FM WhatsApp Download Kaise Kare Easy & Complete Hindi Tutorial 2021

FM WhatsApp download kaise kare

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम FM WhatsApp के बारे में बात करने वाले हैं कि FM WhatsApp kya hai, FM WhatsApp download kaise kare और वो सब कुछ जो आप FM WhatsApp के बारे में जानना चाहते हैं।

अगर आप सोशल मीडिया के प्रति जागरूक है और इसका उपयोग मैसेज और चैटिंग के लिए करते हैं तो आप WhatsApp के बारे में जानते होंगे।

परिचय

WhatsApp एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसका उपयोग हम मैसेजिंग, चैटिंग, टेक्स्ट, इमेज, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स और अन्य चीजें भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं।

जान कोउम व्हाट्सप्प के सह-संस्थापक हैं। वे WhatsApp के CEO भी थे, कुछ समय बाद 2014 में फेसबुक द्वारा WhatsApp को खरीद लिया गया।

व्हाट्सप्प बहुत ही सीमित फीचर उपलब्ध कराता है और उसमे बहुत सी पाबंधियाँ भी हैं जैसे जैसे अगर आप इमेजेज भेजना चाहते हैं तो आप एक बार में सिर्फ 30 इमेज ही भेज सकते हैं।

अगर आप वीडियो भेजना चाहें तो आप 16 MB से ज्यादा की वीडियो नहीं भेज सकते और अन्य डॉक्यूमेंट के लिए भी साइज लिमिट 100 MB है।

इन सबका उपाय FM WhatsApp है जो ऐसे बहुत से फीचर प्रदान करता है जो ओरिजिनल व्हाट्सप्प में उपलब्ध नहीं हैं और यह व्हाट्सप्प की पाबंदियों से भी आजादी दिलाता है।

नोट – हम यहाँ पूरी जानकारी सिर्फ शैक्षिक उद्देश्य से उपलब्ध करा रहे हैं हम किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सप्प मोड जैसे GB WhatsApp या कोई अन्य व्हाट्सप्प मोड उपयोग करने के लिए प्रेरित या प्रोत्साहित नहीं करते। FM WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एंटी बैन फीचर है पर फिर भी यदि कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे

तो यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो व्हाट्सअप की पाबंदियों से आजादी पाना चाहते हैं और बहुत से आकर्षक फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो आप भी FM WhatsApp के बारे में जानना चाहेंगे।

जैसे FM WhatsApp kya hai, FM WhatsApp download kaise kare, FM WhatsApp ke features in Hindi, FM WhatsApp fayde और nuksan, FM WhatsApp ko update kaise kare और भी अन्य।

तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आपको FM WhatsApp से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Contents hide

FM WhatsApp Kya Hai (What Is FM WhatsApp In Hindi)

FM WhatsApp Kya Hai – FM WhatsApp को फोड व्हाट्सअप (Fouad WhatsApp) भी कहा जाता है, यह एक व्हाट्सअप मोड है हम ऑफिसियल व्हाट्सअप की तरह FM WhatsApp से भी मैसेज, डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो और अन्य चीजें भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

इसे व्हाट्सअप की पाबंदियों से आजादी दिलाने के लिए डेवलप किया गया है, यह बहुत से ऐसे फीचर भी उपलब्ध करता है जो ऑफिसियल व्हाट्सअप एप्लीकेशन में उपलब्ध नहीं हैं। FM WhatsApp को फोड मोकदाद (Fouad Mokdad) द्वारा विकसित किया गया है जो की एक इंडिपेंडेंट डेवलपर हैं।

FM WhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सअप की सीमाओं और पाबंदियों से छुटकारा दिलाता है इसके अलावा FM WhatsApp में बहुत से अन्य प्राइवेसी और कस्टमाइज़ेशन के फीचर्स भी हैं।

पर फोड व्हाट्सअप सिर्फ एंड्राइड फ़ोन्स के लिए उपलब्ध है, तो यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप FM WhatsApp APK को डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं। पर यदि आपके पास कोई और फ़ोन है तो FM WhatsApp APK सीधे डाउनलोड करके यूज़ नहीं कर सकते हैं।

यहाँ एक बात और है जो आपको जानना जरुरी है कि आप FM WhatsApp को ऑफिसियल व्हाट्सअप के साथ नहीं चला सकते हैं, यदि आपको FM WhatsApp यूज़ करना है तो आपको पहले पुराने ऑफिसियल व्हाट्सअप को अनइंस्टाल या डिसएबल करना होगा।

FM WhatsApp से जुड़े कुछ सुरक्षात्मक मुद्दे भी हैं पर इस एप्लीकेशन का डेवलपर उन पर काम कर रहा है और हर एप्लीकेशन अपडेट के साथ उनको ठीक कर रहा है।

यह एप्लीकेशन न ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और न ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए FM WhatsApp की कोई ऑफिसियल वेबसाइट है।

आपको खुद से FM WhatsApp latest version APK file को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा। हमने डाउनलोड और इनस्टॉल करने की प्रक्रिया को नीचे FM WhatsApp download Kaise kare (FM WhatsApp latest version APK file download) सेक्शन में विस्तार से बताया है।

क्या आप जानते हैं कि Zip File Kya Hai? Zip File Kaise Banaye Easy & Simple Hindi Tutorial पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

FM WhatsApp download Kaise kare

हम जान चुके हैं FM WhatsApp kya hai और इसके बारे में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो आइये अब जानते हैं कि FM WhatsApp download Kaise kare (FM WhatsApp APK Download Latest Version), इसके लिए हमें FM WhatsApp APK file को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

FM WhatsApp Latest Version APK Download kaise kare

FM WhatsApp APK Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें – FM WhatsApp न ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ना ही इसे डाउनलोड करने के लिए इसकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट है इसीलिए हमें इसे इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा।

  • इस दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये FM WhatsApp APK Download Latest Version और आप सीधे लेटेस्ट मोड APK वेबसाइट के FM WhatsApp APK Download page पर पहुंच जाएंगे।
https://hinditech4u.com/

या

  • अपने ब्राउज़र की विंडो ओपन कीजिये और FM WhatsApp APK Download Latest Version टाइप कीजिये, latest mods apk पहले सर्च रिजल्ट लिंक पर क्लिक कीजिये, वह आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट पर ही ले जायेगा।
https://hinditech4u.com/
  • उस वेब पेज में नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिये और डाउनलोड लिंक ढूंढिए।
  • डाउनलोड लिंक पर क्लिक कीजिये वह आपको एक एड दिखयेगा उस एड और हटा दीजिये।
  • आप FM WhatsApp APK Download Latest Version page पर भेज दिए जाएंगे जैसा ऊपर बताया गया है।
  • डाउनलोड FM WhatsApp पर क्लिक कीजिये, आपकी APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

एंड्राइड पर FM WhatsApp install kaise kare

FM व्हाट्सअप की APK फाइल को डाउनलोड करने के बाद अगले स्टेप में हमें उसे एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल(How To Install FM WhatsApp On Android) करना होता है।

Android par FM WhatsApp install kaise kare(How To Install FM WhatsApp On Android) जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे =>

  • हम ऊपर बता चुके हैं कि आप FM WhatsApp को ऑफिसियल व्हाट्सअप के साथ नहीं चला सकते, इसीलिए पहले अपने व्हाट्सअप से अपने चैट और मैसेज का बैकअप ले लीजिये और उसे अनइंस्टाल या डिसएबल कर दीजिये।
  • अपने फ़ोन की सिक्योरिटी सेटिंग में जाइये और unknown source से इंस्टालेशन को इनेबल कर दीजिये।
  • डाउनलोड सेक्शन में जाइये और FM WhatsApp APK file पर क्लिक कीजिये।
  • इंसटाल पर क्लिक कीजिये।
  • अगर यह कुछ परमिशन मांगता है तो उन्हें अलाउ कर दीजिये।
  • आपका FM WhatsApp इनस्टॉल हो जाएगा।

यहाँ हमने जाना कि FM WhatsApp Kya Hai, FM WhatsApp download kaise kare और FM WhatsApp install kaise kare आइये अब FM WhatsApp के फीचर्स/FM WhatsApp ki settings के बारे में जानते हैं।

क्या आप जानते हैं कि एंड्राइड फ़ोन रुट करना क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके आप हमारा पोस्ट पढ़कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FM WhatsApp ke features(Features of FM WhatsApp)

अगर हम जानते हैं कि FM WhatsApp क्या है और इसे उपयोग करना चाहते हैं तो हमें FM WhatsApp ke features/FM WhatsApp ki settings के बारे में पता होना चाहिए। FM WhatsApp में बहुत से फीचर हैं यहाँ हम उनमे से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

होम स्क्रीन के फीचर्स

एयर प्लैन मोड

कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं और उस समय हम व्हाट्सअप के मैसेज से डिस्टर्ब नहीं होना चाहते, होम स्क्रीन पर आपको एयर प्लेन मोड का ऑप्शन मिल जाएगा।

अगर आप इस ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो आप FM WhatsApp से ना कोई मैसेज भेज पाएंगे और ना ही प्राप्त कर पाएंगे, और जब भी आप मैसेज भेजना या प्राप्त करना चाहें एयर प्लेन मोड को डिसएबल कर दीजिये।

https://hinditech4u.com/

डार्क मोड

अगर आप अपने FM WhatsApp में डार्क मोड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको FM WhatsApp की ऊपर वाली मेनू में एक चाँद का आइकॉन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप डार्क मोड को चालू या बंद कर सकते हैं।

चैट शुरू करे

किसी के साथ चैट शुरू करने के लिए नीचे दिए गए क्रॉस के आइकॉन पर क्लिक कीजिये, आपको चार ऑप्शन मिलेंगे =>

  • पहले ऑप्शन से आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट को एक्सेस कर सकते हैं और चैट करने के लिए किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • दूसरे ऑप्शन से आप नोटिफिकेशन बैल को म्यूट और अनम्यूट कर सकते हैं।
  • तीसरे ऑप्शन से आप लास्ट अपडेटेड रिकॉर्ड देख सकते हैं।
  • अंतिम ऑप्शन से आप फोड सेटिंग को एक्सेस कर सकते हैं।

और अधिक फीचर्स और सेटिंग को एक्सेस करने के लिए ऊपर साइड दिए गए तीन डॉट पर क्लिक कीजिये और उसके बाद FMMODS पर क्लिक कीजिये।

https://hinditech4u.com/

क्या आप जानते हैं कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है या जीमेल में CC और BCC क्या होता है जानने के लिंक पर क्लिक करके आप वह पोस्ट पढ़ सकते हैं

प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स

जब आप FMMODS के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे पहले प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा और जब आप उस पर क्लिक आपको ये फीचर्स/सेटिंग मिलेंगी =>

फ्रीज़ लास्ट सीन

अगर आप इस फीचर को इनेबल करते हैं तो कोई भी आपके लाइव ऑनलाइन स्टेटस को नहीं देख पाएगा, वे आपके लास्ट फ्रीज़ टाइम को ही आपके अंतिम लाइव स्टेटस के रूप में देखेंगे, आपको इस चेंज को असर में लाने के लिए FM WhatsApp को रीस्टार्ट करना होगा।

डिसएबल फ़ॉरवर्डेड

अगर हम व्हाट्सअप में किसी मैसेज या किसी और चीज को दोबारा सेंड करते हैं तो वह फ़ॉर्वर्डेड टैग के साथ जाता है, पर यदि आप इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो आप किसी भी चीज को बिना फ़ॉर्वर्डेड टैग के दोबारा भेज सकते हैं।

Who Can Call Me

यहाँ से आप इस फंक्शन को नियंत्रित कर सकते हैं और एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं।

Hide View Status

अगर आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं तो कोई यह नहीं जान पाएगा कि आपने उनका स्टेटस देख लिया है।

Anti-Delete Status

अगर आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं तो यदि कोई अपना स्टेटस या स्टोरी डिलीट कर देता है तो भी वह आपके लिए डिलीट नहीं होगी और आप उसके डिलीट करने के बाद भी उसकी स्टोरी या स्टेटस देख पाएंगे।

Anti-Delete Messages

कई बार ऐसा होता है कि लोग मैसेज भेजते हैं और डिलीट कर देते हैं जिससे हम जान नहीं पाते कि उस मैसेज में क्या था, पर अगर आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं तो कोई आपके लिए मैसेज डिलीट नहीं कर पायेगा और उसके मैसेज डिलीट करने के बाद भी आप उस मैसेज को पढ़ पाएंगे।

प्राइवेसी एन्ड सिक्योरिटी सेक्शन में इनके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण फीचर हैं जैसे – show blue ticks after reply(रिप्लाई करने पर ही ब्लू टिक दिखाना), WhatsApp lock(व्हाट्सएप में लॉक लगाना), और भी अन्य जिन्हे आप खुद देख सकते हैं।

अगर आप जानना चाहतें हैं कि जीमेल अकाउंट कैसे बनाये और उनको कैसे प्रयोग करें ये जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके हमारा जीमेल वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

FM Themes

यहाँ से आप अपने FM व्हाट्सअप के लिए कई अलग-अलग तरह की थीम डाउनलोड और लोड कर सकते हैं।

https://hinditech4u.com/

यूनिवर्सल

यहाँ से आप अपने FM WhatsApp के बैकग्राउंड के कलर और लुक को चेंज कर सकते हैं टेक्स्ट के फॉण्ट को भी चेंज कर सकते हैं और व्हाट्सअप के मीडिया को गैलरी से हाईड भी कर सकते हैं।

FM WhatsApp settings

FM WhatsApp settings सेक्शन को एक्सेस करने के लिए तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिये, ऑप्शंस की लिस्ट में FM WhatsApp settings को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिये, आप FM WhatsApp settings में पहुंच जाएंगे।

यहाँ सभी फंक्शन ऑफिसियल व्हाट्सअप की तरह ही हैं जैसे – आप अपना नाम, प्रोफाइल फोटो, अबाउट, नोटिफिकेशन सेटिंग बदल सकते हैं। आप सभी इन फंक्शन्स के बारे में पहले से जानते होंगे इसीलिए हम इन पर ज्यादा विस्तार से नहीं बता रहे हैं।

मीडिया शेयरिंग

FM WhatsApp ने ऑफिसियल व्हाट्सअप की सीमाओं से आजादी दिलाई है, यहाँ आप एक बार में 30 से ज्यादा इमेजेज भेज या प्राप्त कर सकते हैं, अन्य मीडिया फाइल्स, डॉक्यूमेंट आदि के लिए लिमिट साइज 700 MB है, मतलब आप 700 MB तक की फाइल भेज या प्राप्त कर सकते हैं।

इमोजी वेरिएशन

यहाँ कीबोर्ड के बिल्ट इन इमोजी के अलावा भी और कई इमोजी वेरिएंट उपलब्ध हैं जैसे – फेसबुक, एंड्राइड, स्टॉक और भी कई अन्य।

यहाँ हमने FM WhatsApp के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताया है FM WhatsApp में और भी बहुत से अच्छे और महत्वपूर्ण फीचर है जिनके बारे में आप खुद से पता कर सकते हैं जैसे – आप एक बार में 100 चैट्स को पिन कर सकते हैं (व्हाट्सअप में आप केवल 5 चैट्स को पिन कर सकते हैं) इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स हैं।

अगर आप गूगल को बहुत ही साधारण तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की गूगल पर सर्च कैसे करे 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स इन हिंदी लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

FM WhatsApp VS WhatsApp

FM WhatsApp और WhatsApp में बहुत से अंतर है और आप इन अंतरों को फीचर्स और सेटिंग्स में देख सकते हैं और यही अंतर FM WhatsApp को इतना ज्यादा पॉपुलर बना रहे हैं।

फीचर्स जैसे ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करना, एयर प्लेन मोड और इसी तरह के अन्य फीचर FM WhatsApp में हैं पर ऑफिसियल WhatsApp में नहीं हैं, आइये FM WhatsApp और WhatsApp के डिफरेंस को जानते हैं।

फीचर्सFM WhatsAppऑफिसियल व्हाट्सअप
सिक्योरिटी लॉक हाँनहीं
मीडिया शेयरिंग लिमिट 50 MB तक15 MB तक
कस्टम थीम ऑप्शन हाँनहीं
फ्रीज लास्ट सीन हाँनहीं
DND मोड हाँनहीं
हाईड ऑनलाइन स्टेटस हाँनहीं
एंटी-डिलीट स्टोरी/स्टेटस हाँनहीं
अपडेट नोटिफिकेशन नहींहाँ
बैकअप नहींहाँ
डिसएबल कालिंग हाँनहीं
डिसएबल कॉल फॉरवार्डिंग टैग हाँनहीं
एयर प्लेन मोड हाँनहीं
गूगल प्ले स्टोर अवेलेबिलिटी नहींहाँ

आप देख सकते हैं कि ऐसे बहुत से फीचर हैं जो FM WhatsApp में उपलब्ध हैं पर ऑफिसियल व्हाट्सअप में नहीं हैं।

आइये अब हम FM WhatsApp के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में जानते हैं, जिस तरह दुनिया में हर चीज के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं उसी तरह FM WhatsApp के भी कुछ फायदे और नुकसान हैं।

क्या आप जानते हैं कि पॉडकास्ट क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है और इससे क्या होता है जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

FM WhatsApp ke fayde/labh

यहाँ FM WhatsApp के कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताया गया है =>

  • इसमें एंटी-डिलीट मैसेज/स्टेटस का फीचर है जिससे अगर कोई आपको मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देता है तो भी आप देख सकते हैं कि उस मैसेज में क्या था।
  • इसका एयर प्लेन मोड आपको बिना डिस्टर्ब हुए काम करने या फोन को यूज़ करने की सुविधा प्रदान करता है क्युकि अगर आप इस फीरुते को इनेबल कर देते हैं तो आप FM WhatsApp से मैसेज भेज या प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
  • आप अपने FM WhatsApp को नया बनाये रखने और आकर्षक बनाने के लिए कस्टम थीम लगा सकते हैं।
  • यह ऑफिसियल व्हाट्सअप की सीमाओं और पाबंदियों से आजादी दिलाता है और हमें एक बार में अधिक इमेजेज और बड़ी साइज की फाइल्स को भेजने की अनुमति देता है।
  • इसमें दूसरों से आपके व्हाट्सअप और मैसेज को सुरक्षित रखने के लिए एप लॉक फीचर है, जिससे जब भी कोई आपके व्हाट्सअप को ओपन करना चाहेगा तो उसे पासवर्ड एंटर करना होगा।

इसके अलावा भी FM WhatsApp के कई लाभ और फीचर हैं जिनके बारे में आप खुद पता कर सकते हैं।

FM WhatsApp ke nuksan/kamiyan

हर नई आने वाली टेक्नोलॉजी के अपने कुछ फायदे और नुकसान होते हैं, FM WhatsApp के भी कुछ नुकसान या कमियां है =>

  • FM WhatsApp में बैकअप का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, आप व्हाट्सअप की तरह अपने डाटा का गूगल बैकअप नहीं ले सकते।
  • यह ऑफिसियल व्हाट्सअप एप नहीं हैं इसीलिए इस एप में सुरक्षा से जुड़ी कुछ कमियां हो सकती हैं।
  • FM WhatsApp एप्लीकेशन ऑफिसियल व्हाट्सअप एप्लीकेशन से थोड़ा सा धीमे काम करता है।
  • यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और न ही इसकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट है जो इसकी विश्वसनीयता के बारे में शंकाएं उत्पन्न करती हैं।

आपको जानना चाहिए कि TeamViewer Kya Hai (What Is TeamViewer)? Yah Kaise Kam Karta Hai इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

FM WhatsApp से सम्बंधित FAQs

क्या FM WhatsApp सुरक्षित है(Is FM WhatsApp Safe?)

FM WhatsApp डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें प्राइवेसी से जुडी कोई भी समस्या नहीं है, यह भी व्हाट्सअप की API पर काम करता है। आप आसानी से FM WhatsApp को डाउनलोड और इंसटाल कर सकते हैं और जब चाहें अपने अकाउंट को हटा या डिलीट कर सकते हैं।

क्या मैं FM WhatsApp को official WhatsApp के साथ उपयोग कर सकता हूँ?

यह FM WhatsApp की एक कमी है कि आप FM WhatsApp को ऑफिसियल व्हाट्सअप के साथ एक ही नंबर के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं, पर आप किसी अन्य फ़ोन नंबर को FM WhatsApp के साथ कॉन्फ़िगर करके व्हाट्सअप के साथ उपयोग कर सकते हैं।

आप व्हाट्सएप मोड जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp या किसी अन्य MOD को एक साथ एक ही नंबर से कॉन्फ़िगर करके यूज़ कर सकते हैं पर व्हाट्सअप के साथ उपयोग करने के लिए आपको FM WhatsApp को किसी अन्य नंबर के साथ कॉन्फ़िगर करना होगा।

क्या FM WhatsApp अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है?

वर्तमान में, FM WhatsApp IOS डिवाइस उपलब्ध नहीं है यह सिर्फ एंड्राइड फ़ोन्स और टेबलेट के लिए उपलब्ध है, अगर आप FM WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके फ़ोन में एंड्राइड सॉफ्टवेयर का 4.4 या उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए।

आप एंड्राइड एमुलेटर का उपयोग करके FM WhatsApp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के भी डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हो।

FM WhatsApp ko update Kaise kare

FM WhatsApp के 2021 के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने का ऑप्शन दिया गया है पर वह अभी एक्टिव नहीं है, आपको FM WhatsApp को अपडेट करने के लिए खुद नए वर्जन के रिलीज़ और न्यूज़ के लिए सर्च करना होगा और खुद से नए वर्जन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

आप ऊपर बताये गए डाउनलोड के ऑप्शन से आप FM WhatsApp के नए अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं आपको बताये गए लिंक से हमेशा सबसे अपडेटेड वर्जन ही मिलेगा जिसे आप डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं और FM WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं।

मेरा FM WhatsApp अकाउंट क्यों बैन हो गया और उसे फिर से कैसे चालू करे?

आपके FM WhatsApp अकाउंट के बैन होने के कई कारण हो सकते हैं पर यदि आपका FM WhatsApp का अकाउंट बैन हो गया हैं तो हमारी सलाह यही है कि FM WhatsApp को तुरंत रिमूव या डिलीट कर दें और ऑफिसियल व्हाट्सअप को इनस्टॉल कर लें और यूज़ करें।

अंतिम शब्द

यहाँ हमने FM WhatsApp के बारे में सबकुछ बताया और FM WhatsApp से जुड़े सभी पहलुओं को अपने पोस्ट में समाहित करने का प्रयास किया जैसे FM WhatsApp Kya Hai, FM WhatsApp download kaise kare, FM WhatsApp ke features, FM WhatsApp settings, फायदे-नुकसान और सबकुछ।

आशा करते हैं कि आप ऊपर दिए गए लिंक और विवरण से आसानी से FM WhatsApp को डाउनलोड करके उपयोग कर पाएंगे, अगर आपको कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, और FM WhatsApp से जुडी नई जानकारी और अपडेट के लिए इस पोस्ट पर दोबारा विज़िट जरूर करें।

टेक्नोलॉजी और ब्लॉगिंग से जुड़े अन्य विषयों से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ें और अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

इन्हे भी पढ़ें

वेब एप्लीकेशन क्या है? वेब एप्लीकेशन और वेबसाइट में क्या अंतर है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसका क्या महत्व है तो लिंक पर क्लिक करके आप हमारी ऑपरेटिंग सिस्टम की कम्पलीट हिंदी गाइड पढ़ सकते हैं।

Microsoft Outlook Kya Hai No.1 Easy and Simple Outlook Tutorial In Hindi

अगर आप इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड धोकेबाजी से बचना चाहते हैं तो आपको phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचें पता होना चाहिए और आप इसके लिए हमारा पोस्ट पढ़कर अपने आप को इंटरनेट जालसाजी से बचा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here