नमस्कार मित्रों, यहाँ हम फ़ोन पे एप के बारे में जानने वाले हैं कि Phonepe Kya Hai, phone pe account kaise banaye, कैसे यूज़ करे, और वो सब कुछ जो आप phonepe app के बारे में जानना चाहते हैं।
काफी समय से भारत सरकार द्वारा डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और जबसे इंडिया में नोट बंदी और कोरोना महामारी जैसी स्थितियां उत्पन्न हुई है तब से लोगों ने भी डिजिटल ट्रांसेक्शन करना और इनसे जुडी एप्स में रूचि लेना शुरू कर दिया है।
वैसे तो डिजिटल लेन-देन के लिए नेट बैंकिंग, गूगल पे, PayTm जैसी अन्य एप उपलब्ध हैं पर phonepe app एक बहुत ही सुरक्षित, आसान और लोकप्रिय एप बनकर उभरी है।
तो यदि आप phonepe app के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि phonepe app क्या है, phonepe अकाउंट कैसे बनाये, phonepe app में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े, phonepe app को कैसे उपयोग करें, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको इस एप से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Phonepe Kya Hai (what is phone pe)
फ़ोन-पे क्या है – फ़ोन पे डिजिटल लेन-देन की सुविधा देने और मोबाइल वॉलेट के रूप में उपयोग की जाने वाली मोबाइल भुगतान एप है, फ़ोन-पे, बँकिंग सिस्टम को मैनेज करने वाली NPCI द्वारा संचालित UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) पर आधारित एप है। इसमें आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड, वॉलेट और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके सीधे फण्ड ट्रांसफर, बिल भुगतान, शॉपिंग, रिचार्ज आदि कर सकते हैं।
phonepe app को अगस्त 2014 में लाइसेंस मिल गया था पर अप्रैल 2016 में फ्लिपकार्ट द्वारा इसे अधिग्रहित कर लिया गया और फिर कंपनी ने इसे यस बैंक के साथ सांझेदारी कर अगस्त 2016 में मोबाइल भुगतान एप के रूप में लांच कर दिया।

फ़ोन-पे एक बहुत ही आसान और सुरक्षित मोबाइल भुगतान एप है क्युकि इस एप के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा यस बैंक के साथ सांझेदारी की गई है और इसका संचालन यस बैंक के द्वारा किया जाता है, यह UPI पर आधारित एप है जिससे यह और सुरक्षित हो जाती है।
इसके द्वारा आप अपने मोबाइल, डिश टीवी के रिचार्ज कर सकते हैं, अपने बिल्स जैसे बिजली बिल, गैस बिल, फ़ोन बिल आदि का भुगतान कर सकते है, किसी दूसरे फ़ोन-पे यूजर को पैसे भेज या मंगा सकते हैं, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से शॉपिंग भी कर सकते हैं।
इसमें आपको शॉपिंग करने पर कैशबैक भी प्राप्त होता है साथ में इस एप को आप अपने नेटवर्क में रेफरल लिंक के द्वारा शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं, हलाकि आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते पर इसे शॉपिंग और बिल के भुगतान में उपयोग कर सकते हैं।
अब हम जान चुके है कि फ़ोन-पे क्या है (Phonepe Kya Hai), आइये अब जानते हैं कि फ़ोन-पे अकाउंट कैसे बनाये (phone pe account kaise banaye) और उसके लिए किन चीजों की आवशयकता होती है।
Referral code kya Hota hai? easy & complete Hindi guide
Phone pe account kaise banaye
फ़ोन-पे क्या है (Phonepe Kya Hai) यह जानने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा कि फ़ोन-पे अकाउंट कैसे बनाये (how to create phonepe account), किसी भी एप या वेबसाइट की सर्विस का उपयोग करने से पहले हमें उसमे अकाउंट बनाना पड़ता है।
उसी तरह फ़ोन-पे एप का उपयोग करने और उससे भुगतान और अन्य लेन-देन करने के लिए हमें पहले उसमे अकाउंट बनाना पड़ता है, फ़ोन पे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निम्न लिखित चीजें होना चाहिए =>
- स्मार्टफोन
- इंटरनेट
- बैंक अकाउंट
- बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड
- ईमेल आई-डी
- फ़ोन-पे एप
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें
फ़ोन पे अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें =>
इनस्टॉल फ़ोन पे एप
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ़ोन पे टाइप करे, सर्च रिजल्ट में आपको फ़ोन पे एप मिल जाएगा, वहां से आप फ़ोन पे एप को इनस्टॉल कर सकते हैं, या इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड एन्ड इनस्टॉल फ़ोन पे एप फ़ोन पे एप को अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर सकते हैं।
रजिस्टर मोबाइल नंबर

Phonepe app को इंसटाल करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, ध्यान रहे कि आप वही मोबाइल नंबर एंटर करें जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपको वेरीफाई करने के लिए OTP आएगा जो अपने आप वेरीफाई हो जाएगा।
परमिशन देना
मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद फ़ोन-पे एप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जैसे कांटेक्ट, लोकेशन, कॉल्स आदि जिन्हे आपको allow कर देना है।
स्क्रीन लॉक पासवर्ड
पर्मिशन्स देने के बाद आपको अपने फ़ोन पे एप के स्क्रीन लॉक के लिए पासवर्ड रखने या एंटर करने के लिए कहा जाएगा जो आप अपने फ़ोन के स्क्रीन लॉक पासवर्ड की तरह या किसी अन्य पैटर्न अदि के अनुसार रख सकते हैं।
अब आपका फ़ोन पे अकाउंट बन चुका है इसके बाद आपको अन्य सेटिंग्स जैसे प्रोफाइल अपडेट करना, ईमेल वेरिफाई करना और बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।
प्रोफाइल अपडेट/ ईमेल वैरिफिएशन
फ़ोन पे एप की होम स्क्रीन पर ऊपर बाईं तरफ आपको इंसान का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करके आप प्रोफाइल सेक्शन में पहुंच जाएंगे जहाँ आप अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट और ईमेल आई डी वेरिफाई कर सकते हैं।

अब आपकी प्रोफाइल भी बन चुकी है और आपका फ़ोन पे अकाउंट भी बन चूका है अब आपको अपने फ़ोन पे एप में अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना(link) होगा। आइये जानते हैं कि फ़ोन पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें (Phonepe me bank account kaise jode)
Zip File Kya Hai? Zip File Kaise Banaye Easy & Simple Hindi Tutorial
Phonepe me bank account kaise jode
फ़ोन-पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें (how to add bank account in phonepe) यह जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें =>

- फ़ोन पे की होम स्क्रीन पर नीचे के मेनू में my money पर क्लिक कीजिये।
- उसके बाद पेमेंट सेक्शन में बैंक एकाउंट्स पर क्लिक कीजिये।
- नीचे की तरफ add new bank account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये।
- अगले पेज में आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा यदि लिस्ट में दिखाई ने दे तो आप सर्च भी कर सकते हैं।
- अगर आपके मोबाइल में एक सिम है तो सेंड वारीफिकेशन कोड पर क्लिक कीजिये और यदि दो सिम हैं तो जिस सिम से बैंक अकाउंट लिंक है उसे सेलेक्ट कीजिये और कंटिन्यू पर क्लिक कीजिये।
- फ़ोन पे आपके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की डिटेल सर्च करेगा।
- डिटेल्स आने के बाद proceed to add पर क्लिक कीजिये।
- आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।
- आपको UPI पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा, पिन ऐसा सेट करे जो आपको याद् रहे क्युकि हर ट्रांसेक्शन के लिए आपको वही पिन एंटर करना होगा।
अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हैं तो आप इसे मेथड से दूसरा बैंक अकाउंट भी ऐड कर सकते हैं।
एंड्राइड फ़ोन रुट करना क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं
फ़ोन पे का उपयोग कैसे करे
फ़ोन पे एप का उपयोग आप किसी अन्य फ़ोन पे यूजर को पैसे भेजने या प्राप्त करने, बिल्स का भुगतान करने, रिचार्ज करने, शॉपिंग करने जैसे कामों के लिए कर सकते हैं जिसके लिए आपको होम स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं।

ट्रांसफर मनी
आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से किसी नंबर पर(जो फ़ोन पे नंबर हो) पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसी बैंक अकाउंट में या फ़ोन पे यूजर को उसकी UPI ID पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप अपने किसी अन्य बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, पर जिन भी अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपके फ़ोन पे एप में लिंक होना चाहिए।
रिचार्ज और बिल भुगतान
इस सेक्शन में आप मोबाइल रिचार्ज, DTH, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, लोन रीपेमेंट, गैस बुकिंग जैसे अन्य भुगतान कर सकते हैं।
शॉपिंग
आप अपने फ़ोन पे एप से फ्लिपकार्ट मिंत्रा जैसी वेबसाइट से शॉपिंग भी कर सकते हैं और कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा इन्शुरन्स, इन्वेस्टमेंट, डोनेशन जैसे और भी अन्य कामों के लिए आप अपने फोने पे एप का उपयोग कर सकते हैं।
गूगल पर सर्च कैसे करे 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स इन हिंदी
फ़ोन पे से बैंक अकाउंट कैसे हटाएँ
How to remove bank account from phonepe
कई बार ऐसा हो जाता है कि हम एक से ज्यादा बैंक अकाउंट अपनी फ़ोन पे एप से लिंक कर लेते हैं या हो सकता है आप किसी कारण से अपने फ़ोन पे एप से अपना बैंक अकाउंट हटाना/रिमूव/डिलीट या अनलिंक करना चाहते हों।

तो आप यह कैसे करेंगे, आइये जानते हैं कि phonepe se bank account kaise delete kare (how to unlink bank account from phonepe) =>
- फ़ोन पे की होम स्क्रीन पर नीचे के मेनू में my money पर क्लिक कीजिये।
- उसके बाद पेमेंट सेक्शन में बैंक एकाउंट्स पर क्लिक कीजिये।
- बैंक अकाउंट में से जिसको हटाना हो उस पर क्लिक कीजिये।
- उस बैंक अकाउंट की सारी जानकारी ओपन हो जाएगी हो जाएगी।
- नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिये आपको unlink bank account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये।
- एक पॉप-अप आएगा उस में अनलिंक पर क्लिक कीजिये।
- आपका बैंक अकाउंट फ़ोन पे एप से अनलिंक/डिलीट हो जाएगा।
Phonepe account delete kaise kare
ऐसा हो सकता है किसी कारण से आप अपना फ़ोन पे अकाउंट कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हों, तो इसके लिए आपको इस बारे में भी जानकारी होना चाहिए तो आइये जानते हैं की फ़ोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करे =>
फ़ोन पे अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ अन्य कार्य करने होंगे जैसे =>
- अपने फ़ोन पे वॉलेट का बैलेंस ट्रांसफर करके शून्य कर ले।
- सभी बैंकों और कार्ड्स की डिटेल्स हटा दें।
- अपना एड्रेस, फोटो, KYC डिटेल्स सब हटा दे।
सब कुछ हटाने के बाद अपने फ़ोन पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें =>

- फ़ोन पे एप में ऊपर के मेनू में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) या हेल्प पर क्लिक कीजिये।
- हेल्प पेज पर मेरा खाता और KYC(my account and KYC) पर क्लिक कीजिये।
- अगले पेज में मेरे फ़ोन पे खाता की जानकारी(my phonepe account details) पर क्लिक कीजिये।
- अगले पेज में मेरा फ़ोन पे खाता हटाना(deleting my phonepe account) पर क्लिक कीजिये।
- मेरे पास एक और फोनपे खाता है(I have another phonepe account) पर क्लिक कीजिये।
- नीचे स्क्रॉल कीजिये।
- फ़ोन पे खाते को डीएक्टिवेट करे(deactivate phonepe account) पर क्लिक कीजिये।
- उसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा अपनी भाषा चुनिए।
- हाँ, में अपने फ़ोन पे अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ पर क्लिक कीजिये।
- हाँ, मेरा बैलेंस शून्य है, पर क्लिक कीजिये।
- हाँ, मैंने सभी बैंक अकाउंट और कार्ड डिटेल्स हटा दी है पर क्लिक कीजिये।
- हाँ, मैंने एड्रेस डिटेल्स हटा दी है, पर क्लिक कीजिये।
- सभी प्रश्नों के जवाब देने के बाद आपको मैसेज प्राप्त हो जाएगा की आपकी अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट प्राप्त हो चुकी है और आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
इस प्रकार आप अपना फ़ोन पे अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai
फ़ोन पे से जुड़े अन्य प्रश्न
Q 1. फ़ोन पे किस देश की कंपनी है?
फ़ोन पे इंडियन कंपनी है जिसका मुख्यालय बंगलोर में है और इसके CEO समीर निगम हैं।
Q 2. फ़ोन पे का मालिक कौन है?
फ़ोन पे फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी है जिसके फाउंडर सचिन बंसल हैं।
Q 3. फ़ोन पे पर कैशबैक कैसे मिलता है?
फ़ोन पे के द्वारा आप फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसी वेबसाइट से शॉपिंग करके कैशबैक पा सकते हैं और इसे अपने नेटवर्क जैसे सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ रेफरल लिंक शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Q 4. फ़ोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं?
फ़ोन पे पर प्रतिदिन की लेन-देन की सीमा एक लाख रूपए है।
Q 5. क्या डीएक्टिवेट फ़ोन पे अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं?
हाँ, आप डीएक्टिवेट अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको फिर से अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
Q 6. क्या कैशबैक के पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं?
नहीं, आप कैशबैक के पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते पर आप उससे बिल पेमेंट और शॉपिंग कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
अब तक हम जान चुके हैं कि फ़ोन पे क्या है (what is phonepe), फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये, फ़ोन पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें, इसका उपयोग कैसे करें, और इससे जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर चुके हैं।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई होगी और आप फ़ोन पे एप के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर कीजिये और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़िए।
इन्हे भी पढ़ें
वेब एप्लीकेशन क्या है? वेब एप्लीकेशन और वेबसाइट में क्या अंतर है?
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसका क्या महत्व है
Microsoft Outlook Kya Hai No.1 Easy and Simple Outlook Tutorial In Hindi
Ho ho ho 🙂 🙂 🙂 Goooooood!
thanks