YouTube Channel Kaise Banaye | YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ultimate Free Hindi Guide 2021

YouTube channel kaise banaye

नमस्कार मित्रों मेरा नाम आनंद पटेल है, और आज हम यूट्यूब के बारे में बात करने वाले है कि, YouTube channel kaise banaye (how to make YouTube channel), youtube se paise kaise kamaye,

क्युकि बहुत से मित्र पूछते है कि YouTube channel kaise banaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, पर पूरी जानकारी ना होने की वजह से वो यूट्यूब चैनल नहीं बना पाते, इसीलिए हम यहाँ यूट्यूब YouTube Channel Kaise banate hain | YouTube Se Paise Kaise Kamaye, इन सब की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, और साथ ही आपको कुछ टिप्स भी बताने जा रहे हैं, जिससे आप जल्दी अपने चैनल को सफल बना सकें और पैसे कामना शुरू कर सकें ।

आज की digital दुनिया में सोशल मीडिया ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही विख्यात और शक्तिशाली साधन है, आज के समय में यूट्यूब जानकारी प्राप्त करने, मनोरंजन, और पैसे कमाने का बहुत ही विख्यात और उपयोगी प्लेटफार्म बन गया है, पर आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियोस अपलोड करने होंगे पर ये सब इतना आसान भी नहीं है।

यहाँ हम इन सब के बारे में एक-एक करके जानेगे, तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि YouTube channel kaise banaye (how to make YouTube channel), youtube se paise kaise kamaye, तो अंत तक इस पोस्ट को पढ़िए जिससे आप एक सफल यूट्यूब चैनल बना पाएंगे और उससे पैसे भी कमा पाएंगे।

YouTube Channel Kaise Banaye (How To Make YouTube Channel)

सबसे पहले आपको जानना होगा कि YouTube channel kaise banaye (how to make YouTube channel), तो सबसे पहले हम अपना यूट्यूब चैनल बनाने की प्रोसेस को समझते हैं =>

  • Gmail ID बनाना – हमें यूट्यूब में लॉगिन करने के लिए जीमेल आईडी की जरुरत होगी। तो यदि आपके पास जीमेल अकाउंट है जिससे आप गूगल प्ले स्टोर या गूगल पर sign in करते हैं तो आप उसी जीमेल से यूट्यूब पर लॉगिन कर सकते हैं, और यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है या आप अपने पर्सनल अकाउंट से चैनल नहीं बनाना चाहते तो आप एक नया जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।

नया जीमेल अकाउंट बनाने के लिए gmail.com पर जाइये और create new account पर क्लिक कीजिये, ब्लॉक्स में पूछी गई सभी जानकारियों को भरिये जैसे नाम, यूजर नेम, पासवर्ड और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए और बाकि सभी डिटेल्स को भर कर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कीजिए आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा।

  • अब अपने ब्राउज़र को ओपन कीजिये और youtube.com पर जाइये, और sign-in पर जाकर अपनी जीमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए। sign-in करने के बाद ऊपर के तरफ manage your account पर क्लिक कीजिए, वहां आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिये और फिर get started पर क्लिक कीजिये।
  • यहाँ पर आपको आपके चैनल का नाम choose करना होगा, आप अपने नाम से चैनल बना सकते हैं या फिर कोई कस्टम नाम रख सकते हैं अपने चैनल का नाम एंटर करने के बाद क्रिएट चैनल पर क्लिक कीजिए।
  • अगली tab में आपको अपने चैनल का एक लोगो या इमेज अपलोड करनी होगी, जो भी आप अपने चैनल में लगाना चाहें ,उसके बाद नीचे आपको आपके चैनल का विवरण देना होगा कि, आपका चैनल किस बारे में है, आप किस प्रकार की वीडियोस अपलोड करेंगे, आपके चैनल का उद्देश्य क्या हैं, आपका चैनल किस प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा जैसे – जानकारी, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन या कुछ और, मतलब आपको आपके चैनल की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देना है।
  • आगे आपको अपने लिंक्स ऐड करना होगा, जैसे आपकी वेबसाइट का लिंक, या आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि का लिंक। सभी इनफार्मेशन भरने और लिंक्स ऐड करने के बाद save एंड continue पर क्लिक करे।

इसी के साथ हमने सफलतापूर्वक अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है।

अब हम सबसे महत्वपूर्ण भाग वीडियोस और कंटेंट अपलोड करने की प्रोसेस की तरफ बढ़ेंगे, जब आप अपना चैनल बना लेते हो तो आपको वीडियोस अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है,आपकी स्क्रीन पर ऊपर दाहिने तरफ CREATE का ऑप्शन होगा जहाँ से आप वीडियोस अपलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब पर बहुत से लोगो ने चैनल बनाया है और वीडियोस अपलोड की हैं पर उनमेसे बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे वीडियोस अपलोड करने के बाद भी ना ही views मिल रहे हैं और ना ही subscribers, तो वो ऐसी क्या गलती कर रहे हैं, कि उन्हें कोई views या subscriber नहीं मिल रहा है, तो अब ऐसा क्या करें, कि views और सब्सक्राइबर्स मिले जिससे हम यूट्यूब पर सफल हो जाएं और घर बैठे पैसे भी कमा पाएं।

परेशां मत होइए, हम यहाँ आपको कुछ बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण तरकीबें और नुस्खे (tricks & tips ) बताएँगे जो ज्यादातर सफल youtubers अपनाते हैं, और यदि आपको बहुत सी वीडियोस अपलोड करने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा या आप अभी नया चैनल बनाया है, तो इन tricks & tips को अपनाने के से आपको बहुत फायदा होगा और धीरे-धीरे आपको views और subscribers मिलने लगेंगे।

आप और आपका चैनल बहुत तेजी से तरक्की करने लगेंगे और एक समय बाद आपको लाखों व्यूज और subscribers मिलने लगेंगे, तो हर तरकीब को बहुत सावधानी से पढ़ें और अपने चैनल में अप्लाई करें, निश्चित रूप से आपको बहुत लाभ होगा, तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें और तरकीबों को अपने चैनल में अप्लाई करें।

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

यूट्यूब पर सफल होने की 5 सबसे महत्वपूर्ण टिप्स

वीडियो का अनुकूलन (Optimizing The Videos)

अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको वीडियो ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस करना होगा क्युकि यूट्यूब पर सफल होने के लिए वीडियो ऑप्टिमिक्सेशन बहुत जरुरी है।

यदि आपका tutorial या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चैनल है या आप कुछ knowledgeable content शेयर करते हैं, या आपका नया चैनल है तो आपको वीडियो ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्युकि शुरुवात में यूट्यूब पर ना तो कोई आपको जनता है और ना ही आपके चैनल को ही जनता है।

ना ही आपके पास views होते हैं और ना ही सब्सक्राइबर्स, इसीलिए किसी के पास आपके वीडियोस का नोटिफिकेशन भी नहीं जाता, तो शुरुवात में कुछ व्यूज और वाच टाइम पाने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है वीडियो ऑप्टिमाइजेशन, हलाकि आप सोशल मीडिया पर वीडियोस को शेयर करके कुछ व्यूज पा सकते हैं।

वीडियो ऑप्टिमाइजेशन बहुत जरुरी है क्युकि इसी के द्वारा आपके वीडियोस पर आर्गेनिक ट्रैफिक आता है, जो कि किसी भी सर्च इंजन के अल्गोरिथम के लिए बहुत जरुरी होता है, तो यदि आपका वीडियो ऑप्टीमाइज़्ड है तो वह अल्गोरिथम के हिसाब से सर्च इंजन पर रैंक करेगा और सर्च इंजन उन्हें दिखाएगा जिनको उस वीडियो की जरुरत होगी और जरुरतमंद यूजर आपकी वीडियो को अंत तक देखेंगे जिससे आपको अच्छा वाच टाइम मिलेगा।

समय के साथ-साथ आपकी वीडियोस का वाच टाइम बढ़ेगा और आपकी वीडियोस और ज्यादा अच्छी पोजीशन पर रैंक करेंगी जिससे वो और ज्यादा लोगो को recommend की जाएगी, इसीलिए वीडियो ऑप्टिमाइजेशन बहुत जरुरी है। वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए सबसे पहली बात जो आपको यद् रखनी होगी वो है कीवर्ड(keyword), जब भी आप कोई वीडियो बनाते हो तो जो टाइटल और डिस्क्रिप्शन आप प्रयोग करते हो वह बहुत महत्वपूर्ण होता है क्युकि इसी से आपकी वीडियो ऑप्टिमाइज़ होती है।

अगर आपको कीवर्ड के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप गूगल पर जाकर कीवर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि कीवर्ड क्या है और कैसे प्रयोग करते हैं।

जब आप कीवर्ड के बारे में सब कुछ समझ जाएंगे तो आप अपनी वीडियोस के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में अच्छे कीवर्ड रखने में सक्छम हो जाएंगे, जैसे आप यूट्यूब के सर्च बार में कंप्यूटर टाइप करके कुछ सर्च करते हैं, तो कंप्यूटर आपका कीवर्ड होगा और यूट्यूब पर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड ही रिजल्ट देखने को मिलेंगे, इसी तरह अगर आप भी अपनी वीडियोस के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का प्रयोग करेंगे तो आपका वीडियो भी सर्च रिजल्ट के recommendation और suggestion में शो करेगा।

इसीलिए कीवर्ड बहुत महत्वपूर्ण है और आपको आपके वीडियो के टाइटल में कीवर्ड को जरूर प्रयोग करना चाहिए, और हो सके तो अपनी वीडियो के विवरण में अपने कीवर्ड को कम से कम २-३ बार प्रयोग करें, आपको अपनी वीडियोस में टैग्स का भी प्रयोग करना चाहिए और टैग्स में उन्ही कीवर्ड्स का प्रयोग करना चाहिए जो आपने टाडिस्क्रिप्शन में प्रयोग किये हों।

अपनी वीडियो का डिस्क्रिप्शन २-३ लाइनों में लिखें और उसमें अपनी वीडियो का पूरा विवरण दे कि आपकी वीडियो किस बारे में बात करती है या आप वीडियो में क्या प्रदर्शित करने वाले है और क्या बताने वाले हैं। जिससे जब भी कोई आपके कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करे तो कहीं ना कहीं आपकी वीडियो भी suggestion में दिखाई जाए जिससे आपके व्यूज और वाच टाइम बढेगा और निश्चित रूप से आपकी वीडियो और ज्यादा रैंक करेगी।

आकर्षक और क्लिक करने योग्य थंबनेल(Thumbnail) बनाएँ

अगर आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियोस के थंबनेल पर ध्यान देना होगा, क्युकि बहुत से लोग यही गलती करते हैं, वे अपना पूरा ध्यान वीडियो बनाने और उसके निर्माण पर लगाते है,

जैसे वीडियो में आवाज अच्छी होनी चाहिए, वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा होना चाहिए, ये सब भी बहुत जरुरी है पर इन सबका दूसरा भाग थंबनेल है जिस पर लोग ध्यान नहीं देते।

वो 2 -5 मिनिटों में थंबनेल तैयार करते हैं और वीडियो को अपलोड कर देते हैं, और सोचते हैं कि उनका वीडियो रैंक करेगा और उनको अच्छे व्यूज मिलेंगे, पर ऐसा होता नहीं है, और फिर वो पूछते हैं कि हमारी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे क्या करें, यदि आपका थंबनेल अच्छा और आकर्षक नहीं होगा तो कोई आपके वीडियो पर क्लिक नहीं करेगा,इसीलिए अपने थंबनेल पर ध्यान दें।

भले ही आपको आधा घंटा लग जाए पर अच्छा, सिंपल और आकर्षक थंबनेल बनाये, जिससे यदि यूजर एक बार उसे देखे तो जरूर उस पर क्लिक करे, जिससे आपको अच्छे व्यूज और अच्छा वाच टाइम मिले।

उदाहरण के लिए आप यूट्यूब पर कंप्यूटर हार्डवेयर से रिलेटेड कुछ जानकारी चाहते हो तो आप सर्च बार में अपना कीवर्ड टाइप करोगे और आपको उससे रिलेटेड रिजल्ट दिख जाएंगे, पर आप सिर्फ उसी वीडियो पर क्लिक करोगे जिसका थंबनेल सबसे अच्छा, अनुकूल और आकर्षक होगा, इसी तरह आपका थंबनेल भी आकर्षक और सर्च रिजल्ट के अनुकूल होना चाहिए तभी आपको व्यूज मिलेंगे।

और यदि users को आपका वीडियो पसंद आता है तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे इसीलिए थंबनेल आकर्षक और वीडियो के अनुकूल होना चाहिए।

इसीलिए समय लें और ऐसा थंबनेल बनाये जो सिंपल,आकर्षक और आपके वीडियो को समझाने में सक्छम हो, ताकि जब भी कोई उसे देखे तो उस पर क्लिक जरूर करे, पर आपको कभी भी अपनी वीडियो पर clickbait नहीं करना चाहिए क्युकि इससे आपकी वीडियो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और लोग नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं। आपका थंबनेल आपकी वीडियो से सम्बंधित होना चाहिए और आपकी वीडियो के बारे में बताने वाला होना चाहिए।

वीडियो का समय (Watch Time)

यूट्यूब के अल्गोरिथम के हिसाब से वाच टाइम बहुत इस महत्वपूर्ण है, कितने लोग आपकी वीडियो देख रहे हैं, कितनी देर तक देख रहे हैं, कितनी बार देख रहे हैं, आपकी वीडियो का वाच टाइम क्या है, यूट्यूब पर सफल होने में इन सब की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, क्युकि आपके वाच टाइम के आधार पर ही आपकी वीडियो दूसरो को रेकमेंड की जाती है।

बहुत से नए youtubers अपनी वीडियोस का वाच टाइम बढ़ाने के लिए या अनजाने में ये गलती करते है कि वो लम्बी वीडियोस बनाते हैं, और कोई भी यूजर किसी अनजाने या नए youtuber की लम्बी वीडियोस देखना पसंद नहीं करता, क्युकि उन्हें उसके बारे में पता नहीं होता कि उसकी वीडियोस कैसी होती हैं।

इसीलिए शुरआत में कभी भी 15 -20 मिनिट जैसी लम्बी वीडियो ना बनाये शुरुआत में वीडियोस सिर्फ २-३ मिनिट की होनी चाहिए, या अधिकतम ५ मिनिट, उससे लम्बी वीडियो मत बनाइये, अगर आपकी वीडियोस अच्छी होंगी और लोगो को पसंद आएँगी तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे, और बाद में जब आप लम्बी वीडियो बनाएँगे तो वे आपकी वीडियो देखेंगे भी और लाइक और शेयर भी करंगे।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

संगति और गुणवत्ता (Consistency And Quality)

अगर आप सच में एक सफल यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो और एक समय बाद हजारों और लाखों व्यूज और सब्सक्राइबर्स चाहते हो, और यूट्यूब से पैसे कामना चाहते हो, तो आपको आपके चैनल और वीडियो की संगति और गुणवत्ता बनाकर रखनी होगी।

बहुत से youtubers चैनल बनाकर उस पर महीने दो महीने में 15 -20 वीडियो अपलोड कर देते हैं, और फिर सोचते हैं कि अब बस बहुत वीडियोस डाल दी अब मुझे लाखों व्यूज और सब्सक्राइबर्स मिलेंगे, पर ऐसा होता नहीं है आपको कंसिस्टेंसी बनाकर रखनी होगी।

आपको हफ्ते में 1 -2 वीडियो या महीने में 8 -10 वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए या आप एक टाइम टेबल बना सकते हैं और उसी के हिसाब से वीडियोस अपलोड कर सकते हैं

गुणवत्ता बहुत ही महत्वपूर्ण भमिका निभाती है इसीलिए भले ही आप मोबाइल से वीडियो बनाये पर आपको हमेशा पूरी मेहनत और लगन से वीडियो बनानी चाहिए, और उसे अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए, अगर आपके पास DSLR नहीं है तो आप बाद में यूट्यूब से पैसे कमाने के बाद खरीद सकते है,

भले ही आपके पास लैपटॉप या मोबाइल हो और आप उसी से वीडियो बनाये और आप उसी से वीडियोस संशोधित (edit )भी करें, पर आपको अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी चाहिए और अपना 100% देना चाहिए, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते है, पर हमेशा ध्यान रखें कि आपकी वीडियोस में आवाज साफ होनी चाहिए, उसमे किसी भी प्रकार का शोर नहीं होना चाहिए जैसे – गाड़ियों की आवाज, कुत्ते के भोकने की आवाज या और कुछ।

विश्वास निर्माण

अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको अपने viewers और सब्सक्राइबर्स का विश्वास जीतना और उसे बनाए रखना होगा तभी आप लाखों में व्यूज और सब्सक्राइबर्स बना पाएंगे।

अपने दर्शकों को कभी धोका मत दो, उन्हें कभी गलत जानकारी मत दो, कभी भी कुछ भी ऐसा मत बताओ जिससे उनका नुकसान हो, अपनी वीडियोस पर सही थंबनेल और सही डिस्क्रिप्शन लिखो ऐसा नहीं होना चाइये की आपका थंबनेल और डिस्क्रिप्शन कुछ और बताये और आपकी वीडियो में कुछ और ही हो।

इस सब से दर्शकों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, और वो आपकी वीडियो को नापसंद करते हैं और नकारात्मक कमेंट करते हैं, जिससे आपकी वीडियोस की रैंकिंग और आपके चैनल का नाम ख़राब होता है, और फिर दर्शक दोबारा ना ही आपके चैनल पर आता है और न ही आपके चैनल को सब्सक्राइब करता है।

इन सब से आप हताश और निराश हो सकते है इसीलिए अपने दर्शकों को सही जानकारी प्रदान करे, ऐसी जानकारी बताये जिससे उनको लाभ हो, आपके थंबनेल और डिस्क्रिप्शन आपकी वीडियो के बारे में सही जानकारी देने वाले होने चाहिए, और आपकी वीडियो में वही होना चाहिए जो आपका डिस्क्रिप्शन उन्हें बताये।

अपने दर्शकों और सब्सक्राइबर्स से जुड़ने का प्रयास करें, उनके कमैंट्स का जवाब दें, उनके किसी भी सवाल या शंका का समाधान करें, इससे आप पर उनका विश्वास बढ़ता है और वो आपके चैनल और कभी नहीं छोड़ते, और जब भी आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो वे उसे देखते भी हैं और लाइक और शेयर भी करते हैं।

तो ये वो 5 सबसे महत्वपूर्ण टिप्स थीं जिनको अपनाकर आप यूट्यूब पर सफल बन सकते हो और ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हो, अगर आप इन टिप्स को अपने चैनल पर अप्लाई करते हो तो निश्चित रूप से आपका चैनल तरक्की करेगा और आप बहुत सारा पैसा भी कमाओगे, आइये आगे जानते है कि आप यूट्यूब से कैसे पैसा कमा सकते है और कब आपको यूट्यूब से पैसा मिलना शुरू होगा।

अगर आप गूगल पर अपने पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आपको गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स के बारे में पता होना चाहिए जिनके आधार पर गूगल पोस्ट को रैंक करता है, हमने बहुत रिसर्च करने के बाद 11 सबसे महत्वपूर्ण गूगल रैंकिंग फैक्टर्स पता किये हैं, और पोस्ट लिखा है, जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक youtuber हो और वीडियोस बनाते और अपलोड करते हो, तो आपका मकसद यूट्यूब पर सफल होना और पैसे कामना होगा पर आपको यूट्यूब से पैसे कैसे मिलेंगे, कब मिलना शुरू होंगे, क्या करना होगा, कितना समय लगेगा, हम यहाँ आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं ।

  • सबसे पहली बात जो आपको जानना होगी वह यह है कि यूट्यूब पर वीडियोस को मॉनेटाइस करने के लिए पात्रता मापदंड (eligibility criteria) है, आपको यूट्यूब की monetization policies को फॉलो करना पड़ेगा, और यूट्यूब की पालिसी के अनुसार आपको अपनी वीडियोस को मॉनेटाइस करने के लिए एक साल में 4000 घंटों का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर करने होंगे, तभी आप अपने चैनल पर वीडियोस को मॉनेटाइस करने के पात्र बनेंगे और पैसे कमा पाएँगे।
  • अगर आप चाहते हैं की जब भी आप अपने चैनल को मॉनेटाइस के पात्र हो जाएं तो यूट्यूब आपको नोटिफिकेशन के द्वारा जानकरी दे तो इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर जाइये और monetization पर क्लिक कीजिए और उसके बाद notify me when I’m eligible पर क्लिक कीजिए, इससे जब भी आपका चैनल मॉनेटाइज़ेशन के लिए illegible हो जाएगा तो यूट्यूब आपको इसकी नोटिफिकेशन भेज देगा।
  • मान लीजिये आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए illegible हो जाते है, मतलब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच ऑवर पूरा कर लेते हैं, और यूट्यूब आपके वीडियोस पर ads शो करना शुरू कर देता है, पर आप यूट्यूब से कमाया हुआ पैसा अपने खाते में कैसे ट्रांसफर करेंगे क्युकि यूट्यूब डायरेक्ट आपके खाते में पैसे नहीं देता।
  • आपको गूगल AdSense की वेबसाइट पर जाना होगा, और उसी जीमेल ID और पासवर्ड से लोग इन करके पिन generate करना होगा, वहाँ पर पिन generate करने के स्टेप by स्टेप इंस्ट्रक्शन होंगे, आपको सिर्फ उन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है और आप आसानी से पिन generate कर लेंगे।
  • पिन generate करने के बाद 2-4 हफ़्तों में गूगल आपको एक पिन वेरिफिकेशन लेटर भेजेगा, आपको उस वेरिफिकेशन कोड को गूगल AdSense पर जाकर एंटर करना होगा, जिससे आपका एड्रेस वेरीफाई हो जाएगा, पर एक बात ध्यान रखिये कि आप वेरिफिकेशन पिन तभी generate कर सकते हैं जब आपके AdSense अकाउंट में कम से कम 10$ हों, मतलब आपको पहले अपने चैनल से कम से कम 10$ कमाने होंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स गूगल AdSense में ऐड करनी होगी, और फिर हर महीने आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, बैंक डिटेल्स ऐड करने के लिए AdSense पर जाइये और पेमेंट्स पर क्लिक कीजिए, और अपनी बैंक डिटेल फिल करके सबमिट कर दीजिए, आपकी बैंक डिटेल्स AdSense में ऐड हो जाएंगी।

यहाँ हमने सीखा की YouTube channel kaise banaye (how to make YouTube channel), youtube se paise kaise kamaye, इस प्रकार आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है।

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

YouTube Channel Delete Kaise Kare

अगर आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है और आप उस पर काम नहीं करते या किसी और कारण से अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करना चाहते है, और जानना चाहते हैं कि youtube channel delete kaise kare(how to delete YouTube channel), तो यहाँ हम चैनल को डिलीट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप-by स्टेप बताने जा रहे हैं =>

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर youtube.com ओपन कीजिए।
  • अब अपने यूट्यूब अकाउंट में लोग-इन कीजिए।
  • यूट्यूब विंडो के बाईं तरफ settings पर क्लिक कीजिए
  • settings में जाने के बाद advance सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए
  • advance सेटिंग्स में सबसे नीचे आपको delete YouTube channel का ऑप्शन मिलेगा
  • delete channel पर क्लिक कीजिए
  • अगली विंडो पर आपसे आपका अकाउंट कन्फर्म करने के लिए फिर से लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा
  • sign in करने के बाद अगली विंडो पर I want to permanently delete my content पर क्लिक कीजिए।
  • options के बॉक्स पर checkmark लगाइये
  • delete my content पर क्लिक कीजिए
  • आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा।

निष्कर्ष

यहाँ हमने सीखा कि YouTube channel kaise banaye (how to make YouTube channel), youtube se paise kaise kamaye और भी बहुत कुछ, पर कोई भी काम आसान नहीं होता, यूट्यूब पर सफल होने और पैसे कमाने के लिए भी आपको बहुत मेहनत करनी होगी अच्छी वीडियोस और अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करना होगा, और सब्र रखना होगा, धीरे-धीरे आपका चैनल तरक्की करेगा और आपकी इनकम चालू हो जाएगी, पर कभी भी कोई ऐसा काम या वीडियो पोस्ट न करे जिससे आपका चैनल बंद कर दिया जाए या AdSense अकाउंट बंद कर दिया जाए।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here