Google Par Search Kaise Kare 17 Best Google Tricks In Hindi

Google Par Search Kaise Kare

नमस्कार मित्रों, आज हम गूगल के बारे में बात करने वाले हैं हम सब गूगल का उपयोग करते हैं पर बहुत ही साधारण रूप में, जबकि हम बिना कोई टेक्निकल कोर्स सीखे गूगल से बहुत कुछ कर सकते हैं और अपने काम को आसान भी बना सकते हैं, और नए और मजेदार अनुभव भी ले सकते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि google par search kaise kare या google par search kaise kiya jata hai, तो हमारे साथ बने रहिये और इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, क्युकि हम आपको बताने जा रहे है 17 best google tricks in hindi, ये google search tips and tricks आपको गूगल सर्चिंग में मास्टर बना देंगी और आपके काम को बहुत आसान और मजेदार बना देंगी।

ये google search tips and tricks सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं चाहे आप ऑफिस में काम करते हों, अपना व्यवसाय करते हों, स्टूडेंट हों, ये गूगल पर सर्च करने के तरीके सभी के लिए उपयोगी हैं और इनको जाने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे कि google par search kaise kare या google par search kaise kiya jata hai और आपका काम आसान और मजेदार हो जाएगा।

तो आइये जानते हैं google par search kaise kare और गूगल पर सर्च करने कि best google tricks in hindi क्या हैं =>

Google Par Search Kaise Kare – Google Tricks In Hindi

अगर आप अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं कि google par search kaise kiya jata hai और google search tips and tricks को अच्छा से समझना चाहते हैं तो आप इनको पढ़ने के साथ-साथ करके भी देख सकते हैं इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगेगा, पर आपको मजा भी आएगा और आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी।

कई संख्याओं वाले अंकों को गिनना

अगर आपको 3 या 5 अंकों की संख्या गिनना हो तो आप आसानी से गिन लेंगे पर अगर आपको कोई बड़ी संख्या जैसे – 58965885472 दी जाए और कहा जाए कि ये कितना है तो आपको थोड़ा टाइम लग जाएगा, पर यही काम आप गूगल पर चुटकियों में कर सकते हैं बस आपको गूगल पर जाना है और टाइप करना है 58965885472 = English और गूगल आपको तुरंत रिजल्ट देगा।

58 965 885 472 =fifty-eight billion nine hundred sixty-five million eight hundred eighty-five thousand four hundred seventy-two

तो है ना यह गूगल पर सर्च करने का अच्छा और मजेदार तरीका तो एक बार करके देखिये।

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

गूगल ट्रिक से मूवी डाउनलोड कीजिए

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी वेबसाइट या लिंक से किसी मूवी को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं पर वो सिर्फ हमें बेवकूफ बनाते हैं और सिर्फ ads दिखाते हैं और दूसरी स्पैम वेब्सीटेस पर redirect करते रहते हैं, तो इसका आसान तरीका क्या है जवाब है गूगल, गूगल पर मूवी का नाम डालिये और फिर गूगल ड्राइव लिख दीजिये जैसे harry potter movie google drive

Google Par Search Kaise Kare

और यदि किसी ने भी वो मूवी गूगल पर सेव की होगी या अपलोड की होगी, तो आप आसानी से उसे देख और डाउनलोड कर पाएंगे और आपको किसी वेबसाइट पर भटकना और परेशान नहीं होना पड़ेगा।

पुराने विंडोज जैसे विंडोज 93 का अनुभव करें

हो सकता है आप विंडोस 7, 8 या विंडोस 10 का उपयोग कर रहे हो पर क्या आपने सोचा है कि पुराने windows जैसे विंडोज 93 कैसा रहा होगा या उसका इंटरफ़ेस कैसा होगा, तो यदि आप पुराने विंडोज का अनुभव करना चाहते हैं तो गूगल सर्च पर जाइये और windows 93 टाइप कीजिये और पहले रिजल्ट पर क्लिक कीजिए और जो पेज ओपन होगा उस पर enter पर क्लिक कीजिए।

आपके सिस्टम पर विंडोज 93 का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा और आप उसे ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह उपयोग भी कर पाएंगे, इस तरह आप विंडोज 93 जैसे पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स का अनुभव ले सकते हैं।

गूगल को उल्टा या आईने की तरह देखना

आपने चीजों को गूगल पर बहुत ही आसान और सीधे तरीके से खोजा और देखा होगा पर यदि हम अपने गूगल को उल्टा कर दें या आइना बना दें तो यह कुछ इंटरेस्टिंग हो जाएगा, तो यदि आप भी देखना चाहते हैं कि उल्टा गूगल कैसा लगेगा, तो सीधे गूगल सर्च पर जाइये और टाइप कीजिए google mirror और जो पहला रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक कर दीजिये

आपका गूगल पेज आईने की तरह दिखने लगेगा और जो कुछ भी आप सर्च करेंगे वह भी वैसा ही दिखेगा और उस विंडो को बंद करते ही सब पहले जैसा हो जाएगा।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

गूगल पर गेम खेलना

हो सकता है आप किसी ऑफिस में काम करते हों जहाँ आपको घंटों कंप्यूटर पर काम करना पड़ता हो और आप काम करते करते थोड़ा बोर हो जाते हों, तो आप थोड़े देर के लिए गूगल पर एक गेम खेल सकते हैं और फिर वापस अपना काम कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा और टाइप करना होगा Pacman doodle game और गेम आपके सामने खुल जाएगा।

और आप बिना कोई गेम डाउनलोड किये या बिना मोबाइल के जितनी देर चाहें इस गेम को खेल सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट google par search kaise kare/best Google Tricks In Hindi अच्छा और इंटरेस्टिंग लग रहा है तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।

किसी इमेज की जानकारी निकालना

अगर आप किसी इमेज या फोटो से जानकारी निकालना चाहते हैं कि वह इमेज किसकी है तो इसके लिए गूगल सर्च में एक फीचर है google search image/reverse image, तो यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी इमेज की जानकारी google par search kaise kare, तो गूगल पर जाइये और google search image/reverse image टाइप कीजिए और इमेजेज पर जाइये आपको सर्च बार में एक कैमरे का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

आपको उसमे इमेज अपलोड करने और उसका यूआरएल एंटर करने का ऑप्शन मिल जाएगा उस इमेज को अपलोड कीजिए और अगर गूगल पर उस व्यक्ति या इमेज से रिलेटेड कोई डाटा होगा तो वह आपके सामने रिजल्ट में आ जाएगा और आप उसकी जानकारी पढ़ सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च

अगर आप कोई ब्लॉगर या यूटूबर हैं तो आप SEO, कीवर्ड रिसर्च और उनके महत्व के बारे में जानते होंगे और अगर नहीं भी हैं तो हो सकता है कि आपको किसे प्रोजेक्ट या काम के लिए ये पता करना हो कि लोग किसी टॉपिक से रिलेटेड क्या-क्या चीजें गूगल पर सर्च करते हैं।

तो आप इस ट्रिक के द्वारा अपने टॉपिक से रिलेटेड बहुत से कीवर्ड और रिलेटेड टॉपिक्स निकाल सकते हैं, आपने कई बार देखा होगा कि जब हम गूगल के सर्च बार में कुछ टाइप करते हैं तो आधा टाइप करने पर ही गूगल उससे जुड़े और भी बहुत से सर्च ऑप्शन्स दिखाने लगता है ये वो सर्च होते हैं जो लोगो ने किये होते हैं और इससे आप अपने लिए सबसे अच्छे कीवर्ड निकाल सकते हैं वो भी बिना किसी पेड टूल के।

फ्लाइट का करंट स्टेटस देखना

अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं या किसी फ्लाइट का लाइव स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट या किसी एप पर जाते होंगे पर ये काम आप गूगल पर बिना किसी वेबसाइट या एप पर गए कर सकते हैं।

अगर आप किसी फ्लाइट का लाइव स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो गूगल सर्च बार में पहले flight लिखिए और फिर उस फ्लाइट का नाम लिख दीजिए जैसे flight go air g8 329 और गूगल आपको उस फ्लाइट की सारी डिटेल और करंट स्टेटस बता देगा।

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

मजेदार अंडरवाटर ट्रिक

मन लो आपको कभी गूगल पर गुस्सा आ जाए या आप मजे के लिए गूगल के साथ कुछ करना चाहे तो आप क्या कर सकते हैं, आपने कभी पानी के अंदर स्विमिंग की है तो आइये गूगल को भी पानी में डूबा देते हैं और अगर ऊपर आ जाए तो फिर सर्च पर क्लिक करके और मछलियां बुला के उसे नीचे धकेल देना।

https://hinditech4u.com/

इसके लिए आपको गूगल सर्च बार में जाके टाइप करना होगा google underwater, और जो पहला रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक कर देना, आपका गूगल underwater हो जाएगा, पर जल्दी निकल लेगा वरना उसको शार्क खा जाएगी।

आपकी पसंदीदा वेबसाइट के विकल्प

हमारे इस google par search kaise kare पोस्ट की यह ट्रिक आपके बहुत काम की हो सकती है, अगर आपकी कोई पसंदीदा वेबसाइट है या आप किसी वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट ढूंढना चाहते हैं ताकि आप उस पर भी वही काम कर सकें तो आप कैसे ढूंढेंगे, तो इसका तरीका भी सिंपल है,

गूगल पर जाइये और टाइप कीजिए related: और उसके बाद उस वेबसाइट का URL जैसे related: youtybe.com और गूगल आपको उससे जैसी सभी वेबसाइट रिजल्ट में शो कर देगा।

गणना करना(Calculations)

यह हम सभी के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण गूगल ट्रिक है क्युकि हम सभी अपनी रोज की जिंदगी में गणनाएं करते हैं और मान लीजिए आपको जोड़ना है 34+35+95+64+85 तो या तो आपको इसमें थोड़ा समय लग जायेगा या आप अपंने मोबाइल में कैलकुलेटर खोजेंगे पर आप यह काम गूगल पर भी जल्दी से कर सकते हैं।

अपने ब्राउज़र के सर्च बार में क्लिक कीजिए और अपनी कैलकुलेशन टाइप कीजिए और जैसे ही आप एंटर पर क्लिक करेंगे आपको गूगल बिलकुल सही रिजल्ट दिखा देगा।

गुमा या चोरी हुआ फ़ोन खोजें

कभी ऐसा हो सकता है कि आपका फ़ोन गुँम जाये या चोरी हो जाये या कही घर पर ही रह जाए, तो आप उसे गूगल से खोज सकते हैं पर इसके लिए आप google par search kaise karenge

इसके लिए आपको किसी दूसरी डिवाइस पर अपनी उसी जीमेल ID से लॉगिन करना होगा जिससे आपने अपने मोबाइल पर किया था और गूगल पर जाकर सर्च करना होगा find my device,

और गूगल आपको उसकी सारी जानकारी जैसे लास्ट लोकेशन बता देगा और आप उस पर रिंग भी कर सकते हैं चाहे फ़ोन साइलेंट मोड में हो या उसका डाटा हटा दिया गया हो।

अगर आप जानना चाहतें हैं कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

आने वाले त्यौहार या मौसम का पता करें

यह बहुत ही आसान गूगल सर्च ट्रिक है और हो सकता कि आपको पता हो, अगर आप आने वाला किसी भी त्यौहार या कहीं का मौसम पता करना चाहें तो आप गूगल पर जाकर आसानी से पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और टाइप करना है त्यौहार का नाम और उसके बाद साल जैसे diwali 2021 या weather of Delhi और गूगल आपको सही रिजल्ट दे देगा।

https://hinditech4u.com/

नवीनतम जानकारी और आर्टिकल देखें

अगर आप नए आर्टिकल्स और नवीन जानकारी पढ़ने के शौक़ीन है और इंटरनेट पर नई जानकरी सर्च करते रहते हैं तो यह आपके लिए गूगल पर सर्च करने की सबसे अच्छी ट्रिक हो सकती है।

इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में अपनी क्वेरी टाइप करनी है और सर्च आइकॉन के नीचे के टूल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद बाई तरफ आपको टाइम पीरियड का ऑप्शन मिल जाएगा वहाँ से आप एक टाइम पीरियड सेलेक्ट कर सकते हैं।

और यदि उस टाइम पीरियड में किसी ने कोई नई जानकारी या आर्टिकल अपलोड किया होगा तो वह आपको रिजल्ट में दिख जाएगा।

कॉपीराइट फ्री इमेजेस

हमारे इस google par search kaise kare – best google tricks in hindi पोस्ट कि यह एक बहुत ही उपयोगी गूगल सर्च ट्रिक है क्युकि यह सभी के लिए उपयोगी है, आप चाहे यूटूबर हो या ब्लॉगर, चाहे स्टूडेंट हों या ऑफिस वर्कर सभी को अपने कामों के लिए इमेजेज की जरुरत होती है और सब कॉपीराइट फ्री इमेजेज चाहते हैं पर इसमें आपको थोड़ी समस्या होती होगी।

पर गूगल आपको ढेर सारी कॉपीराइट फ्री इमेजेज फ्री में प्रोवाइड करता है बस आपको गूगल सर्च बार में जाकर अपने टॉपिक का नाम या कीवर्ड डालना है और इमेजेज पर क्लिक करना है और फिर टूल्स में जाकर यूसेज राइट्स में creative commons licenses को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद जो भी इमेज आपको रिजल्ट में शो होंगी वो सब कॉपीराइट फ्री होंगी जिनको आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

भाषा परिवर्तन (Language Translation)

कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ ऐसे वर्ड मिल जाते हैं जो किसी और भाषा में होते हैं या हमें समझ नहीं आते और हम उन्हें अपनी भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए किसी ट्रांसलेटर का उपयोग करते हैं पर यह एक लम्बी प्रक्रिया है।

https://hinditech4u.com/

पर आप यही काम गूगल पर आसानी से कर सकते हैं बस गूगल पर जाइये और अपनी क्वेरी टाइप कीजिए जैसे आप कैसे है इन इंग्लिश या किसी और भाषा में और गूगल आपको तुरंत ट्रांसलेट करके दे देगा।

किसी भी विषय के नोट्स प्राप्त करें

आप एक स्टूडेंट हो सकते हैं और आपको अलग-अलग विषयों पर नोट्स की जरुरत होती होगी जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते होंगे और कई वेबसाइट पर खोजते होंगे पर यह आप गूगल पर आसानी से कर सकते है आइये जानते हैं कि आप अपने नोट्स google par search kaise karenge

इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और अपना टॉपिक सर्च करना है और फिर फाइल टाइप लिखना है जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग स्टडी मटेरियल इन पीडीऍफ़ और आपको गूगल पीडीऍफ़ फाइल में आपके टॉपिक के नोट्स के रिजल्ट दिखा देगा जिन्हे आप पीडीऍफ़ में सेव कर सकते हैं और चाहें तो हार्ड कॉपी निकलवा सकते हैं।

अगर आप किसी और फाइल टाइप में अपने नोट्स चाहते हैं तो आपको पीडीऍफ़ की जगह वह फाइल टाइप एंटर करना होगा और आपको उस फाइल टाइप में आपके नोट्स मिल जाएंगे।

ये थीं हमारी 17 best google tricks in hindi, ये google search tips and tricksजानने के बाद अब आप नहीं पूछेंगे कि google par search kaise kare या google par search kaise kiya jata hai पर हम इसके साथ एक बोनस टिप भी देने जा रहे हैं क्युकि हमारे बहुत से मित्र यह पूछते हैं कि google par search kiya hua delete kaise kare तो आइये जानते हैं

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare

हमारे ब्राउज़र में हम हमेशा कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं और फिर जब भी हम कुछ नया सर्च करने की कोशिश करते हैं तो कुछ थोड़ा से भी टाइप करने पर हमें पुराने सर्च सजेशन में दिखाई देने लगते हैं जो कि कई यूजर को समझ नहीं आता कि उनको कैसे delete करें, और फिर वो इसके लिए सर्च करते हैं जैसे google par search kiya hua delete kaise kare, google search delete karna

तो मित्रों ये सब हमारी ब्राउज़िंग हिस्ट्री होती है जिसे हमारा ब्राउज़र सेव कर लेता है और जब भी हम उससे मिलता जुलता कुछ टाइप करना शुरू करते हैं तो वह सजेशन में इनको दिखने लगता हैं तो आइये जानते हैं कि browser history delete kaise kare/Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare

  • अपने ब्राउज़र के menu आइकॉन (3 डॉट जो राइट साइड ऊपर होता है )पर क्लिक करे।
  • प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करें।
  • क्लियर ब्राउज़िंग डाटा पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप सेलसेक्ट कर सकते हैं कि आप सिर्फ ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं या वेबसाइट की कूकीज और डाटा भी
  • ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेलेक्ट करें।
  • टाइम पीरियड सेलेक्ट करें।
  • क्लियर डाटा पर क्लिक करें।

आपके ब्राउज़र कि ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी और आपको पुराने सर्च सजेशन में नहीं दिखेंगे।

निष्कर्ष

यहाँ हमने अपने पोस्ट google par search kaise kare -best google tricks in hindi के माध्यम से आपको best google search tips and tricks बताने का प्रयास किया और आशा करते हैं कि ये गूगल सर्च ट्रिक्स आपके लिए उपयोगी और मनोरंजक होंगी अगर आपको आपके सवाल google par search kaise kare के जवाब मिले हो और पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

14 COMMENTS

  1. Google Ads Campaign Goals – google ads मे जब आप ads बनाना चाहते हो और अपने किसी प्रॉडक्ट या किसी website को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको पहले पता होना चाहिए की संबन्धित प्रॉडक्ट को या website को हमे किन लोगो तक पहुंचाना है और क्यो मेरा कहने का मतलब है की आपको आपके campaign का जो आप बनाने वाले हो उसका goal क्लियर होना चाहिए।Google Ads Campaign Goals in Hindi Google Ads Course Part – 9 कैम्पेन लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here