गया तो उसके सुधरने के चांस बहुत कम होते हैं।

सुरक्षा

अगर आपने अपना फ़ोन रुट किया तो इसका मतलब है कि आपने अपने एंड्राइड सिस्टम की सिक्योरिटी शील्ड को तोड़ दिया है, और अब एंड्राइड सिस्टम या मोबाइल कंपनी का आपके फ़ोन पर कोई कण्ट्रोल नहीं है जिसका मतलब है कि अब वो आपके फ़ोन को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे।

और ऐसे बहुत से हैकर्स और डेवलपर्स हैं जो बहुत सी मिसलीडिंग एप्स और सॉफ्टवेयर बनाते हैं, और अगर आपने जाने-अनजाने उनकी किसी एप को इनस्टॉल कर लिया तो वो आपके मोबाइल से सभी इम्पोर्टेंट जानकारी जैसे ID, पासवर्ड आदि चुरा लेंगे।

यहाँ हमने जाना कि Mobile Root Kya Hai/android root kya hai और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना, अगर आप रूटिंग के सभी फायदे और नुकसान जानने के बाद भी किसी विशेष कारण से अपना एंड्राइड फ़ोन रुट करना चाहते हैं तो आप कर सकते है पर यदि आपके पास अपने फ़ोन को रुट करने का कोई ठोस कारण नहीं है तो हम आपको फ़ोन रुट करने की सलाह नहीं देंगे।

अगर आप जानना चाहतें हैं कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Apne Phone Ko Root Kaise Kare/Android Phone Ko Root Kaise Kare

अब तक हमने जाना कि Mobile Root Kya Hai और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना और अगर आप अपने फ़ोन को रुट करना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल होगा कि Apne Phone Ko Root Kaise Kare या दूसरे Android Phone Ko Root Kaise Kare या रुट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है, क्युकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो आपको मैन्युअली या कंप्यूटर की मदद से फ़ोन को रुट करने के बारे में बताएँगे।

पर फ़ोन को मैन्युअली या PC की मदद से रुट करना थोड़ा मुश्किल होता है क्युकि उसमे सब कुछ आपको खुद ही करना पड़ता है और अगर आप कोई स्टेप भूल गए तो आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है। इसीलिए हम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के बहुत ही आसान और सिंपल तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन को रुट कर पाएंगे।

नोट – मोबाइल रुट करने की नीचे बताई गई किसी भी ऐप से मोबाइल को रुट करने से पहले आपको खुद चेक करना होगा कि जिस भी एप से आप अपने मोबाइल को रुट करने वाले हैं वह एप आपके एंड्राइड वर्जन को सपोर्ट करता है या नहीं और अगर कोई एप आपके एंड्राइड वर्जन को सपोर्ट ना करता हो तो उसका उपयोग बिलकुल ना करें।

Kingoroot

kingo root फ़ोन को रुट करने का बहुत ही आसान तरीका है, आपको सिर्फ Kingoroot की APK फाइल डाउनलोड करना है और उसे इनस्टॉल करना है और उसे ओपन करके root run करना है वह कुछ ही सेकण्ड्स में आपके फ़ोन को रुट कर देगा।

Download the knigoroot APK file इस लिंक पर क्लिक करते ही आप knigoroot के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आप kingoroot की APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

https://hinditech4u.com/

किन्गोरूट को इनस्टॉल करने के पहले अपने फ़ोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर install unknown source(allow third-party app) को टिक/allow कर ले उसके बाद अपनी डाउनलोड की हुई kingoroot की APK फाइल पर जाकर उसे इनस्टॉल कर लीजिए, और run root पर क्लिक कीजिए, आपका फ़ोन रुट हो जाएगा।

Kingroot

king root भी फ़ोन को रुट करने का बहुत ही आसान तरीका है, आपको सिर्फ Kingroot की APK फाइल डाउनलोड करना है और उसे इनस्टॉल करना है और उसे ओपन करके root run करना है वह कुछ ही सेकण्ड्स में आपके फ़ोन को रुट कर देगा।

download kingroot APK file इस लिंक पर क्लिक करते ही आप knigroot के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आप kingroot की APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

https://hinditech4u.com/

किन्गरूट को इनस्टॉल करने के पहले अपने फ़ोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर install unknown source(allow third-party app) को टिक/allow कर ले उसके बाद अपनी डाउनलोड की हुई kingroot की APK फाइल पर जाकर उसे इनस्टॉल कर लीजिए, और root पर क्लिक कीजिए, आपका फ़ोन रुट हो जाएगा।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

Towelroot

Towelroot भी kingoroot की तरह फ़ोन को रुट करने का बहुत ही आसान और सरल तरीका है, आपको सिर्फ Towelroot की APK फाइल डाउनलोड करना है और उसे इनस्टॉल करना है और उसे ओपन करके Make it ra1n पर क्लिक करना है वह कुछ ही सेकण्ड्स में आपके फ़ोन को रुट कर देगा।

download towelroot APK file इस लिंक पर क्लिक करते ही आप knigoroot के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आप kingoroot की APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Towelroot की APK फाइल को डाउनलोड करने के बाद अपनी डाउनलोड की हुई Towelroot की APK फाइल पर जाकर उसे इनस्टॉल कर लीजिए, और Make it ra1n पर क्लिक कीजिए, आपका फ़ोन रुट हो जाएगा।

Rooted Device Ko Unroot Kaise Kare

अगर आपने अपने फ़ोन को रुट कर लिया है या आप कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे आप अपने फ़ोन को रुट और unroot दोनों कर सके या जानना चाहते हैं कि Rooted Device Ko Unroot Kaise Kare/Rooted mobile Ko Unroot Kaise Kare तो इसके लिए भी एक एप है जिससे आप अपने फ़ोन को रुट और अनरूट दोनों कर सकते हैं

Framaroot

Framaroot भी ऊपर बताई गई रूटिंग की एप्स की तरह एक एप है, पर इससे आप अपने फ़ोन को रुट और अनरूट दोनों कर सकते है Framaroot की APK फाइल और प्रोसेस की डिटेल्स इस लिंक पर क्लिक करते ही आप Framaroot की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आप इसकी APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और इससे मोबाइल को रुट और unroot करने की पूरी जानकरी ले सकते हैं।

अंतिम शब्द

हमने यहाँ रूटिंग के बारे में सबकुछ जाना जैसे Mobile Root Kya Hai/android root kya hai और इसके फायदे और नुकसान, apne phone ko root kaise kare इसके बारे में भी जाना, पर यदि आपको आपके फ़ोन को नॉर्मली चलाना है और यदि आपके पास अपने फ़ोन को रुट करने का कोई विशेष या ठोस कारण नहीं है तो आप अपने फ़ोन को रुट ना करें।

क्युकि बहुत से ऐसे फंक्शन जो पहले उपलब्ध नहीं थे अब एंड्राइड सिस्टम में बिना रुट किये ही उपलब्ध किये जाने लगे हैं, पर यदि आप किसी कारण से अपने फ़ोन को रुट करना चाहते हैं तो आपको सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे कम्पेटिबिल्टी, एंड्राइड वर्जन, आपकी जरुरत, प्रक्रिया, और परिणाम, इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपने फ़ोन को रुट करे।

अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह की टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ें।

अगर आप गूगल को बहुत ही साधारण तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की गूगल पर सर्च कैसे करे 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स इन हिंदी लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में नहीं जानते और जानना चाहते हैं कि Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi Free Blogging Guide 2021 तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

YouTube Channel Kaise Banaye | YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ultimate Free Hindi Guide 2021

VPN Kya Hota Hai? VPN Kaise Use Kare No.1 Free Hindi Guide

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here