Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi Free Blogging Guide 2021

Blog Kaise Banaye Step By Step

नमस्कार मित्रों आज हम ब्लॉगिंग के बारे में बात करने वाले हैं और आपको फ्री ब्लॉगिंग गाइड “Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi” देने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपना एक सफल ब्लॉग बना पाएंगे और उससे पैसे भी कमा पाएंगे।

ब्लॉगिंग एक काम और बिज़नेस से पहले एक जूनून है और अपने विचारों और अनुभव को लेखन के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का एक तरीका हैं, इसीलिए ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आपके अंदर जूनून होना चाहिए और आपको उसमे रूचि होनी चाहिए।

क्युकि ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जिसमे आपको निरंतर अपने विषय के अनुसार जानकारियां और लेख प्रकाशित करते रहना पड़ता है ताकि आपके पाठकों को नई जानकारी मिलती रहे, इसीलिए इसके लिए आपके अंदर उसका जूनून और रूचि होना बहुत जरुरी है।

तो अगर आपके अंदर ब्लॉगिंग का जूनून है और आप जानना चाहते हैं कि एक successful blogger Kaise bane, blogging kaise kare, blogging kaise banaye, अपना ब्लॉग कैसे लिखें, तो हमारी फ्री ब्लॉगिंग गाइड “Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi” को पूरा पढ़ें और अपने सभी सवालों का जवाब पाएं।

Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi

यहाँ हम अपनी ब्लॉगिंग गाइड Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi के माध्यम से जानेगें कि एक सफल Blog Kaise Banaye और उसके लिए क्या क्या जरुरी होता है =>

ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग कैसे बनाये ये जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि ब्लॉग क्या है, ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने विचारों, ज्ञान और अनुभव को लोगों के साथ साँझा करते हैं अलग-अलग विषयों पर नवीन जानकारी लोगो तक पहुंचाते हैं जिससे लोग उन्हें जानें और उनका लाभ उठा सकें।

https://hinditech4u.com/

ब्लॉग क्यों बनाते हैं?

ब्लॉग बनाने के दो मुख्य कारण होते हैं पहला तो कुछ लोगों को लेखन में बहुत रूचि होती हैं लेखन का एक जूनून होता है जिसके लिए को अपना ब्लॉग शुरू कर उस पर अपने अनुभव, ज्ञान और नई-नई जानकारी प्रकाशित कर लोगों तक पहुचतें हैं, और दूसरा होता हैं पैसे कामना, आप अपने ब्लॉग पर ads लगाकर, एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिंक्स लगाकर और अन्य कई तरीकों से लाखों में रुपये कमा सकते हो।

https://hinditech4u.com/

आइये अब जानते हैं कि ब्लॉग बनाने के लिए आपको क्या करना होगा

विषय का चयन (niche selection)

सबसे पहले आपको आपके ब्लॉग का टॉपिक चुनना होगा कि आप ब्लॉग किस विषय पर बनाना चाहते हैं, आपके ब्लॉग के टॉपिक का चुनाव करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे –

  • ब्लॉग पर किस टॉपिक पर पोस्ट लिखे जाएंगे।
  • आपके ब्लॉग का विषय आपकी रूचि, ज्ञान और अनुभव पर आधारित होना चाहिए।
  • उस niche पर कितना ट्रैफिक आता है।
  • उस niche पर लिखे जाने वाले पोस्ट्स पर सर्च इंजन पर रैंक करना कितना कठिन है या सरल है मतलब उस विषय पर कॉम्पिटिशन कितना है।

ब्लॉग का नाम

अपने ब्लॉग का टॉपिक चुन लेने के बाद आपको आपके ब्लॉग का नाम चुनना होगा आपके ब्लॉग का नाम आपके niche के हिसाब से रखना होगा जैसे अगर आप रेसिपीज से रिलेटेड ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग के नाम में फ़ूड, रेसिपीज, कुकिंग जैसे शब्द रखने होंगे जिससे आपके ब्लॉग के नाम से पता चल सके कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है और इससे रैंकिंग में भी मदद मिलेगी।

ब्लॉग बनाने का उद्देश्य

आपको यह भी पहले ही निश्चित करना होगा कि आप का ब्लॉग बनाने का उद्देश्य क्या है, क्या आप ब्लॉग सिर्फ अपनी लेखन में रूचि और अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉग बना रहे हैं या आपका उद्देश्य अपना ब्लॉग बना कर उससे पैसे कमाने का है।

क्युकि इस पर आपके ब्लॉग बनाने की सारी प्रक्रिया निर्भर करेगी, अगर आप सिर्फ लोगों के साथ अपने ज्ञान और अनुभव को शेयर करने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप गूगल की वेबसाइट blogger.com पर जाकर अपने जीमेल ID और पासवर्ड से लॉगिन कर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा और फ्री में आपका ब्लॉग बन जाएगा।

Noteअगर आप जानना चाहतें हैं कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

पर इसमें आपके ब्लॉग के साथ blogspot या blogger.com लगा रहेगा, ये ब्लॉग बहुत कम ही सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक करते हैं, इन पर पैसा कमाने के ऑप्शन भी बहुत काम होते हैं।

पर यदि आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपना खुद का अलग ब्लॉग बनाना होगा ताकि उसकी एक अलग पहचान और रैंकिंग हो और आप उससे अच्छा पैसा भी कमा सकें।

डोमेन और होस्टिंग खरीदना

अगर आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं और अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदना होगा, डोमेन मतलब जैसे- .com, .net जो आपके ब्लॉग के नाम के साथ रहता है और दूसरा होस्टिंग मतलब सर्वर पर जगह, जहाँ आपके ब्लॉग की सभी फाइल और डाटा स्टोर होगा।

आपको इंटरनेट पर बहुत से डोमेन और होस्टिंग बेचने वाले मिल जाएंगे जैसे GoDaddy, Hostinger, HostGator, Bluehost और अन्य, आप चाहे तो दोनों एक ही जगह से खरीद सकते हैं या अलग- अलग भी खरीद सकते हैं।

Blog Kaise Banaye Step By Step

इंटरनेट पर आपको बहुत लोग मिल जाएंगे जो की आपको बहुत कम दामों में डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड करेंगे पर आपको होस्टिंग हमेशा ऐसी जगह से लेनी चाहिए जो आपकी वेबसाइट को अच्छी स्पीड प्रोवाइड कर सके, जिसका डाउनटाइम कम हो, और जिसका सपोर्ट अच्छा हो।

ऐसा नहीं है कि इन सब के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा hostinger पर आपको २-३ हजार रूपए में प्रीमियम प्लान मिल जाएगा और उसमे आपको फ्री डोमेन और फ्री SSL सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। उनका सपोर्ट भी अच्छा रहता है।

वेबसाइट प्लेटफार्म का चयन

अब हमने आपने ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग दोनों ले लिए हैं अब आपको अपना ब्लॉग बनाना है अब अगर आप coding लैंग्वेजेज जानते हैं तो आप कोडिंग करके अपनी वेबसाइट बना कर उसकी फाइल्स को अपनी होस्टिंग पर अपलोड करके अपना ब्लॉग लाइव कर सकते हैं।

और यदि आप कोडिंग नहीं जानते तो आप अपनी होस्टिंग से वर्डप्रेस इनस्टॉल करके उस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी कोडिंग की जरुरत होगी।

Blog Kaise Banaye Step By Step

WordPress Par Website Kaise Banaye

वर्डप्रेस पर आपको बहुत से थीम और प्लगइन मिल जाएंगे जिन से आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं आप astra या generate press थीम का उपयोग कर सकते हैं जो की बहुत ही लाइट और रेस्पॉन्सिव हैं और आपकी वेबसाइट को अच्छी लोडिंग स्पीड भी देती हैं।

आपको अपना थीम चुनना है और कुछ प्लगइन जैसे Elementor इनस्टॉल करना है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से बना सकते हैं और अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।

अगर आपको वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाने में कोई समस्या आये तो आप उनके टुटोरिअल्स देख सकते हैं या यूट्यूब पर जाकर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के टुटोरिअल्स और वीडियोस देख कर भी सीख सकते हैं।

इस तरह ब्लॉगिंग गाइड “Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi” की मदद से सीखा कि हम अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं, पर ब्लॉग बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है SEO फ्रेंडली पोस्ट, आर्टिकल्स लिखना क्युकि यदि आपने अच्छे से कीवर्ड रिसर्च नहीं की और अच्छे से SEO नहीं किया तो आपका पोस्ट सर्च इंजन पर रैंक नहीं करेगा,

और यदि आपका पोस्ट रैंक नहीं करेगा तो उस पर ट्रैफिक नहीं आएगा और न ही आप उससे पैसा कमा पाएंगे, तो आइये जानते है कि अपने ब्लॉग के लिए SEO friendly blog post kaise likhe

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

आप ये तो समझ गए होंगे कि SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखना और आर्टिकल को ऑप्टिमाइज़ करना कितना जरुरी है, तो आइये स्टेप by स्टेप जानते हैं कि SEO friendly blog post kaise likhe =>

कीवर्ड रिसर्च

किसी भी टॉपिक पर कोई भी पोस्ट लिखने के पहले आपको उसके कीवर्ड पर रिसर्च करना चाहिए, आपका पोस्ट किसी कीवर्ड पर ही रैंक होता है और अगर आपने किसी ऐसे कीवर्ड पर फोकस करके पोस्ट लिखा जिस पर या तो कोई वॉल्यूम ही नहीं है या उसका डिफीकल्टी लेवल बहुत ज्यादा है तो आपका पोस्ट रैंक ही नहीं कर पाएगा, इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से टूल मिल जाएंगे जैसे The HOTH इसपर अकाउंट बनाकर आप टूल्स में जाकर फ्री में सारी रिसर्च कर सकते हैं।

पोस्ट को SEO टूल से ऑप्टिमाइज़ करें

अपनी वेबसाइट में प्लगइन में जाकर rank math SEO Tool को इंसटाल कर लें और उसके हिसाब से अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करे इस SEO टूल में आप एक से ज्यादा कीवर्ड पर फोकस कर सकते हो और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, अपने पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे =>

  • अपने मेटा डिस्क्रिप्शन और टाइटल में अपने कीवर्ड को रखें।
  • अपने पैराग्राफ्स में अपने कीवर्ड का यूज़ करें पर कीवर्ड स्टफिंग न करें।
  • हमेशा छोटे पेराग्राफ लिखें।
  • अपने पोस्ट में इंटरनल लिंक्स और आउट बाउंड लिंक्स लगाएं।
  • जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिखें उसके बारे में पूरा डिटेल में बताएं।
  • कभी भी किसी के पोस्ट का कंटेंट कॉपी करके न लिखें।
  • अपने पोस्ट से रिलेटेड इमेजेज लगाएं और उनमे प्रॉपर alt टेक्स्ट लिखें।
  • पोस्ट के अंत में निष्कर्ष जरूर दें।

इस प्रकार आप अपने पोस्ट को SEO फ्रेंडली बना सकते हैं।

अगर आप गूगल पर अपने ब्लॉग/पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आपको गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स के बारे में पता होना चाहिए, जिनके आधार पर गूगल पर पर पोस्ट को रैंक करता है, हमने बहुत रिसर्च करने के बाद 11 सबसे महत्वपूर्ण गूगल रैंकिंग फैक्टर्स पता किये हैं, और पोस्ट लिखा है, जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Hindi Me Blog Kaise Likhe

अगर आप अपना ब्लॉग हिंदी में या किसी और भाषा में बनाना चाहते हैं और अगर आपको वो टाइपिंग नहीं आती तो आप गूगल इनपुट टूल का उपयोग कर सकते हैं या उसका क्रोम एक्सटेंशन अपने क्रोम ब्राउज़र में इंसटाल कर सकते हैं और फिर लैंग्वेज ट्रांसलेट करके अपनी भाषा या हिंदी में ब्लॉग लिख सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने अपनी ब्लॉगिंग गाइड “Successful Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi”के माध्यम से सीखा कि हम अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और उस पर SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिख सकते हैं। अगर आप अपना ब्लॉग बनाकर उसपर अच्छे और SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखते हैं तो कुछ समय बाद आपके पोस्ट रैंक करने लगेंगे और फिर आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर करके उससे अच्छे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे, इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

3 COMMENTS

  1. hello sir ????

    main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun

    aapse bahut kuch sikhne ko mila

    aapse inspire hokar maine bhi ek blog chalu kiya hai hai

    please dekhkar bataye kya sudhar karu

    thank you so much, sir ????

    • I have seen your blog you are working well keep writing unique blog posts with proper keyword research and don’t waste your time in making these types of spam backlinks as these will not work only your pure content can give you success.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here