Blog Kis Topic Par Banaye? Best Topic For Blog Free Hindi Guide 2021

Blog Kis Topic Par Banaye

नमस्कार मित्रों, मेरा नाम आनंद पटेल है और आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले हैं बहुत लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं पर उनके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि Blog Kis Topic Par Banaye, ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छी निश कौन सी है (Best Niche For Blogging) मेहनत कम कमाई ज्यादा

हर कोई अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट टॉपिक (Best Topic For Blog) चुनकर, जल्दी और आसान तरीकों को अपनाकर बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कामना चाहता है, इसीलिए हम यहाँ आपको best blog niches और ऐसे ब्लोग्स के प्रकार जो सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं (types of blogs that make money) के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंटरनेट पर आपको बहुत से लोग और पोस्ट मिल जाएंगे जो आपको बताएँगे कि Blog Kis Topic Par Banaye, पर ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छे निश (Best Niche For Blogging) का चुनाव करना जिसमे आपकी रूचि हो और जिस पर आप लम्बे समय तक काम कर सको और जिस पर आप सबसे अच्छी कमाई कर सको, जिस पर आपको जयादा मेहनत न करना पड़े,

ऐसी best blog niche को ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है, इसीलिए हम आपके लिए best niche for blogging, best topic for blog और types of blogs that make money लेकर आये हैं जिन पर आपको ना ही ज्यादा आर्टिकल या कंटेंट लिखना है और न ही ज्यादा SEO पर ध्यान देना है और जिनपर लाखों में ट्रैफिक आता है।

इन best blog topics पर ब्लॉग बनाकर आप लाखों में पैसे कमा सकते हैं, तो यदि आप इन best blog niches के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए जिससे निश्चित रूप से आपको आपका Best Topic For Blog मिल जाए, और फिर आपको किसी से पूछना ना पड़े कि Blog Kis Topic Par Banaye

Blog Kis Topic Par Banaye – Best Topic For Blog

Blog Kis Topic Par Banaye यह उन लोगों के लिए बहुत बड़ा सवाल है जो ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं क्युकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है, एक साल में जितने लोग ब्लॉगिंग शुरू करते हैं उनमें से आधे से ज्यादा लोग एक साल से भी कम समय में ब्लॉगिंग बंद कर देते है, क्युकि वो ऐसे ब्लॉग टॉपिक का चुनाव कर लेते हैं जिसमे उनकी रूचि नहीं होती और वो कुछ समय बाद ऊब जाते हैं।

या किसी ऐसे ब्लॉग निष् पर ब्लॉग बना लेते हैं जिस पर न ही ज्यादा ट्रैफिक आता है और न ही इनकम होती है या जिन पर बहुत कॉम्पिटिशन होता है और आर्टिकल लिखने और SEO पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है

पर हम जो best blog niches बताने जा रहे हैं उन पर कॉम्पिटिशन भी कम है आपको आर्टिकल लिखने या SEO पर ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी और इन टॉपिक्स पर बनी websites पर लाखों में ट्रैफिक आता है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

सरकारी जॉब्स की वेबसाइट

यह ब्लॉगिंग के लिए एक सबसे अच्छा टॉपिक (Best Topic For Blog) है इस टॉपिक की वेबसाइट पर रोजाना करोड़ों में ट्रैफिक आता है लाखों लोग रोज नई सरकारी जॉब की vacancies चेक करने के लिए इन websites पर विजिट करते हैं, और जो website नई जॉब vacancies पर जानकारी देते हैं उनको न ही कोई कंटेंट लिखना पड़ता है और न ही SEO पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है।

अगर मैं कह रहा हूँ कि कंटेंट नहीं लिखना पड़ता तो इसका मतलब है कि कंटेंट फिक्स है, सभी websites पर एक ही कंटेंट होता है बस सब अपनी तरफ से थोड़ा बहुत मॉडिफिकेशन करके पोस्ट कर देते हैं।

अगर मैं कह रहा हूँ कि SEO पर ध्यान नहीं देना पड़ता तो इसका मतलब है कि आपको सिर्फ on-page और technical SEO पर काम करना है, और फिर आपकी वेबसाइट पर भी अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा और आप अपने ब्लॉग को मॉनिटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

PNR Status Website

अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि Blog Kis Topic Par Banaye तो यह आपके लिए एक best blog niches हो सकती है, लाखों लोग रोज ट्रैन में सफर करते हैं और उसके लिए अपनी ट्रैन का PNR स्टेटस चेक करते हैं और उसके लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

बहुत सी वेबसाइट हैं जो गवर्नमेंट साइट के द्वारा यूज़ किये जाने वाले live PNR status tool के जैसे टूल्स का उपयोग करके अपनी वेबसाइट पर live PNR status दिखाते हैं और बिना कोई कंटेंट लिखे अपनी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक ड्राइव करते हैं।

अगर आप इस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट के नाम में PNR और live status जैसे शब्दों को रखना होगा जिससे जल्दी आपकी वेबसाइट रैंक करने लगे और फिर आप भी इस best blog niches से अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Lyrics Website

यह भी पैसा कमाने और ब्लॉगिंग के लिए एक बहुत अच्छी निष् (Best Niche For Blogging) है, दुनिया के अधिकतर लोग गाने सुनना पसंद करते हैं और उनमे से बहुत से लोग गानों को सुनने के साथ उनको गुनगुनाना भी पसंद करते हैं, पर अक्सर गाने सुनते वक्त कुछ शब्द सही से समझ नहीं आते और इसके लिए वो उनके lyrics इंटरनेट पर सर्च करते हैं और उनको डाउनलोड करते हैं।

आप भी इस तरह की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है पर यदि आप अपने डोमेन के नाम में lyrics, songs जैसे शब्दों को रखते है तो वो जल्दी रैंकिंग में आ जाते हैं और सर्च रिजल्ट्स में दिखने लगते हैं इस तरह आप भी इस तरह का मनी मेकिंग ब्लॉग (types of blogs that make money) बनाकर लाखों रूपए कमा सकते हैं।

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कामना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो लिंक पर क्लिक करके आप हमरा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

फोटोज और इमेज ब्लॉग

अगर आपको फोटोग्राफी का पसंद है तो यह आपके लिए best blog niches (Best Topic For Blog) हो सकती है, और आप इससे लाखों रूपए भी कमा सकते हैं, हर किसी को अपने काम या अपनी रूचि के अनुसार इमेजेज की जरुरत होती है चाहे हो ब्लॉगर हो, यूटूबर हो, ऑफिस में काम करने वाला हो, स्टूडेंट हो या कोई भी हो हर किसी को अपने ब्लॉग, चैनल, प्रोजेक्ट, वॉलपेपर आदि के लिए इमेजेज की जरुरत होती है।

इन सब फोटोज और इमेजेज के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं और वहाँ से फोटोज को डाउनलोड करते हैं, इंटरनेट पर pixabay.com, unsplesh.com जैसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो इंटनेट पर इमेजेज उपलब्ध कराती हैं और उमके लिए आने वाले ट्रैफिक से लाखों रूपए कमाते हैं।

आपको भी सिर्फ एक इमेज वेबसाइट बनानी है और उस पर रेगुलरली इमेजेस अपलोड करना है, आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होगा कि जो भी इमेज/फोटो आप अपलोड करें वो अच्छी क्वालिटी(high resolution) की होनी चाहिए और आपको अपने काम में कन्सिस्टेन्सी बना कर रखना होगा।

आप 5-10 इमेज रोज अपलोड कर सकते हैं या 50-60 इमेजेस हफ्ते में अपलोड कर सकते हैं आप उन्हें रेसोलुशन के आधार पर कैटेगरीज में बाँट सकते है और फिर उन्हें फ्री या रेसोलुशन के आधार पर पैसों में बेच सकते हैं जिससे आपको इनकम होगी और वेबसाइट को मोनेटाइज करके भी इनकम होगी।

MP3 गानों की वेबसाइट

यह भी मनी मेकिंग ब्लॉग्स का एक पॉपुलर टाइप है और इससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो, हर किसी को गाने सुनना पसंद होता है और इसके लिए वो इंटरनेट पर गानों को सर्च करते हैं और डाउनलोड करते हैं।

इस तरह की वेबसाइट पर भी लाखों में ट्रैफिक आता है और वेबसाइट के मालिक बिना कोई कंटेंट लिखे बहुत पैसे कमाते हैं, वो सिर्फ अपनी वेबसाइट पर सांग्स अपलोड करते हैं और उनके डाउनलोड लिंक डालते हैं और सिर्फ प्रॉपर कीवर्ड प्लेसमेंट और ऑन-पेज SEO की मदद से लाखों में ट्रैफिक प्राप्त करते हैं।

आपको भी गानों में इंटरेस्ट है तो आप यह काम अच्छे से कर सकते हो और यह blog niche आपके ब्लॉग के लिए और पैसे कमाने के लिए best blog niches हो सकती है, अपनी वेबसाइट बनाइये और उसमे गाने डालिये, आप अपने गानों को गायक, एल्बम, और भाषा जैसी कैटेगरीज बाँट सकते हैं और फिर अपनी वेबसाइट पर ads लगाएँ और इस best blog niches से पैसा कमाएं।

Quotes Website

अगर आपको अभी तक आपके सवाल Blog Kis Topic Par Banaye का जवाब नहीं मिला तो यह ब्लॉगिंग निष् भी आपके लिए एक अच्छी निष् हो सकती है, आजकल कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है और उसकी वजह से लोग उदास हो जाते हैं और वो मोटिवेशनल क्वोट्स पढ़ना पसंद करते है।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट (quotes website) है जिन पर SEO करने पर और कंटेंट लिखने पर बिना ज्यादा समय बर्बाद किये लाखों में ट्रैफिक आता है और वो अच्छा खासा पैसा कमाती हैं और अगर आप उन वेबसाइट को देखेंगे तो आप पाएंगे की लगभग सभी वेबसाइट पर एक जैसे ही क्वोट्स हैं।

आप भी इस तरह के ब्लॉग जो अच्छा पैसा कमाते हैं(types of blogs that make money) चुन सकते हो जैसे वो कर रहे हैं आप भी कर सकते हो, अपनी quotes वेबसाइट बनाइये और उसमे उत्साहवर्धक कोट्स डालिये आप अपनी वेबसाइट पर कोट्स की कई कैटेगरीज भी बना सकते हैं जैसे उत्साहवर्धक, मनोरंजक, धार्मिक, रोमांटिक आदि। फिर अपनी ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे सकते हैं।

अगर आप गूगल पर अपने पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आपको गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स के बारे में पता होना चाहिए जिनके आधार पर गूगल पोस्ट को रैंक करता है, हमने बहुत रिसर्च करने के बाद 11 सबसे महत्वपूर्ण गूगल रैंकिंग फैक्टर्स पता किये हैं, और पोस्ट लिखा है, जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

बैंक कोड्स ब्लॉग

यह भी ब्लॉग बनाने के लिए बहुत अच्छा विषय(best topic for blog) है, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ इंडिया में अलग-अलग बैंकों की 1.25 लाख से ज्यादा शाखाएं हैं और उन सबके अलग-अलग IFSC कोड्स हैं और राज्य के अनुसार सबके MICR कोड्स भी अलग-अलग हैं और हर बैंक के अलग-अलग देशों के लिए swift कोड्स भी अलग-अलग हैं।

लाखों लोग रोज बैंकों में लेन-देन करते हैं, और अपने ट्रांसैक्शन के लिए उन्हें इन कोड्स की जरुआत पड़ती है और ये अलग-अलग कोड्स उन्हें भ्रम में डाल देते हैं, लोगों को इन कोड्स को चेकबुक में ढूढ़ने या कस्टूमर केयर पर पूछने की अपेछा इंटनेट पर सर्च करना ज्यादा आसान लगता है और इसी वजह से बैंक कोड्स के ब्लोग्स पर लाखों का ट्रैफिक आता है,

बैंक कोड्स की वेबसाइट पर ज्यादा कंटेंट भी नहीं लिखना पड़ता क्युकि आपको सिर्फ कोड्स प्रोवाइड करना होता है आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो भी कोड्स आप उपलब्ध करवाएं वो सही होने चाहिए, आपको सिर्फ सही कीवर्ड ढूंढना है और अपने पोस्ट में लगाना है ताकि वह गूगल के सर्च में आ सके।

Movie Downloading Website

अधिकतर लोगों को मूवीज पसंद होती हैं और वो movie downloading websites पर जाकर मूवीज को डाउनलोड करते हैं movie downloading websites पर हर महीने लाखों में ट्रैफिक आता है और उन्हें ज्यादा कंटेंट भी नहीं लिखना पड़ता सिर्फ मूवी अपलोड करो और उसका डाउनलोड लिंक प्रोवाइड करो।

अगर आप अच्छे से कीवर्ड लगाते हो, ऑन पेज SEO करते हो, और कुछ बैकलिंक्स बनाते हो तो आप आसानी से अपनी वेबसाइट को रैंक करा के ट्रैफिक ला सकते हो

आप अपनी वेबसाइट पर मूवीज के अलग-अलग विभाग बना सकते हो जैसे Hollywood movies, Bollywood movies और अन्य भाषाओँ के सेक्शन और उनमे भी मूवीज को कैटेगरीज में बाँट सकते हो जैसे thriller, action, romantic, horror, sci-fi आदि, और फिर ads लगाकर इस बेस्ट ब्लॉग टॉपिक (best topic for blog) से अच्छे रूपए कमा सकते हो।

Software Downloading Website

हर मोबाइल और कंप्यूटर यूजर अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर बहुत से सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं और उन्हें समय-समय पर उन सॉफ्टवेयर को अपडेट भी करना पड़ता है और इसके लिए वो Software Downloading Website पर जाते हैं और इन websites पर लाखों में ट्रैफिक आता है। आप भी यह वेबसाइट किसी ब्राउज़र से विजिट कर रहे हैं और वह भी एक सॉफ्टवेयर है जिसे आपको समय-समय पर अपडेट करना पड़ता होगा।

अगर आपको सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी है तो आप आसानी से इस तरह की वेबसाइट बनाकर उस पर सॉफ्टवेयर अपलोड कर सकते हैं और डाउनलोड लिंक प्रोवाइड कर सकते हैं, और अगर आप सही तरीके से कीवर्ड प्लेसमेंट और लिंक बिल्डिंग करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा और फिर आप अपने ब्लॉग पर ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं और अफिलिएट प्रोडक्ट लिंक लगाकर अपनी इनकम बढ़ा सकते है इसे अपनी best blogging niches बना सकते हैं।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

Cooking Recipes Website

अगर आप एक महिला हैं और ब्लॉग बनाना चाहती हैं और आप भी इसी confusion में है कि blog kis topic par banaye या आप कोई पुरुष हो जिन्हे कुकिंग में इंटरेस्ट है तो यह आपके लिए best blog niches हो सकती है, आप अपनी कुकिंग रेसिपीज वेबसाइट बनाइये और उस पर कुकिंग रेसिपीज डालिये, दुनिया में लाखों लोग हैं जो कुकिंग रेसिपीज के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं और ऐसी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक आता है।

आपको सिर्फ अपना ब्लॉग बनाना है और उसके डोमेन नाम में कुकिंग या रेसिपीज जैसे वर्ड रखना है और अपनी बेस्ट रेसिपीज पोस्ट करनी है अगर आपको आईडिया नहीं है की कुकिंग पर पोस्ट कैसे लिखना है तो आप दूसरी कुकिंग रेसिपीज की वेबसाइट पर जाकर आईडिया ले सकते हैं कि पोस्ट कैसे लिखना है और फिर इस तरह के पैसे कमाने वाले ब्लॉग( types of blogs that make money) से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Product Reviews और Comparison Website

आजकल लोग बहुत देख-परख वाले और तुलनात्मक हो गए हैं और वो किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले उसके reviews चेक करते हैं और दूसरी उत्पादों (products) से उनकी तुलना करते हैं, और इन सब के लिए वो इंटरनेट पर सर्च करते हैं इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो सिर्फ प्रोडक्ट के reviews और comparison उपलब्ध करवाती हैं और उन पर अच्छा ट्रैफिक आता है और वो लाखों में कमाती हैं।

कुछ बातें जो आपको इस तरह की वेबसाइट बनाने में ध्यान रखनी होंगी वो यह के आपके डोमेन के नाम में review या comparison जैसे शब्द होना चाहिए, और आपको आपके रिव्यु या comparison में कभी भी किसी भी प्रोडक्ट या कंपनी के बारे बुरा या गलत नहीं बताना है और ना ही किसी की तरफदारी करनी है।

आपका रिव्यु सत्य पर आधारित और आधिकारिक होना चाहिए, अगर आप यह सब सही करते हो तो प्रॉपर ऑन पेज SEO और कुछ अच्छी और आधिकारिक बैकलिंक बनाने पर आप जल्दी गूगल जैसे सर्च इंजिन्स पर रैंक करने लगोगे और फिर अपने इस बेस्ट ब्लॉग टॉपिक (best topic for blog) पैसे भी कमा पाओगे।

शुभकामनाओं और बधाइयों का ब्लॉग

हर ख़ुशी, गम और त्योहारों के मौकों पर लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य लोगो को wishes और greetings भेजते हैं, पर दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो शुभकामनाओं और बधाइयों के मैसेज बनाना या लिखना नहीं जानते और जो जानते भी हैं तो उसमे अपना समाया बर्बाद नहीं करना चाहते, वो सीधे इंटरनेट पर शुभकामनाओं और बधाइयों के मैसेज सर्च करते हैं और अपने चाहने वालों को भेज देते हैं।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो सिर्फ दूसरी वेबसाइट से शुभकामनाओं और बधाइयों के मैसेज को कॉपी करती हैं और उसमे थोड़ा बहुत बदलाव करके अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर देती हैं और उनकी वेबसाइट पर बिना किसी मेहनत के हर महीने लाखों में ट्रैफिक आता हैं और वो अच्छा खासा पैसा कमाते हैं

आप भी सी तरह का शुभकामनाओं और बधाइयों वाला ब्लॉग बना सकते हैं और अगर आप थोड़ा ऑन पेज seo पर ध्यान देते हो तो आप आसानी से अच्छा ट्रैफिक पा सकते हो और पैसे कमा के इसे अपनी बेस्ट ब्लॉगिंग niche (Best Niche For Blogging) बना सकते हैं।

Commodity Price Website

Blog Kis Topic Par Banaye के इस पोस्ट के ब्लॉग टॉपिक्स में यह भी एक बेस्ट ब्लॉग टॉपिक (Best Topic For Blog) है, आज सोने का क्या भाव है, चांदी का क्या भाव है, डॉलर का क्या रेट है, स्टॉक का क्या प्राइस है ये कुछ ऐसे कीवर्ड हैं जिन्हे एक ही व्यक्ति दिन में कई बार सर्च करता है और जो लोग अपनी वेबसाइट पर इन रेट्स को अपडेट करके रोज दिखाते हैं उनकी वेबसाइट पर बिना कोई कंटेंट लिखे लाखों में ट्रैफिक आता है।

आप भी इस तरह की वेबसाइट बना कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

Coupons And Deals

चाहे कोई मिंत्रा (myntra) से कपडे खरीदे या big basket से किराना, चाहे paytm से रिचार्ज करे या book my show पर मूवी की टिकट बुक करे, सब डिस्काउंट पाने के लिए कूपन्स और डील्स ढूंढते है और उसके लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं, दुनिया में लाखों लोग हैं जो ऐसा ही करते हैं, ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो सिर्फ कूपन्स और डील्स उपलब्ध करवाती हैं और उनके बारे में जानकारी देती हैं और अच्छा पैसा कमाती हैं।

आप भी इस पर थोड़ा रिसर्च काके इस तरह का ब्लॉग बना सकते हैं और थोड़ा आपको पता करना पड़ेगा कि ये कूपन्स और डील्स कहा से प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद उन्हें अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे और पैसे कमाए।

News Websites

यह एक ऐसा टॉपिक है जहाँ वेबसाइट पर बिना कोई ज्यादा मेहनत किये और ज्यादा कंटेंट लिखे लाखों में ट्रैफिक लाते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं यहाँ कुछ वेबसाइट हैं जो अपनी इक्खट्टा की कोई न्यूज़ पब्लिश करती हैं पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी हैं जोदूसरों की न्यूज़ को कॉपी पेस्ट करके लाखों कमाती हैं।

आप भी अपनी न्यूज़ वेबसाइट बना सकते हो और उस पर तजा ख़बरें पब्लिश कर सकते हो और इसके लिए आप दूसरी वेबसाइट से reference ले सकते हो और फिर न्यूज़ को एडिट और अपडेट करकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हो और अच्छा ट्रैफिक और पैसा कमा सकते हो।

शायरी (Poetry) Website

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे शायरी पढ़ना और बोलना बहुत पसंद है पर उनमे से बहुत कम ऐसे हैं जिन्हे खुद से अपनी शायरी बनाना आता हो और वो शायरियों के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं, इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो सिर्फ शायरी पर आधारित हैं और अच्छा ट्रैफिक और पैसा कमाती हैं।

आप भी अपनी शायरी की वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आप देखेंगे तो आप पाएंगे कि लगभग सभी श्यारी की वेबसाइट एक सा ही कंटेंट प्रोवाइड कर रही हैं आप भी उन्ही शायरियों के लुक्स में कुछ परिवर्तन करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ हमने best blogging niches और types of blogs that make money के बारे में बताया है जिससे आपको आपके सवाल Blog Kis Topic Par Banaye का जवाब मिल सके और ाह्मणे यहाँ उन टॉपिक्स को बताया है जिनको हमने अपने अनुभव और रीसर्च में सबसे अच्छा पाया और हम आशा करते हैं कि आपको आपका best type for blog मिल गया होगा, इन सभी टॉपिक्स पर काम करने से पहले आपको इनके competition, growth, difficulty, और अन्य factors और रैंकिंग पर खुद रिसर्च करनी होगी।

और जब आप किसी टॉपिक पर काम करने के लिए पूरी तरह से सहज और तैयार हो जाएं कि में इस टॉपिक पर काम कर सकता हूँ तब ही आप आगे बढ़ें क्युकि कॉम्पिटिशन हर जगह है आप ऐसा टाइप सेलेक्ट करे जिसमे आपकी रूचि हो और आप लम्बे समय तक उस पर काम कर सकें। आपको अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी होगी अच्छे से कीवर्ड रिसर्च और प्लेसमेंट करना होगा और अपने ब्लॉग को ग्रो करने का समय देना होगा फिर आप भी अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ला पाएंगे और अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here