नमस्कार मित्रों, मेरा नाम आनंद पटेल और आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि कॉल बारिंग क्या है(Call Barring Kya Hai), कॉल कॉलिंग सेटिंग क्या होती हैं कॉल बारिंग कैसे एक्टिवेट करें और इससे संबंधित सभी बातें जानेंगे।
मित्रों कई बार हम किसी कारणवश या किसी विशेष परिस्थिति में होते हैं जिसके कारण हम किसी भी व्यक्ति का कॉल नहीं ले सकते या किसी को कॉल नहीं करना चाहते ऐसी स्थिति में हम सोचते हैं कि काश हम किसी तरीके से सभी आने वाले और जाने वाले कॉल को ब्लॉक कर सकते,
ताकि कोई हमें उस समय डिस्टर्ब नहीं कर पाता तो आपकी इस समस्या का समाधान है “कॉल बारिंग”, जिसके माध्यम से आप सभी आने और जाने वाले कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।
पर अभी आप सभी के मन में सवाल होंगे कि कॉल बारिंग क्या है(Call Barring Kya Hai), कॉल बारिंग सेटिंग कैसे करते हैं(कॉल बारिंग कैसे शुरू करें), कॉल बारिंग पासवर्ड क्या होता है,
कॉल बारिंग कैसे हटाए और भी कई सवाल आपके मन में होंगे, तो इस पोस्ट को अभी तक पढ़िए और आपको कॉल बारिंग से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Call Barring Kya Hai(What Is Call Barring)
कॉल बैरिंग का अर्थ – कॉल बारिंग एक फंक्शन या सिस्टम सेटिंग है जो हमें सभी कॉल्स को ब्लॉक/प्रतिबंधित करने की अनुमति प्रदान करता है जैसे सभी इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, अंतरराष्ट्रीय कॉल आदि।
कई बार आप किसी ऐसी जरूरी मीटिंग या किसी की विशेष परिस्थिति में हो सकते हैं जहां आप किसी भी व्यक्ति का कॉल का उत्तर ना दे सकते हों या आप ना चाहते हो कि कोई आपको उस समय डिस्टर्ब करें,
कई बार ऐसा भी होता है कि हमें बहुत से फेक या धोखेबाजों की कॉल आते रहते हैं जैसे अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड कंपनियों से आने वाले कॉल, ऐसी स्थिति में हम ऐसे कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इन कॉल्स को कॉल बारिंग के द्वारा ब्लॉक कर सकते हैं।
अभी हमने जाना कि कॉल बारिंग क्या है(Call Barring Kya Hai) और कॉल बारिंग किस काम आती है आइए जानते हैं कि कॉल बारिंग की सेटिंग कैसे करते हैं।
इसे भी पढ़ें – गूगल पर सर्च कैसे करें 17 बेस्ट गूगल सर्च ट्रिक्स
कॉल बारिंग सेटिंग कैसे करें (How To Activate Call Barring)
कॉल बारिंग सेटिंग का उपयोग कॉल बारिंग को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए किया जाता है कॉल बारिंग को चालू और बंद करने के लिए एक ही प्रकार की सेटिंग करनी होती है जो कि नीचे बताई गई है=>
- सेटिंग में जाइए।
- अब एप्लीकेशन एंड परमीशंस पर क्लिक कीजिए।

- अब कॉल सेटिंग पर क्लिक कीजिए (आपको अपने फोन की कॉल सेटिंग तक पहुंचना है फोन के ब्रांड और कंपनी के अनुसार हर किसी की सेटिंग्स में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है पर आपको अपने फोन की कॉल सेटिंग में जाना है)

- कॉल सेटिंग में नीचे स्क्रॉल कीजिए और कॉल बारिंग पर क्लिक कीजिए।
- आपके फ़ोन सिस्टम द्वारा आप की सेटिंग को पढ़ा जाएगा (अगर आपको कॉल सेटिंग एरर, नेटवर्क या सिम कार्ड की एरर आती है तब दो-तीन बार ट्राई करें या जब आपके पास पर्याप्त नेटवर्क कवरेज हो तब सभी विंडोज को बंद करके फिर दोबारा ट्राई करें)
- आपको कॉल बारिंग को एक्टिवेट करने के लिए बहुत से ऑप्शन में लेंगे जैसे इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, अंतरराष्ट्रीय कॉल, कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करने के लिए किसी एक पर क्लिक कीजिए जिसे आप एक्टिवेट करना चाहते हो।

- कॉल बारिंग पासवर्ड(कोड) एंटर कीजिए।
- आपकी कॉल बारिंग एक्टिवेट हो जाएगी।
इसे भी पढ़े – फिशिंग क्या है फिशिंग अटैक से कैसे बचें
यदि आप सिर्फ सभी आउटगोइंग कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तब आप बिना किसी प्रकार की कॉल बारिंग सेटिंग किए सभी आउटगोइंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं
सभी आउटगोइंग कॉल्स के लिए कॉल बारिंग चालू (एक्टिवेट) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें=>
- फोन नंबर डायलर ओपन कीजिए।
- *31# डायल कीजिए।
- कॉल की बटन पर क्लिक कीजिए।
- आपके सभी आउटगोइंग कॉल्स पर कॉल बारिंग एक्टिवेट हो जाएगी।
सभी आउटगोइंग कॉल्स के लिए कॉल बारिंग बंद(डीएक्टिवेट) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें=>
- फोन नंबर डायलर ओपन कीजिए।
- #31# डायल कीजिए।
- कॉल की बटन पर क्लिक कीजिए।
- आपके सभी आउटगोइंग कॉल्स पर चालू कॉल बारिंग बंद हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें – लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं
कॉल बैरिंग पासवर्ड(कोड) क्या होता है
कॉल बैरिंग पासवर्ड 4 अंको का कोड होता है जो आपको कॉल बारिंग चालू या बंद करने के लिए एंटर करना पड़ता है।
बहुत से लोग सोचते हैं कि कॉल बारिंग पासवर्ड सिम कार्ड पासवर्ड से संबंधित होता है इसीलिए वे इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि जिओ का कॉल बारिंग पासवर्ड क्या है, एयरटेल का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है, आईडिया का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है,
पर कॉल बारिंग फोन की एक कॉल सेटिंग होती है और यह सिम कार्ड पासवर्ड या सेटिंग से संबंधित नहीं होती, डिफॉल्ट कॉल बारिंग पासवर्ड हमेशा आपके फोन का डिफॉल्ट पासवर्ड होता है(हमने 4 से 5 सिम कार्ड कंपनियों के कस्टमर केयर पर बात कर किया है और उन्होंने यह जानकारी दी है)
अधिकांश फोन कंपनियां 0000 या 1234 को अपने फोन का डिफॉल्ट पासवर्ड(कोड) रखते हैं, आप अपने फोन का डिफॉल्ट पासवर्ड इंटरनेट पर सर्च करके जान सकते हैं जैसे सैमसंग फोन का डिफॉल्ट पासवर्ड/सैमसंग का डिफॉल्ट कॉल बारिंग पासवर्ड
नोट – हमेशा अपने फोन के डिफॉल्ट पासवर्ड को ही अपने कॉल बैरिंग पासवर्ड के रूप में उपयोग कीजिए क्योंकि यह याद करने में आसान रहता है और इसके साथ ही इसे दोबारा इंटरनेट पर आसानी से ढूंढा जा सकता है यदि आप अपने कॉल बारिंग पासवर्ड को बदलते हैं तो उसे सरल एवं याद रखने योग्य रखिए जैसे कि आपकी जन्म तारीख।
क्योंकि यदि अपना कॉल बैरिंग पासवर्ड भूल गए(जो कि आपने डिफॉल्ट पासवर्ड को बदलकर स्वयं बनाया था), तब उस पासवर्ड को दोबारा प्राप्त करना या रिकवर कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बुकमार्क क्या है बुकमार्क कैसे बनाये
कॉल बारिंग कैसे बंद करें(How To Remove Call Barring)
कॉल बैरिंग क्या है और अपने फोन पर कॉल्स को कैसे ब्लॉक करें यह जानने के बाद आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि हम कॉल बारिंग को कैसे बंद करेंगे या कैसे हटाएंगे(how to turn off call barring/how to remove call barring, to cancel call barring)तो आइए जानते हैं कि कॉल बारे में कैसे हटाते हैं=>
- सेटिंग्स में जाइए।
- अब एप्लीकेशन और परमिशन समझाइए।
- अब सिस्टम एप सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- कॉल सेटिंग पर क्लिक कीजिए(हो सकता है आपके फोन में सेटिंग में कुछ परिवर्तन हो पर आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर कॉल सेटिंग में जाना है)
- कॉल सेटिंग में नीचे स्क्रॉल कीजिए और कॉल बारिंग पर क्लिक कीजिए।
- आपका फोन आपकी सेटिंग्स को रीड करेगा।
- आपको कॉल बारिंग को बंद करने के कई अलग-अलग ऑप्शंस मिलेंगे।
- अपनी चालू कॉल बारिंग को बंद करने के लिए कैंसिल पर क्लिक कीजिए।
- अब अपना कॉल बारिंग पासवर्ड एंटर कीजिए।
- आपकी कॉल बारिंग कैंसिल हो जाएगी।
यदि आप सभी प्रकार की चालू कॉल बारिंग को बंद करना चाहते हैं तब आप कैंसिल ऑल का ऑप्शन ढूंढिये और उस पर क्लिक कीजिए उसके बाद अपना कॉल बारिंग पासवर्ड डालिए आपकी सभी कॉल पर चालू कॉल बारिंग बंद हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें – ज़िप फाइल क्या है ज़िप फाइल कैसे बनायें
कॉल बैरिंग पासवर्ड कैसे बदलें(How To Change Call Barring Password)
यदि आप अपना कॉल बैरिंग पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो कॉल बैरिंग पासवर्ड बदलने के लिए नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें=>
- कॉल सेटिंग में जाइए।
- नीचे स्क्रॉल कीजिए और कॉल बारिंग पर क्लिक कीजिए।
- थोड़ा इंतजार कीजिए क्योंकि फोन का सिस्टम आप की सेटिंग्स को रीड करेगा।
- अब नीचे स्क्रॉल कीजिए और चेंज पासवर्ड पर क्लिक कीजिए।
- अपना अभी का करंट कॉल बारिंग पासवर्ड एंटर कीजिए।
- अपना नया कॉल बारिंग पासवर्ड एंटर कीजिए(पासवर्ड को हमेशा याद रखने योग्य बनाइए)
- अपने पासवर्ड को कंफर्म कीजिए।
- आपका कॉल बारिंग पासवर्ड बदल जाएगा।
इसे भी पढ़ें – ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
कॉल बारिंग पासवर्ड भूल गए तो क्या करें(Forgot call barring password)
हमने हमने ऊपर जाना कि Call Barring Kya Hai(What Is Call Barring) और कॉल बारिंग को कैसे चालू या बंद करें, पर हमने कई ऐसे लोग भी देखे हैं जो अपना कॉल बारिंग पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि हम अपना कॉल बारिंग पासवर्ड भूल गए अब उसे कैसे रिकवर करें,
पर जैसा कि हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं कि यदि आप अपना कॉल बारिंग पासवर्ड भूल गए तो उसे रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है पर कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप अपना कॉल बारिंग पासवर्ड रिकवर करने के लिए ट्राई कर सकते हैं=>
- फैक्ट्री रिसेट – फोन सेटिंग में जाकर सिस्टम सेटिंग में जाइए और फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए, यह आपके फोन की सभी सेटिंग के साथ-साथ कॉल सेटिंग्स को भी रिसेट कर देगा और और आपके फोन की सेटिंग नए फोन की सेटिंग की तरह डिफॉल्ट सेटिंग पर आ जाएगी उसके बाद आप अपने अनुसार सेटिंग्स में परिवर्तन कर सकते हैं और अपना कॉल बारिंग पासवर्ड फिर से सेट कर सकते हैं।
- कस्टमर केयर को कॉल करना – अपने फोन या सिम के कस्टमर केयर पर कॉल कीजिए और अपने भूले हुए कॉल बारिंग पासवर्ड के बारे में पूछिए अगर उनके पास उनके रिकॉर्ड में आपका पासवर्ड होगा तो वह आपको प्रदान कर देंगे।
- अपनी फोन कंपनी से संपर्क कीजिए – अपने फोन कंपनी के कस्टमर केयर पर कांटेक्ट कीजिए और अपनी समस्या बताइए अगर उनके पास कोई उपाय होगा तब आपको आपका पासवर्ड मिल जाएगा या अपने पासवर्ड को रिसेट करने का कोई तरीका प्राप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – वेब एप्लीकेशन क्या है वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन में क्या अंतर है
ऊपर बताए गए सभी तरीके 100% सफल नहीं है क्योंकि कुछ लोगों के लिए उन्होंने काम किया है और कुछ के लिए नहीं भी किया पर यदि आप अपना कॉल बारिंग पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इन्हे एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं।
यहां हमने आपको कॉल बारिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है जैसे कॉल बारिंग क्या है(Call Barring Kya Hai), कॉल बारिंग सेटिंग कैसे करते हैं, कॉल बारिंग चालू कैसे करते हैं, कॉल बारिंग बंद कैसे करते हैं, कॉल बारिंग पासवर्ड क्या होता है, कॉल बारिंग पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें,
यदि आपके मन में कॉल बारिंग से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे,
यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें और हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारे आने वाले सभी लेखों की जानकारी प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – 10 Best Free Audiobook Websites