Call Forwarding Kya Hai? Easy Simple & Complete Hindi Guide 2021

Call Forwarding Kya Hai

नमस्कार मित्रों, आप सभी ने कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में सुना होगा और आज हम इस पोस्ट में कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में विस्तार से जानेगे कि, Call Forwarding Kya Hai, call forward kaise kiya jata hai, call forwarding code kya hai, और वो सब कुछ जो आप कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में जानना चाहते हैं।

अधिकांश लोग इसे call forwarding के नाम से जानते हैं पर इसे call divert करना भी कहते है, दोनों एक ही है, और आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे।

हो सकता है कि आप कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में जानते हों या आपने इसके बारे में सुना हो, पर किसी भी काम की अधूरी या गलत जानकारी आपको परेशानी में डाल सकती है, इसीलिए हम आपके लिए कॉल फॉरवर्डिंग की सही और कम्पलीट गाइड लेकर आये हैं।

जिसमे आप Call Forwarding Kya Hai, call divert kya hai, call forward kaise kiya jata hai, call forwarding code kya hai, call forwarding cancel kaise kare जैसे अपने सभी सवालों के सही जवाब पा सकते हैं।

Call Forwarding Kya Hai/Call Divert Kya Hai

अपने सवाल Call Forwarding Kya Hai/Call Divert Kya Hai को अच्छे और रोचक तरीके से समझने के लिए हम इसे अपनी आम जिंदगी के एक उदाहरण से समझते हैं =>

What Is Call Forwarding Meaning In Hindi With Example

मान लीजिये, राम किसी ऑफिस में काम करता है और इसके ऑफिस के नंबर पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ोन कॉल आता है, कॉल बहुत ही महत्पूर्ण है पर वह कॉल उठाने के लिए ऑफिस में मोजूद नहीं है,

तो अब क्या होगा, क्या वो किसी मुसीबत में पड़ जाएगा, नहीं, क्युकि किसी भी असुविधाजनक स्थिति में कॉल फॉरवर्डिंग फीचर उसे कही से भी अपने ऑफिस के नंबर पर आया फ़ोन उठाने और बात करने की सुविधा देता है, क्युकि फॉरवर्ड(अग्रेषित) किये गए नंबर के कॉल जिस नंबर पर फॉरवर्ड किये जाते हैं उस पर प्राप्त होते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग का अर्थ होता है आने वाले फ़ोन कॉल को किसी अन्य नंबर पर अग्रेषित करना, जिससे आप किसी अन्य नंबर को अपने फ़ोन नंबर पर फॉरवर्ड करके उस पर आया हुआ कॉल कही से भी अपने फ़ोन से उठा सकते हैं और बात कर सकते हैं।

https://hinditech4u.com/

इसी तरह राम जब अपने ऑफिस के टाइम में जब कहीं बाहर जाता है, तो अपने ऑफिस के नंबर को अपने नंबर पर फोरवोर्ड कर लेता हैं, जिससे उसके ऑफिस के नंबर पर आने वाले सभी कॉल अपने आप उसके मोबाइल के नंबर पर आते हैं, और वह उनको उठा के बात कर सकता है और कॉल लगा भी सकता है।

अगर आप इंटरनेट पर अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर चिंतित है और अपने कनेक्शन को प्राइवेट बनाना चाहते है तो आप VPN Kya Hota Hai? VPN Kaise Use Kare No.1 Free Hindi Guide इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग की परिभाषा (Call Forwarding Definition)

राम कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस का उपयोग करता हैं और अपने ऑफिस की डेस्क पर आने वाले कॉल्स को अपने मोबाइल के नंबर पर अग्रेषित कर लेता है इसीलिए हम कह सकते हैं कि =>

कॉल फॉरवर्डिंग फोन प्रबंधन द्वारा प्रदत्त एक सेवा है जिससे आप किसी वैकल्पिक नंबर की ओर आने वाली कॉल को स्वचालित रूप से अग्रेषित कर सकते हैं जो कि कोई भी लैंडलाइन नंबर या सेल फोन नंबर हो सकता है।

अगर कोई पूछे कि कॉल फॉरवर्डिंग क्या है(Call Forwarding Kya Hai) तो आसान शब्दों में कॉल फॉरवर्डिंग एक टेलीफोन सर्विस है, जो यूजर को आने वाले फ़ोन कॉल्स को किसी अन्य चाहे गए नंबर पर भेजने की सुविधा देती है।

कॉल फॉरवर्डिंग की परिस्थितियां/मामले(Cases for Call Forwarding)

अब हम उन परिस्थितियों के बारे में जानते हैं जिनमे कॉल फॉरवर्डिंग का उपयोग किया जाता है, जिन्हे यूजर की जरूरतों के हिसाब से चार भागों में बांटा गया है =>

बिना शर्त (Unconditional)

इस मामले में सभी कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जाता है, अर्थात फ़ोन पर घंटी बजने की इजाजत नहीं होती जो भी कॉल आते हैं, सब दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिए जाते हैं।

उनुत्तर (No answer)

इस मामले में उन फ़ोन कॉल्स को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया जाता है जिनका किसी व्यक्ति द्वारा जवाब नहीं दिया जाता, अर्थात फ़ोन नहीं उठाया जाता, तो इस स्थिति में फ़ोन कुछ देर बजने के बाद कॉल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर दी जाती है, यूजर घंटी बजने की समय सीमा को अपने हिसाब से तय कर सकता है।

पहुंच से बाहर (Unreachable)

कुछ परिस्थितियों में फ़ोन पहुंच से बाहर या बंद हो सकता है, तो इस स्थिति में अगर कोई किसी को कॉल करता है और अगर उसका फ़ोन पहुंच से बाहर या बंद होता है, तो कॉल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर दी जाती है क्युकी फ़ोन पहुंच से बाहर है।

व्यस्त होने पर (If busy)

इस मामले में सिर्फ वही कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किये जाते है जिनका कॉल आते समय यूजर किसी अन्य कॉल पर व्यस्त होता है।

अगर आप गूगल को बहुत ही साधारण तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की गूगल पर सर्च कैसे करे 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स इन हिंदी लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

कॉल फॉरवार्डिंग के क्या फायदे हैं

निश्चित रूप से कॉल फॉरवर्डिंग के कुछ फायदे होंगे, क्यूकि कॉल फॉरवर्डिंग को यूजर को बेहतर सुविधा देने के लिए ही बनाया गया है, वैसे तो कॉल फॉरवर्डिंग के कई फायदे हैं पर यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं =>

  • सबसे महत्वपूर्ण बात, इस सुविधा के माध्यम से व्यवसायों को अधिक लाभ मिल रहा है क्योंकि इसने ग्राहक कॉल की उपलब्धता को बढ़ाया।
  • आसानी से उस वांछित व्यक्ति को भी कॉल किया जा सकता है, जो कि काम पर उपलब्ध नहीं है।
  • कोई भी महत्वपूर्ण कॉल कभी भी नहीं छूटता, क्योंकि कॉल उठाने के लिए हमेशा एक विकल्प व्यक्ति उपलब्ध रहता है।
  • कॉल फॉरवर्डिंग से कॉल के वॉइस मेल मैसेज में जाने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
  • संचार अब तेज और सटीक है क्योंकि इसने संपर्क को कम किए बिना गतिशीलता बढ़ा दी है।
  • कॉल फॉरवर्डिंग ने संचार को आसान बनाया है क्युकि उपभोक्ता किसी लोकल या टोल फ्री नंबर पर कॉल करता है जिसके बाद उसका कॉल कंपनी के स्विच या मुख्य लाइन पर भेजा जाता है।

कॉल फॉरवर्डिंग कोड क्या है (What is Call Forwarding Code)

अब तक हम जान चुके हैं कि, Call Forwarding Kya Hai या call forwarding ka matlab kya hota hai, और इसके क्या फायदे हैं। अब हम अपने अगले महत्वपूर्ण सवाल Call Forwarding Code क्या है? के बारे में जानेंगे Call Forwarding Code वो कोड होते हैं जिनको डायल करके हम कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

यह Call Forwarding Codes की लिस्ट है, जिसके द्वारा आप अपना चाहा हुआ कोड पा सकते हैं =>

परिस्थिति (Case)Code
सभी (Unconditional)*21*
अनुत्तर (No Answer)*61*
पहुंच से बाहर (Unreachable)*62*
व्यस्त (If Busy)*67*

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Call Forward Kaise Kiya Jata Hai(How to Activate Call Forwarding)

नीचे दी गई टेबल में कॉल फॉरवर्ड करने के स्टेप्स और call forwarding codes बताये गए हैं जिससे आपको आपके सवाल call forward kaise kiya jata hai का जवाब मिल जाएगा।

कॉल फॉरवर्ड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें =>

https://hinditech4u.com/

हमने अभी सिर्फ कॉल फॉरवर्ड करने के मुख्य स्टेप्स बताये हैं, नीचे की टेबल में हमने उन स्टेप्स को एक्टिवेशन कोड्स के अकॉर्डिंग अलग-अलग केटेगरी में बांटा है, जैसे call forwarding code, call forwarding deactivate code, स्टेटस चेक करने के लिए =>

https://hinditech4u.com/

अगर आप जानना चाहतें हैं कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Android Par Call Forward Kaise Kare

अभी तक हमने जाना कि Call Forwarding Kya Hai, आइये अब जानते हैं कि android par call forward kaise kare या keypad mobile me call divert kaise kare, जैसा की हम जानते हैं कि समय के साथ एंड्राइड फ़ोन में बदलाव होते जा रहे हैं, जिससे उनके मेनू ऑप्शंस में ब्रांड के अनुसार कुछ परिवर्तन देखने को मिलते हैं।

पर अगर आप जानना चाहते हैं कि android par call forward kaise kare (How to Forward Calls on Android(Keypad)) तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा =>

  • सबसे पहले फ़ोन सेटिंग में जाइये।
  • कॉल सेटिंग/कॉल फॉरवर्डिंग सेलेक्ट कीजिये।
  • फॉरवर्डिंग मेथड को सेलेक्ट कीजिये
  • जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है वो नंबर एंटर कीजिये और कन्फर्म कीजिये।
  • आपको “call forwarding is enabled” का मैसेज दिखाई देगा।
  • अब आपसे कॉल्स दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगे।

एंड्राइड फ़ोन पर Call Forwarding Kya Hai और call forward kaise kiya jata hai ये समझने के लिए हम इसे एक फ़ोन के उदाहरण से समझते हैं। हमने यहाँ उदाहरण के लिए Oppo A9 smartphone का उपयोग किया है, आप अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग के अनुसार सेटिंग कर सकते हैं, जिसमे सेटिंग में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है =>

  1. फ़ोन एप में जाइये, आपको ऊपर बाई तरफ ऊपर दो या तीन डॉट (आपके एंड्राइड के अनुसार) मिलेंगे।
  2. उस पर क्लिक करते ही आपको सेटिंग के ऑप्शन मिल जाएंगे।
  3. सेटिंग में कॉल सेटिंग या कैरियर कॉल सेटिंग देखिये, और उस पर क्लिक कीजिये।
  4. आपको एक कॉल फॉरवार्डिंग का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कीजिये।
  5. यहाँ आपको कॉल फॉरवर्ड करने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे।
    1. Always forward(सभी कॉल्स)
    2. When busy(व्यस्त होने पर)
    3. When unanswered(उत्तर ना दिए जाने पर)
    4. When unreached(पहुंच से बाहर या बंद होने पर)
  6. आप इनमे से अपने चाहा हुआ फॉरवर्ड ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए।
  7. अपना चाहा हुआ ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद फ़ोन नंबर टाइप कीजिये, और कॉल फॉरवर्डिंग ऑन पर क्लिक कीजिये।
  8. आपके चाहे हुए कॉल्स, दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड होने लगेंगे।

Call Forwarding Kya Hai और android par call forward kaise kare ये जानने के बाद आइये अब जानते हैं कि IOS पर कॉल फोरवोर्ड कैसे करे =>

  • सबसे पहले सेटिंग में जाइये।
  • फ़ोन एप पर क्लिक कीजिये।
  • कॉल सेटिंग/कॉल फॉरवर्डिंग सेलेक्ट कीजिये।
  • दाईं ओर स्विच टॉगल करें और वांछित नंबर इनपुट करें
  • कॉल फॉरवर्डिंग ऑन कीजिये।
  • आपको “call forwarding is enabled” का मैसेज दिखाई देगा।
  • अब आपसे कॉल्स दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगे।

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

Call Forwarding Cancel Kaise Kare

अब हम मान सकते हैं कि आप समझ गए हैं कि, Call Forwarding Kya Hai, और call forward kaise kiya jata hai, पर अब आपके मन में सवाल होगा कि, कॉल फॉरवर्ड करने के बाद call forwarding cancel kaise kare/call forwarding kaise hataye(How to Deactivate Call Forwarding) या call divert kaise hataye

अगर राम ने अपने ऑफिस के कॉल्स अपने फ़ोन पर फॉरवर्ड किये और अगर वो कॉल फॉर्वडिंग बंद करना नहीं जानता, तो उसके ऑफिस के कॉल्स उसके फ़ोन पर उसके घर जाने के बाद भी आएंगे, और इससे उसकी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब होगी।

इस डिस्टर्बेंस से बचने के लिए उसे कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करना होगा, जिसके लिए कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करना होता है।

हम आपको ऊपर पहले ही call forwarding code और call forwarding deactivate code बता चुके है।

एंड्राइड में कॉल फॉरवर्डिंग कैंसिल करने के लिए आपको वही स्टेप्स फॉलो करना है जो हमने android par call forward kaise kare वाले भाग में बताये है बस आपको डिसएबल ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

फिर भी एक (call forwarding deactivate code) कोड # # 002 # है, जिसे डायल करते ही सभी प्रकार की कॉल फॉरवर्डिंग कैंसिल हो जाती है, और यह कॉल फॉरवर्डिंग कैंसिल करने का सबसे सीधा और सरल तरीका है।

यदि आप गलती से कॉल फॉरवर्डिंग को निष्क्रिय करना भूल गए हैं और आप किसी विशेष फोन तक पहुंच से बाहर हैं। तो अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप इसे दूर से बंद कर सकते हैं।

कुछ फोन सिस्टम में बेहतर सिस्टम होते हैं जो आपको कस्टम नियम निर्धारित करने की अनुमति देते हैं, जो आपके कॉल को पूर्व निर्धारित समय सीमा के दौरान विशिष्ट नंबरों की ओर अग्रसर करते हैं।

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

निष्कर्ष

अब हम अच्छी तरह समझ चुके है कि, Call Forwarding Kya Hai, और हमने कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करने, उसके कोड्स, और डीएक्टिवेट की प्रोसेस को भी जाना, और इस तरह आप अपने फ़ोन कॉल्स को अपने चाहे गए ऑप्शन के अनुसार किसी भी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।

हम यूजर को फ़ोन बंद होने, व्यस्त होने, या पहुंच से बाहर होने जैसी स्थितियों में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस का उपयोग करने की सलाह देते है, क्युकि इससे आपकी लोगो तक पहुंच और कॉल्स पर उपलब्धता बढ़ जाती है।

अगर आपको हमारा यह प्रयास Call Forwarding Kya Hai पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट करके अपनी राय जरूर बताये, और इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ें।

इन्हे भी पढ़ें

अगर आप कंप्यूटर वायरस और उनके प्रकार के बारे में और उनसे बचने के उपाय जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here