Ghar Baithe Internet Se Paise Kaise Kamaye? No1 Free Hindi Guide

Internet Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आनंद पटेल है आज हम इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में बात करने वाले हैं आज के समय में हर जरुरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत होती है और इसीलिए लोग पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोजते हैं। आपके मन में भी सवाल होंगे की internet se paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye

इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जिनके बारे में बताने वाले बहुत से पोस्ट आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे कही लिंक शेयर करो, वीडियो देखो, गेम खेलो, और बहुत कुछ पर इन सब से आप थोड़ा बहुत ही कमा सकते हो और कई बार आपके साथ धोका भी हो सकता है।

पर हम यहाँ जो भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताएंगे उनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अपने फुल टाइम प्रॉफ़ेशन के रूप में अपना सकते हो, तो आइये आपके सवालों internet se paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye, google se paise kaise kamaye, के सही जवाब जानते हैं।

इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं गूगल ads, affiliate marketing, online product/services बेचना, ये ऐसे तरीके हैं जिनसे आप लम्बे समय तक और अच्छा पैसा सकते हैं और अपने फुल टाइम करियर के रूप में अपना सकते हैं, ये सब कैसे करते हैं इसके लिए क्या जरुरी है ये सब जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं कि internet se paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye, google se paise kaise kamaye, blog se paise kaise kamaye, website se paise kaise kamaye, affiliate marketing paise kaise kamaye, online product/services kaise बेंचें, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Contents hide
1 Internet Se Paise Kaise Kamaye/Online Paise Kaise Kamaye

Internet Se Paise Kaise Kamaye/Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय में लोगों की जरूरतें, बेरोजगारी, और महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों का अपना घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है, लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं और बहुत से धोकेबाज इस बात का फायदा उठा के लोगों के साथ धोका करते हैं जिससे वो निराश हो जाते हैं और सोचते हैं की इंटरनेट से पैसे नहीं कमा सकते ये सब झूट और धोकेबाजी है।

पर आप इंटरनेट से सच में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और उसे अपने फुल टाइम कॅरिअर के रूप में अपना सकते हैं, इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं गूगल ads, affiliate marketing, online product/services बेचना, ये ऐसे तरीके हैं जिनसे आप लम्बे समय तक और अच्छा पैसा सकते हैं और अपने फुल टाइम करियर के रूप में अपना सकते हैं, ये सब कैसे करते हैं इसके लिए क्या जरुरी है आइये इन सब के बारे में एक-एक करके जानते हैं

Internet Se Paise Kaise Kamaye

Google se paise kaise kamaye(गूगल से पैसे कैसे कमाए)

इंटरनेट या ऑनलाइन पैसा कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है गूगल, गूगल से आप ads को लगा कर उन ads से पैसा कमा सकते हो पर सबसे बड़ा सवाल आपके मन में यह होगा कि गूगल की ads कैसे मिलेंगे और उसकी ads कहाँ लगाएंगे और उससे कैसे और कितना पैसा मिलेगा। तो आइये इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जीमेल अकाउंट

सबसे पहले आपको एक जीमेल अकाउंट बनाना होगा जिसके द्वारा आप गूगल पर अपना अकाउंट बनाएँगे, जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

प्लेटफार्म

जीमेल अकाउंट बनाने से आप गूगल पर अकाउंट तो बना लेंगे पर आपको उसकी ads लेने और लगाने के लिए एक प्लेटफार्म या जगह की जरुरत होगी जहाँ आप उसकी ads को लगा सकें इसके लिए आप एक ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं, यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, एंड्राइड एप्स बना सकते हैं और फिर उन पर ads लगा सकते हैं। इनके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।

Ads लगाना

जब आप अपने प्लेटफार्म चुन लेंगे और उस पर काम करने लगेंगे तो आप google AdSense(ब्लॉग/वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के लिए) या google AdMob (एंड्राइड एप्स और game के लिए) पर अपने जीमेल अकाउंट से अकाउंट बनाकर और ads लेकर अपने ब्लॉग, चैनल या एप पर लगा सकते हो।

और जब आपके ब्लॉग, चैनल, या एप पर visitors, views, और users आने लगेंगे तो उसके हिसाब से आपकी इनकम होने लगेगी और धीरे-धीरे जैसे आपके visitors, views, और users बढ़ेंगे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी जिसकी कोई सीमा नहीं है।

अब आप ये तो जान गए कि google se paise kaise kamaye पर गूगल किस हिसाब से पैसा देता है गूगल कितने व्यूज और कितने क्लिक पर कितना पैसा देता है आपके मन में ये सवाल जरूर होगा तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

गूगल कितने व्यूज और कितने क्लिक पर कितना पैसा देता है

गूगल कितने व्यूज या visitors पर कितना पैसा देता है(how much google pays on views) या हमें अपने ब्लॉग/यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए कितने ट्रैफिक की जरुरत होती है(how much traffic does a website need to make money), आइये इन सब के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

वेबसाइट/चैनल पर ट्रैफिक क्या होता है

ट्रैफिक का मतलब होता है कि आपके ब्लॉग/चैनल पर एक दिन/हफ्ते/महीने में कितने विजिटर आ रहे हैं अगर आपके वेबसाइट पर एक दिन में 100 विजिटर आते हैं तो आपका महीने का ट्रैफिक 100*30=3000 हुआ और जितने पेज वो देखते हैं उनका टोटल आपके पेज व्यूज कहलाते हैं।

वेबसाइट/चैनल पर ट्रैफिक का क्या महत्व है

आपकी वेबसाइट/ब्लॉग/चैनल पर बहुत सी चीजें जैसे ads, एफिलिएट लिंक्स, प्रोडक्ट्स हो सकते हैं पर अगर आपके चैनल या ब्लॉग पर कोई आता ही नहीं, कोई देखता या क्लिक ही नहीं करता तो आपको उनसे कोई इनकम नहीं होगी, इससे समझ आता है ट्रैफिक कितना जरुरी है, जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आप कमाओगे इसीलिए ट्रैफिक बहुत महत्वपूर्ण है।

ट्रैफिक को कैसे ट्रैक करें

अगर आप देखना चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है तो google analytics इसके लिए बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय साधन है आपको सिफर गूगल एनालिटिक्स में लॉग इन करना है और अपनी वेबसाइट को ऐड करना है और फिर आप अपनी वेबसाइट के website traffic, user behavior, page views और बाकि सब चीजों को आसानी सकते हैं।

CPC क्या है (What Is CPC)

CPC का पूरा नाम है cost per click जिसका मतलब होता है कि आपके ब्लॉग पर दिखाई जाने वाली किसी भी ऐड पर advertisement दिखाने वाला एक बार क्लिक होने पर कितने पैसे देगा जिसे उसकी क्लिक लागत (cost per click) कहा जाता है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर ads दिखा रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि आप जो ads दिखा रहे हो उन पर आपको कितना पैसा मिलता है एडवरटाइजर आपको दो तरह से पेमेंट कर सकते है पहला CTR और दूसरा CPM

अगर आप जानना चाहते है घर बैठे किसी के कंप्यूटर कैसे एक्सेस किया जा सकता है या अपनी बड़ी फाइल को कैसे भेज सकते हैं तो आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

CTR क्या है(What Is Click Through Rate (CTR))

CTR का मतलब होता है click-through rate, यह एक मापक फार्मूला है जिससे यह पता किया जाता है कि आपकी किसी ऐड पर एक निश्चित संख्या में इम्प्रैशन पर कितने क्लिक आते हैं और उनका प्रतिशत कितना है।

CTR = कुल क्लिक्स/कुल इम्प्रैशन

मान लीजिए आपकी ऐड पर 100 इम्प्रैशन पर 5 क्लिक आते हैं तो आपका CTR होगा

= 5/100

= .05, जिसका मतलब CTR 5% है

CPM क्या है (What Is CPM (Cost Per Mile))

CPM का मतलब होता है cost per mile जिसे CPT (cost per thousands)(प्रति हजार लागत) भी कहा जाता है यह बताता है कि एडवरटाइजर किसी एक ऐड पर 1000 इम्प्रैशन आने पर आपको कितना पैसा देगा।

इस तरह एडवरटाइजर हमें दो तरह से पैसा देते हैं एक तो ऐड पर क्लिक आने पर और दूसरा किसी ऐड पर 1000 इम्प्रैशन आने पर, कुछ दोनों का पैसा देते हैं मतलब ऐड पर क्लिक आने के भी पैसे देते है और इम्प्रैशन के भी पैसे देते हैं जैसे गूगल, इसीलिए गूगल को ads के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है क्युकि इससे सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं।

100$ कमाने के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए

हम यहाँ कैलकुलेट करने वाले हैं की 100$ कमाने के लिए कितने ट्रैफिक की जरुरत होगी हम यहाँ CTR मेथड ऐड पर क्लिक से मिलने वाले पैसे को कैलकुलेट करेंगे जिसमे इम्प्रैशन पर मिलने वाला पैसा नहीं जुड़ेगा अगर आपको इम्प्रैशन से भी पैसा मिलता है तो वह बोनस होगा।

Website earning calculator

मान लीजिए आपको 100 इम्प्रैशन पर 2 क्लिक्स मिलते हैं तो आपका CTR 2% होगा और यदि आपको 1$ की CPC मिल रही है तो 100$ कमाने के लिए 100$/1$ = 100 क्लिक्स की जरुरत होगी और 100 क्लिक के लिए कितने ट्रैफिक की जरुरत होगी

जरुरी ट्रैफिक = जरुरी क्लिक्स * क्लिक थ्रू इम्प्रैशन /CTR

= 100*100/2

=5000

मतलब हमें 100$ कमाने के लिए 5000 इम्प्रैशन या ट्रैफिक की जरुरत होगी। अगर 5000 के ट्रैफिक पर इतना कमा सकते हैं तो अगर आपके ब्लॉग पर 100000 का ट्रैफिक आएगा तो आप कितना कमा सकते हो।

नोट – यह जो हमने कॅल्क्युलेट किया है यह एक कॅल्क्युलेटेड ट्रैफिक है अगर आपको अपनी सही जरुरी ट्रैफिक पता करना है तो आपको अपनी ads की सही CPC और CTR निकाल कर कैलकुलेट करना होगा और फिर जो रिजल्ट मिलेगा वह आपके लिए सही होगा।

हमने अपने इस पोस्ट Internet Se Paise Kaise Kamaye में अब तक सीखा कि google se paise kaise kamaye अब हम इंटनेट से पैसे कामने के दूसरे तरीके एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानेगे आइये जानते हैं affiliate marketing se paise kaise kamaye

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलता है या आप उसकी ख़राब परफॉरमेंस से परेशान हैं और अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं सिस्टम को सुपरफास्ट कैसे बनायें पढ़ कर अपने कंप्यूटर को पहले जैसे फ़ास्ट बना सकते हैं।

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

अगर आप इंटरनेट से या ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो गूगल से पैसा कमाने के अलावा इंटरनेट से पैसा कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है, आइये जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, और affiliate marketing se paise kaise kamaye.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है(What is affiliate marketing)

Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप दूसरों के प्रोडक्ट के लिंक अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगाकर और उनको दूसरी जगह शेयर कर पैसा कमा सकते हैं, अगर कोई कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स बेचती है और आप उसके प्रोडक्ट के लिंक अपने ब्लॉग या किसी अन्य स्थान पर लगाते हो या शेयर करते हो, तो जब भी कोई उन लिंक्स के द्वारा उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका एक निश्चित कमिशन मिलता है यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें(How to do affiliate marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है यह जानने के बाद आपका अगला सवाल होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें, इसके लिए क्या करना होगा और affiliate marketing se paise kaise kamaye, तो आइये जानते है कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको क्या करना होगा और किन चीजों की जरुरत होगी।

एफिलिएट अकाउंट

सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी (जैसे-अमेज़न,फ्लिपकार्ट) की वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा और फिर वहां से उन प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक्स generate करने होंगे किसी भी प्रोडक्ट का एफीलिएट लिंक बनाने से पहले आप पहले चेक कर लें की वो किस तरह के प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा कमिशन दे रही हैं और उसी के हिसाब से लिंक बनाये क्युकि अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट पर अलग-अलग रेट से कमिशन मिलता है।

लिंक लगाना और शेयर करना

प्रोडक्ट्स के लिंक बनाने के बाद आपको उन लिंक्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगाना या प्रमोट करना होता है आप अपने लिंक्स को अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगा सकते हैं जिससे जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा या आपके चैनल पर आपकी वीडियो देखेगा तो वो आपके लिंक से जाकर वो प्रोडक्ट खरीद सकता है जिससे आपको अच्छी इनकम होगी।

आप अपने लिंक्स को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प ग्रुप्स में भी शेयर कर सकते हैं और अगर उनके थ्रू भी कोई उन प्रोडक्ट को खरीदता है तो भी आपको कमिशन मिलता है, पर यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कामना चाहते हैं तो आपको अपना प्लेटफार्म(वेबसाइट/ब्लॉग/यूट्यूब चैनल) बनाना ही होगा क्युकि इससे आप अपने लिंक्स को बहुत सरे लोगो तक पंहुचा सकते हो।

बिलकुल गूगल की ads की तरह जितना ज्यादा ट्रैफिक जितने ज्यादा इम्प्रैशन उतनी ज्यादा इनकम, अगर आप अच्छी तरह से एफिलिएट लिंक्स लगाते और प्रमोट करते हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से ads से ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

इस प्रकार हम इंटरनेट से पैसे कमाने के दूसरे सबसे अच्छे तरीके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं अब हम जानेगे की हम अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन कैसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं

हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं पर यदि कोई पूछे की इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो हम उसे नहीं समझा पाएंगे इसीलिए हमने इंटरनेट पर पूरा गाइड तैयार किया है और पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी इंटरनेट के बारे में जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, स्किल्स को ऑनलाइन बेचना

ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तीसरा सबसे अच्छा तरीका है यदि आपकी कोई शॉप है या आप कुछ प्रोडक्ट बेचते हैं या कोई सर्विस प्रदान करते हैं या आपको कोई कला(स्किल्स)आती हैं तो आप उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पर इन सब के लिए भी आपको एक प्लेटफार्म की जरुरत होगी जहाँ आप अपने प्रोडक्ट, सर्विसेज, या स्किल्स को बेच सके।

  • आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी देकर और उनके लिंक्स लगाकर उनको बेच सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं या आपको पढ़ने में इंटरेस्ट है तो आप एजुकेशन वेबसाइट ज्वाइन करके वहाँ ऑनलाइन पढ़ा सकते है या Udemy जैसी वेबसाइट पर अपने ऑनलाइन कोर्स बनाकर सबमिट कर सकते हो और जब भी कोई उस कोर्स को खरीदेगा तो आपको पैसा मिलेगा।
  • अगर आपके पास स्किल्स है जैसे पेंटिंग, वेब डिजाइनिंग, कप्यूटर स्किल्स या और कुछ जो आप अच्छे से कर सकते हैं तो आप Upwork और फाइवर जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट और प्रोफाइल क्रिएट करके वहां अपनी स्किल्स के अनुसार दूसरे लोगो का काम कर के भी पैसा कमा सकते हो।
  • आप अपनी स्किल्स की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर भी दे सकते हो या उसी का चैनल बनाकर उसके बारे में और उससे जुडी चीजों के बारे में लोगो को बता सकते हो, जैसे अगर आप कुकिंग में अच्छे हो तो आप अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाने की विधियों के बारे में बता सकते हैं।

इसके अलावा भी इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं पर हमने आपको सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे में बताया है जो सबसे अच्छे हैं और जिनसे आप अच्छा और लम्बे समय तक पैसा कमा सकें और आगे अपने कॅरियर के रूप में अपना भी सकें।

अब तक हमने अपने इस Internet Se Paise Kaise Kamaye/Online Paise Kaise Kamaye के पोस्ट में इंटरनेट से पैसा कमाने के अच्छे तरीकों जैसे google se paise kaise kamaye, affiliate marketing se paise kaise kamaye, online product, services बेचकर पैसा कमाने के बारे में जाना,

पर हमने देखा कि हर तरह के तरीके से पैसा कमाने के लिए हमें एक प्लेटफार्म की जरुरत होगी आइये अब इनके बारे में जानते हैं कि इनको कैसे बनाये और इनसे पैसा कैसे कमाए।

Website/blog se paise kaise kamaye

एक ब्लॉग या वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने ज्ञान (knowledge) को लेख(पोस्ट/आर्टिकल) लिखकर लोगों के साथ शेयर करते हो और जब आपके उस ब्लॉग/वेबसाइट पर विज़िटर्स आने लगते हैं तो आप उससे पैसा कमा सकते हो।

अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छे टॉपिक क्या हैं जिस पर आप कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमा सकें तो आप हमारा पोस्ट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये best blog niches पढ़ सकते हैं।

अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट एक सफल ब्लॉग कैसे बनाये step-by-step हिंदी गाइड पढ़कर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

blog se paise kaise kamaye – ब्लॉग/वेबसाइट से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हम पहले ही ऊपर बता चुके हैं जिनसे आप लाखों रूपए कमा सकते हैं जैसे गूगल की ads लगाकर, एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक लगाकर, अपने प्रोडक्ट/सर्विस/स्किल्स को बेचकर, पर इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं पर उनके लिए पहले आपको अपने ब्लॉग को गूगल की रैंकिंग में लाना होगा।

जब आपका ब्लॉग और उसके पोस्ट गूगल पर रैंक करने लगेंगे तब आपके ब्लॉग की एक इमेज, वैल्यू, और अथॉरिटी बन जाएगी और आपका ब्लॉग इंटरनेट पर जाना जाने लगेगा तब लोग अपने प्रोडक्ट के रिव्यु करने, बैकलिंक देने, गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको ऑफर करेंगे और आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप गूगल पर अपने ब्लॉग/ पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आपको गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स के बारे में पता होना चाहिए जिनके आधार पर गूगल पोस्ट को रैंक करता है, हमने बहुत रिसर्च करने के बाद 11 सबसे महत्वपूर्ण गूगल रैंकिंग फैक्टर्स पता किये हैं, और पोस्ट लिखा है, जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

YouTube channel se paise kaise kamaye

एक YouTube channel एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने ज्ञान (knowledge) को वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हो और जब आपके उस YouTube channel पर विज़िटर्स आने लगते हैं तो आप उससे पैसा कमा सकते हो।

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कामना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube channel se paise kaise kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हम पहले ही ऊपर बता चुके हैं जिनसे आप लाखों रूपए कमा सकते हैं जैसे गूगल की ads लगाकर, एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक लगाकर, अपने प्रोडक्ट/सर्विस/स्किल्स को बेचकर। पर इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं पर उनके लिए पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को यूट्यूब की रैंकिंग में लाना होगा

जब आपका यूट्यूब चैनल और उसके उसके वीडियो यूट्यूब पर रैंक करने लगेंगे तब आपके यूट्यूब चैनल की एक इमेज, वैल्यू, और अथॉरिटी बन जाएगी और वो यूट्यूब पर जाना जाने लगेगा तब लोग आपसे अपने प्रोडक्ट के रिव्यु करने, प्रमोशन करने के लिए ऑफर करेंगे और आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Apps बनाकर पैसे कमाए

अगर आप programing और ऐप डेवलपमेंट जानते हैं तो आपएप्स बनाकर उस पर गूगल से ऐड लगाकर उससे भी पैसे कमा सकते हैं और यदि नहीं जानते पर अगर आपको उसमे इंटरेस्ट है तो यूट्यूब पर भी एंड्राइड एप्स बनाना सीख सकते हैं और फिर अपनी एप बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने सीखा कि internet se paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye और ऑनलाइन कमाने के तरीके जैसे google se paise kaise kamaye, affiliate marketing se paise kaise kamaye के बारे में सीखा, पर आपको एक बात याद रखनी होगी कि कॉम्पिटिशन हर जगह है और बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता।

पर अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को अपनाकर अगर अच्छे से काम करते हो तो इनसे आप लाखों रूपए कमा सकते हो और अपना कॅरियर बना सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here